Followers

परख / Assay

हम उम्र बढ़ने के साथ - साथ खुद को समझदार और परिपक्व समझने लगते हैं। हम सोचने लगते हैं कि हमसे किसी प्रकार की चूक नहीं होगी कोई हमें ठग नहीं सकता।
लेकिन क्या ये वाकई में सच है या भ्रम है आपका। आप भी कई बार झूठ को सच समझकर ठगे गए होंगे। कुछ रिश्ते जीवन में खुशियाँ ले आते हैं कुछ पल की तो हम आँखें बंद करके उन पलों को सच मानने लगते हैं। जिंदगी हर पल आपको एक नये अनुभव के लिए चुनौती देती हैं तब भी आप यही सोचते हैं कि मेरी उम्र के हिसाब से मुझमें अनुभव भी अपार है और यहीं आप सीखना भी छोड़ देते हैं। सबक मिलने के बाद सुधरने की कसम खाने से बिगड़ी बात सुधरती नहीं।
इंसान उम्र से अनुभवी नहीं होता वो ठोकरों से जो सबक सीखता है उनसे अनुभवी होता है। और जब हम यही अनुभव किसी और से साझा करते हैं तो उन्हें भी आपकी सलाह की नहीं खुद के अनुभव की ही जरूरत होती हैं। यहीं हमें एक नया सबक ये भी मिला कि जो हमने अपने अनुभव से सीखा है वो सिर्फ हमारे काम का है। लेकिन सच कहूँ तो ये अनुभव भी कहीं काम नही आता ये एक उपाधि की तरह जिंदगी के खाते में जमा होता है। क्योंकि जब हम अनुभव के आधार पर ये सिद्ध करना चाहते हैं कि हमारी परखने की क्षमता भी निखर गई, उसी समय एक नया मोड़ आता है और आपकी पारखी नज़र को धोख़ा मिलता है। असल में वो धोख़ा नही होता है वो सच से सामना हो जाता है आपका। हम किसी की परख किन मापदंडों के आधार पर करते हैं। उसके बात करने का अंदाज, जवाब देने का तरीका बस इतनी बातों से हम अंदाजा लगा लेते हैं कि इंसान बहुत अच्छा है। हम ये कहने में भी नहीं झिझकते की हमने उसकी बातों से उसे परख लिया है वो धोखेबाज या उद्दंड नहीं है।
आप सब भी अपने आप पर घमण्ड मत कीजिये कि आपको इंसान की बहुत परख है और आप कभी धोख़ा नही खा सकते। ये आँखों पर बंधी एक भ्रम की पट्टी है जिसके खुलने पर जो सच सामने दिखाई देता है उस पर विश्वास करना भी आसान नही होता है, और तब यहाँ एक बार फिर आप खुद से वादा करते है कि ये गलती दोहराएंगे नहीं। अति आत्मविश्वास के बूते किसी को चुनौती नहीं देंगे कि अपनी पारखी नजरों से परखने की विशेष क्षमता है आप में। सोशल मिडिया ने ऐसे ऐसे भ्रम के भूत रखे हैं कि अच्छे से अच्छा अनुभवी भी सच और झूठ की परख नहीं कर पायेगा। आपकी सूझबूझ और समझ सब धरी रह जाती है। आपके विश्वास को ठग लिया जाता है और आप बस पछताते रह जाते हैं कि आपने क्यों विश्वास किये। इसलिए आप कोई भ्रम ना रखें ना अनुभवी होने का और ना ही पारखी होने का। ☺☺
As we grow older, we start to consider ourselves wise and mature. We start to think that we will not commit any mistake and no one can cheat us.
But is this really true or is it your illusion? You too must have been deceived many times by considering lies as truth. Some relationship bring happiness in life for a few moments and we close our eyes and start believing those moments to be true. Life challenges you every moment for a new experience, but you still think that I have a lot of experience as per my age and that is why you stop learning. Taking a vow to improve after learning a lesson does not fix a bad situation.
A person does not become experienced by age, he becomes experienced by the lesson he learns from his setbacks and when we share this experience with someone else, they also need their own experience and not your advice. Here we also got a new lesson that what we have learned from our experience is useful only for us. But to tell you the truth, this experience is of no use. It gets credited to the account of life like a title. Because when want to prove on the basis of experience that our ability to judge has also improved, at that very movement a new turn comes and your discerning eye gets deceived. Actually, it is not a deception, it is your encounter with the truth. On what parameters do we judge someone? His style of talking, his way of answering, just from these things we can guess that the person is very good. We do not even hesitate to say that we have judged him from his words, he is not a cheater or a rogue.
All of you should not be proud of yourself that you have a very good judgment of a person and you can never be deceived. This is a blindfold tied on the eyes, when it is removed, the truth that is seen in front is not easy to believe, and then here once again you promise yourself that you will not repeat this mistake. You will not challenge anyone on the basis of overconfidence that you have the ability to judge with your discerning eyes. Social media has created such illusions that even the most experienced will not be able to differentiate understanding are rendered useless. Your trust is duped and you are left regretting why you trusted. Therefore, do not keep any illusions about being experienced or an expert. ☺☺

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Doobta hua insaan tinke ka sahara leta h ,,ab tinkaa hi humko dubaa de,,to phir afsos ke siwa kya karein 😌

    ReplyDelete