Followers

खो गया बचपन / Childhood is lost

मैं किसी काम में व्यस्त थी लेकिन मोबाइल चल रहा था, उसमे एक विज्ञापन आया जिसमें माता पिता अपनी नाबालिग बेटी के लिए शादी का लहंगा सिलवाने गए। जब दर्जी ने बेटी की उम्र पूछा तो माता पिता ने बहुत ही सहजता से कहे कि ये बारह वर्ष की है। दर्जी ने कहा आपको इसकी शादी से कोई ऐतराज नहीं, माता पिता का उत्तर था नही हमें कोई ऐतराज नहीं है। लेकिन दर्जी ने नाराजगी व्यक्त की और टोलफ्री नंबर पर शिकायत करने की धमकी दी, तब वे वहां से चले गए। समझाने के लिए बनाए गए विज्ञापन को कितने लोग समझते होंगे। विज्ञापन वाले माता पिता तो तुरंत समझ गए और वापस चले गए। लेकिन ऐसा सच में नही होता। प्रशासन तो अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है कि कहीं भी किसी बच्ची का मासूम बचपन समय से पहले शादी की जिम्मेदारी में खो ना जाए। लेकिन माता पिता जल्दबाजी में शादी की जो तैयारी कर चुके हैं उसे वो व्यर्थ नहीं करना चाहते।
ख़ैर ! ये माता पिता का निर्णय होता है बच्ची के लिए। उन्हें लगता है बच्ची का भविष्य सुरक्षित हो जायेगा और वे निश्चिंत हो जाते हैं अपनी जिम्मेदारी निभाकर। चिंता का विषय ये नहीं कि माता पिता भी अपनी बेटी के हित के लिए सही निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। बल्कि उन्हें ये डर ज्यादा परेशान करता है कि बेटी कोई गलत कदम ना उठा ले।
आज के माहौल में ये डर सच बनकर सामने आने लगा है। मोबाइल के प्रयोग ने जहां कुछ बच्चों को बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने में सहयोग किया है वहीं कुछ बच्चे इसका गलत प्रयोग करके वैसे ही जीवन शैली अपनाने की कोशिश करते हैं। मैं अपने आस पास के बच्चों में भी ये बदलाव देखती हूं। बारह तेरह साल के बच्चे अपने लिए एक अच्छा स्कूल बैग, टिफिन और सुंदर पानी की बोतल पसंद करने के बजाय एक अच्छी गर्लफ्रेंड / ब्वॉयफ्रेंड ढूंढने में ज्यादा रुचि लेते हैं। उन्हें अभी ये भी समझ नही है कि इस सबसे उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
उन्हे भविष्य की कोई चिंता नही है वे अपने माता पिता को ये समझाने से परहेज नहीं करते कि वो लड़का / लड़की यदि उनकी जाति की नही है या पढ़ लिख नही रही / रहा है तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो बहुत अच्छा / अच्छी है। आप लोगों को ऐतराज नहीं होना चाहिए वो मुझे खुश रखेगा / रखेगी। माता पिता अपने बच्चों की इतनी समझदारी पर हैरान नही होते उन्हें पता ही है अक्ल कहां से आ रही है। बात यहां खत्म तो नहीं होती लेकिन यहां से एक नई जिम्मेदारी लेने का समय शुरू हो जाता है। माता पिता ध्यान दें बच्चे मोबाइल पर क्या देख रहे है। बच्चों के साथ आप भी कुछ देर के लिए अपने बचपन को दोहराएं, जिससे उन्हें अपने खोए हुए बचपन को जीने की चाह हो।
मोबाइल में खोए हुए बच्चों को उनके बचपन के साथ वापस लें, उन्हें समझाएं पढ़ाई और समय का महत्व। बच्चा अपना बचपन जिए ये जिम्मेदारी माता पिता की है।
I was busy with some work but mobile was running, in which an advertisement camein which parents wrnt to get a wedding lehenga for their minor daughter. When the tailor asked the daughter's age, the parents said very easily that she is twelve years old. The tailor said that you have no objection to its marriage, the parents answer was no, we have no objection. But the tailor expressed his displeasure and threatened to complain on the toll-free number, then they left How many people would understand the advertisement made to explain. The advertising parents immediately understood and went back. But this does not happen in the truth, the administration tries its best not to get lost in the responsibility of marriage before the innocent childhood of any girl child. But the parents do not want to waste what they have prepared for marriage in a hurry.
Well ! This is the parents decision for their daughter. They think that tha daughter's future will be secure and they are relieved after fulfilling their responsibility. The matter of concern is not that the parents are unable to take the right decision for their daughter's benefit. Rather, the fear that their daughter may take some wrong stel worries them more. In today's environment, this fear has started to come true. While the yse of mobile had helped some children to increase their intellectual capacity, some children misuse it and try to adopt the same lifestyle.
I am seeing this change in the children around me. Twelve - thirteen - year - olds are more interested in finding a good girlfriend / boyfriend than they like a good school bag, tiffin and beautiful water bottle. They still do not understand that their future will be ruined by this. They are not worried about the future, they do not refrain from convincing their parents that if that boy / girl is not their caste or is not reading, then it does not matter, it is very good. You people should not mind, it will keep me happy. Parents are not surprised at the understanding of their children, they know where this wisdom is coming from. The matter does not end here, but the time to take a new responsibility starts from here. Parents pay attention to what the children are seeing on mobile. With children, you should repeat you childhood for a while so that they want to live their lost childhood.
Bring back the lost children in mobile with their childhood, explaining them the importance of studies and time. The child should live his childhood, it is the responsibility of the parents. ☺️

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Very nice story very good

    ReplyDelete
  2. नव वर्ष में तुम पर नए संकल्प, नए अरमान, नए हौसले, नए सपने और नए उमंगों की बौछार हो😊🎈

    ReplyDelete