Followers

एक उपहार / A Gift

सन् 2024 भी बीते साल की गिनती में आ गया। तो बाहें फैलाकर स्वागत कीजिये नये साल 2025 का। चारों तरफ बस खुशियाँ ही खुशियाँ हो यही शुभकामनाएं है आप सभी के लिए। बीते साल, बीते महीनों और बीते दिनों में सभी समय हमने खुशियों को नही जिया। लेकिन साल तो फिर भी बीत ही गया।
लेकिन बीते साल ने हिम्मत और हौसले से जीना सिखाया है। ये सच है कि बदलते समय के साथ हमारे जीवन में भी बदलाव आ जाता है। जिनसे हमें बहुत दुःख मिला है उनके प्रति अब मन में ना दया भाव रहा ना प्रेम की भावना रही। व्यवहार में कठोरता स्वभाविक ही है, क्योंकि हमेशा सरल स्वभाव आपके हित में हो ये जरूरी नहीं। साल बदलने के साथ यदि आप भी बदल रहे हैं तो ये बहुत अच्छी बात है। कि आपने अपने आप पर ध्यान देना शुरू किया। मतलबी और धोखेबाज लोग अब आपके साथ छल कपट नहीं कर सकेंगे।
इस नये साल कुछ बदलेगा ये आशा हम सभी करते हैं। लेकिन शुरुआत कब होगी यही इंतज़ार करते रहते हैं और फिर एक और नया साल आ जाता है। मैंने इस नये साल 2025 में खुद में परिवर्तन के निर्णय लिए हैं मै अब पीछे मुड़कर उन लोगों को नही ढूंढूंगी जिनसे मुझे दुःख मिले हैं। अब तक मैंने हमेशा उन लोगों को माफ की हूँ जिन्होंने जान बूझकर मुझे दुःख दिये है। लेकिन ऐसे लोग भावनाशून्य होते हैं, उन्हें लगता है कि दूसरों को दुःख देना उनका अधिकार है और वे इसका भरपूर उपयोग करते हैं।
खुद से दूर हो जाने से बेहतर है मतलबी लोगों से दूर हो जाना। झूठ से बाहर आ जाने का हौसला आपको खुद ही रखना होगा। ये हिम्मत आपको कोई नहीं देगा कि आप अपने लिए अच्छा सोचो। नये साल में ये उपहार उन्हें दें जो आपको अब तक कमजोर समझते थे।
जब आप खुद के लिए अच्छे फैसले करने लगोगे तो ये नये साल 2025 का सबसे बेहतरीन उपहार होगा आपके लिए। साल 2025 में लंबी सूची बनाने की जरूरत नहीं आप बस अपनी खुशी का ख्याल रखें। खुश रहें और अपनों को खुश रखें। नये वर्ष की बहुत सारी शुभकामनाएं। बीते साल से बेहतर आने वाला साल हो।
The year 2024 has also been counted among the past years. So welcome the new year 2025 with open arms. May there be happiness all around, this is my best wishes for all of you. We did not experience happiness all the time in the past year, the past months and the past days. But the year has still passed.
But the past year has taught us to live with courage and determination. It is true that with changing time, our lives also change. Now, there is no compassion or love in our minds, for those who have caused us a lot of pain. Harshness in behaviour is natural, because it is not necessary that a simple nature is always in your favor. If you are also changing with the change of year then it is a very good thing that you have started paying attention to yourself. Selfish and deceitful people will not be able to cheat you now.
We all hope that something will change this new year. But we keep waiting for the beginning and then another new year comes. I have decided to change myself in this new year 2025. I will no longer look back and find those people who have caused me pain. So far I have always forgiven those who have intentionally hurt me. But such people are emotionless, they think it is their right to hurt others and they use it to their fullest.
It is better to distance yourself from selfish people than to distance yourself. You have to have the courage to come out of lies. No one will give you the courage to think good for yourself. In the year, give this gift to those who considered you weak till now.
When you start making good for decision for yourself, this will be the best gift for you in the new year 2025.There is no need to make a long list in the year 2025, just take care of your happiness. Be happy and keep your loved ones happy. Best wishes for the new year. May the coming year be better than the last year. "Happy New Year 2025"

Post a Comment

7 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.