वो जब याद आये / When he remembered 🥲
4
August 29, 2025
जी, हां बिल्कुल ये वही बात है कि " वो जब याद आये, बहुत याद आये। " उफ्फ! ये बेवफाई के सुलगते अंगारे कितना ही बुझाओ ये अंदर सुलगते ही रहते हैं, और याद आते हैं तो आँखों से आंसू बनकर छलक जाते हैं।
अभी कुछ दिन पहले एक वीडियो देखी। उसे मैं चाहकर भी भूल नही पा रही हूँ। टूटे दिल का दर्द जब सहन नहीं होता तो हम जीते जी मर जाते हैं। हम सब भी उस दौर से गुजरे ही है, लेकिन जब भी ऐसा कोई शख्स आँखों के सामने आ जाता हैं हम अपने दर्द मे वापस चले जाते है। आज के समय में इंसान इतना स्वार्थी हो गया है कि उसे खुद के अलावा किसी की परवाह नही रहती।
जब प्यार दो लोग करते है तो अलग होने का फैसला एक व्यक्ति क्यों करता है कि उसे अलग होना है वो अपने साथी की परवाह क्यों नही करता। खुद से लड़कर उस दर्द से जीतना कभी - कभी नामुमकिन हो जाता है। बरसों बीत जाते हैं उस बात को भूलने में, हमें खुद से खुद को जोड़ना भी मुश्किल हो जाता है।
खुद पर विश्वास नहीं होता किसी बात के लिए। दिखावे की हंसी और मुस्कुराहट से थक जाते है, पलकों पर छिपे आंसू मौका मिलते ही छलक जाते हैं। धीरे - धीरे रेंगती हुई चल रही जिंदगी को घसीटते हुए चलाकर हमें सही करने में चार से पांच साल का समय लग जाता है लेकिन तब तक ना चाहकर भी हम इतना ज्यादा बदल जाते हैं कि खुद के लिए भी अजनबी हो जाते हैं।
हम दर्द से जीत गए ये सिर्फ वहम होता है, क्योंकि जो अभी आप खुद में बदलाव की बात कर रहे थे वो बदलाव आपके दुःख की परछाई है। आप खुशियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गए है, आप दिखावे में पारंगत हो गए हैं अब आप ये समझ गए हैं कि सब आपको खुश देखना चाहते हैं तो आपने खुद को दोहरी भूमिका में लपेटना शुरू कर दिया।
दर्द ने आपको जकड़ लिया और आप अपने लिए जीना छोड़ चुके होते हो। आप चाहकर भी खुद को खुश नहीं रख पाते हो। समय के साथ बढ़ना चाहते हो लेकिन ये नहीं समझ आता कि आगे बढ़ें कैसे। विश्वास अब किसी पर होता नही, प्यार जैसा कुछ नहीं है इस बात को आपसे बेहतर कौन जान सकता है।
अब सोच समझ भी सीमित हो गई है जिंदगी को नई दिशा देने की चाह खत्म नहीं हुई लेकिन नये अनजाने रास्ते अब डरावने लगने लगे है। उन पर चलना और बढ़ना तो दूर की बात उन्हें देखकर ही कदम ठिठक जाते है। जख्मों का रिसाव सावधान करता रहता है, संभलना काँटों से दूर तक फैला अंधेरा डरावना नहीं लगता, लेकिन जगमगाहट डराती है।
क्योंकि जिन यादों से हम भाग रहे हैं वो जगमगाती रोशनी की तरह ही थी, जिसकी चकाचौंध ने हमें अंधेरे में धकेल दिया। 🥲
Yes, it is exactly the same thing "When I miss him a lot". Ugh! These smoldering embers of infidelity, no matter how much you try to extinguish them, they keep smoldering inside, and when I remember them, they flow from my eyes in the form of teats.
Just a few days ago I saw a video. I am unable to forget it even if I want to. When we cannot bear the pain of a broken heart, we die while we are still alive. We all have gone through that phase, but whenever such a person comes I front of us, we go back to our pain. In today's time, man has become so selfisn that he does not care about anyone except himself.
When two people love each other, why does one person decide to separate, why does he not care about his partner? Sometimes it becomes impossible to fight with oneself and overcome that pain. Years pass in forgetting that incident, it becomes difficult for us to connect with ourselves.
We dondon't trust ourselves for anything. We get tired of the pretentious laughter and smiles, the years hidden in the eyelids start flowing as soon as we get a chance. It takes four to five years to correct ourselves by dragging our life slowly but by then, without even wanting to, we change so much that we become strangers to ourselves.
It is just a misconception that we have overcome pain, because the change you were talking about in yourself is a shadow of your sorrow. You have moved ahead leaving happiness behind, you have become an expert in showing off, now you have understood that everyone wants to see you happy, so you have started wrapping yourself in a dual role.
Pain has gripped you and you have stopped living for yourself. You are unable to keep yourself happy even if you want to. You want to move forward with time but you don't understand how to move forward. You can no longer trust anyone, there is nothing like love, who can know this better than you?
Now even the thinking and understanding has become limited. The desire to give a new direction to life has not ended but the new unknown paths have started to seem scary. Forget about walking and progressing on them, the steps stop just by looking at them. The oozing wounds keep alerting, be careful of the thorns. The darkness spread for and wide does not seem scary, but the glitter scares.
Because the memories we are running away from were like a flashing light, whose glare pushed us into darkness. 🥲
Tags
🤌🏻🌷💞
ReplyDelete🥰💐
DeleteSuperb 🙌🙌😍
ReplyDeleteThank you ji ☺
Delete