Followers

प्रतिशोध / Vengeance ( Part - ll)

दीपान्शु गुस्से से बोला मुझे धमकी दे रही हो सारी जिंदगी के लिए उसे जेल में सड़ा दूंगा। ये सुनकर स्मृति चुप रह गई लेकिन दीपान्शु की इस हरकत से उसे बहुत ठेस पहुंची।
स्मृति सोचने लगी कि यदि दीपान्शु उसे इतना ज्यादा प्यार करता था तो शादी किसी दूसरी लड़की से क्यों किया। वो ये सब सोच ही रही थी कि दरवाजे की घंटी बजी उसने जैसे ही दरवाजा खोली दीपान्शु को देखकर चौंक गई। दीपान्शु उसे अपने साथ अंदर ले गया और समझाने लगा कि वो आज भी सिर्फ स्मृति से ही प्यार करता है, शादी तो उसने मजबूरी में किया था। इतना कहकर उसने स्मृति को बाहों में भर लिया। स्मृति का जी चाहा कि दीपान्शु को धक्का देकर खुद से दूर कर दे लेकिन दिपान्शु की पकड़ इतनी मजबूत थी कि वो चाहकर भी कुछ नहीं कर सकी। अगले दिन स्मृति विशाल (प्रेमी) से मिलने जेल में गई तो उसकी हालत देखकर स्मृति की रूह कांप गई। विशाल को बहुत बुरी तरह पीटा गया था उसे अपना अपराध स्वीकार करने के लिए विवश किया जा रहा था। जबकि वो निर्दोष था, स्मृति ने विशाल से पूछी कि किसने की तुम्हारी ये हालत तो विशाल ने बताया कि दीपान्शु के कहने पर ये सब हो रहा है, उसने मुझे ये भी कहा कि स्मृति को भूल जा वो सिर्फ मेरी है। तू यदि जिंदा रहना चाहता है तो जुर्म स्वीकार कर ले, तू जेल से बाहर आया तो भी जिंदा नहीं छोडूंगा तुझे।
इन बातों से स्मृति का गुस्सा और बढ़ गया अब उसने दिपान्शु से बदला लेने का मन बना ली। स्मृति इंतजार कर रही थी विशाल के जेल से रिहा होने का। इधर दीपान्शु सोच रहा था कि उसके और स्मृति के बीच जो बाधा (विशाल) थी अब वो हमेशा के लिए हट गई है। दीपान्शु पहले की तरह ही स्मृति से मिलता और उसके साथ घंटो समय बिताता, जबकि स्मृति को अब दीपान्शु के साथ घुटन महसूस होती थी। वो चाहती थी कि दीपान्शु यहाँ से जल्दी चला जाए। विशाल को जेल मे ग्यारह महीने का समय बीत गया और एक माह बाद वो रिहा हो जायेगा, स्मृति ने उसकी रिहाई के लिए बहुत कोशिश की है। विशाल की रिहाई से दो दिन पहले स्मृति ने पंद्रह दिनों की छुट्टी ले ली। दीपान्शु को कुछ नहीं बताई थी कि वो कहाँ जा रही है। विशाल के रिहा होते ही वो विशाल के साथ बाहर घूमने चली गई। वहीं दोनों ने दीपान्शु से बदला लेने की योजना बनाई।
इधर स्मृति से न मिलने के कारण दीपान्शु गुस्से में पागल हो रहा था। दीपान्शु भी स्मृति को सबक सिखाने की ठान चुका था। छुट्टी खत्म होते ही स्मृति वापस आ गई ड्यूटी पर और उसमें एक अलग ही बदलाव आया था वो आत्मविश्वास से भरी हुई थी। शाम में जब दीपान्शु पहुँचा उसे मिलने तो देखा कि वहाँ पहले से ही विशाल बैठा हुआ है और दोनों खूब हंस - हंसकर बातें कर रहे हैं। स्मृति को विशाल के साथ यूँ खुश देखकर दीपान्शु को बहुत गुस्सा आया। उसने विशाल के साथ हाथापाई कर लिया बीच बचाव में स्मृति को एक थप्पड़ लग गया तो दीपान्शु ने उसे गले लगा लिया। ये देखकर विशाल को बहुत गुस्सा आया।
दूसरे दिन विशाल ने स्मृति को अपनी योजना को सफल करने की याद दिलाया और अब योजना के तहत स्मृति दीपान्शु को अपने साथ बाहर चलने के लिए बोलने लगी। लेकिन अब दीपान्शु को स्मृति पर संदेह होने लगा था इसलिए उसने स्मृति के साथ आने से मना कर दिया। इससे स्मृति और विशाल को लगा कि उनकी योजना असफल हो जायेगी। अब स्मृति ने एक आखरी कोशिश करने की सोची तब भी बात नहीं बनी तो वो विशाल के साथ दीपान्शु को कहीं ऐसी जगह घेरने की सोचने लगी जहाँ ज्यादा भीड़ नहीं रहती हो। तीन चार दिन उसने दीपान्शु पर नजर रखी कि कब कहाँ जाता है और किससे मिलता है। जब स्मृति को विश्वास हो गया कि उसकी योजना सफल होने के करीब है तो उसने विशाल को बोल दी कि कल हम अपना काम करेंगे। विशाल समझ गया कि स्मृति किस काम को करने की बात कर रही है। दोपहर में दीपान्शु से ऑफिस में थोड़ी नोंक - झोंक करके स्मृति अपनी कार से चली गई। कुछ देर बाद दीपान्शु को विशाल ने फोन किया कि तुझमें तमीज नहीं है क्या बात करने की क्या कहा तूने स्मृति को। स्मृति का नाम सुनते ही दीपान्शु भी गुस्से में बोला तू सिखायेगा मुझे तमीज। रुको मैं तुम दोनों को बताता हूँ कि तमीज क्या होती है।
विशाल और स्मृति यही चाहते थे कि दीपान्शु को गुस्सा आये और वो उनकी बताई जगह पर पहुंचे। दीपान्शु ने अपने एक दोस्त को फोन किया कि आओ कहीं चलना है, उधर से जवाब आया कि पांच मिनट में आता हूँ। लेकिन गुस्साए दीपान्शु को एक मिनट भी इंतजार नहीं करना था वो अकेला ही निकल पड़ा। स्मृति की आँखों में प्रतिशोध की ज्वाला धधक रही थी, जैसे ही उसने दीपान्शु को आते देखी तेजी से अपनी कार उसकी तरफ बढ़ा दी। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि दीपान्शु की मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और कार में उलझे दीपान्शु का शरीर कई मीटर तक घसीटता गया गाड़ी के साथ। जब दीपान्शु गाड़ी से अलग हो गया तब भी स्मृति नहीं रुकी और उसे तब तक टक्कर मारती रही जब तक उसके शरीर ने हरकत करना बंद नहीं कर दिया। दीपान्शु का दोस्त वहाँ पहुँचा तब तक दीपान्शु अधमरा हो चुका था, लोगों की मदद से दीपान्शु को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर स्मृति और विशाल ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण करके अपना अपराध स्वीकार कर लिए। स्मृति के प्रतिशोध की आग में चार जिंदगियां बर्बाद हो गई। मैंने अपनी जिंदगी में दो त्रिकोण सुने है और दोनों ही खतरनाक है। जिसमें फंसकर इंसान जिंदा वापस नहीं आता, पहला बरमुडा त्रिकोण और दूसरा प्रेम त्रिकोण, दोनों में जान जाना ही है।
दीपान्शु समझदारी करके अपने परिवार के लिए विचार करता तो आज सब खुशहाल होते। 😔😔
Deepanshu said angrily, "You are threatening me. I will make him rot in jail for the rest of his life." Hearing this, Smriti remained silent but Deepanshu's action hurt a lot.
Smriti started talking that if Deepanshu loved her so much then why did he marry another girl. She was thinking all this when the doorbell rang. As soon as she opened the door she was shocked to see Deepanshu. Deepanshu took her inside and started explaining that he still loves only Smriti, he had married her out of compulsion. Saying this he took Smriti in his arms, Smriti felt like pushing Deepanshu away from herself but Deepanshu's grip was so strong that she could not do anything even if she wanted to. The next day Smriti went to meet Vishal (boyfriend) in jail and seeing his condition, Smriti was horrified. Vishal was beaten up very badly, he was being forced to accept his crime. Although he was innocent, Smriti asked Vishal that who did this to you, Vishal told that all this is happening on the orders of Deepanshu. He also told me to forget Smriti, she is only mine. If you want to stay alive then accept the crime, even if you come out of jail I will not leave you alive.
Smriti's anger increased due to these things and now she decided to take revenge from Deepanshu. Smriti was waiting for Vishal to be released from jail. Meanwhile Deepanshu was thinking that the obstacle (Vishal) between him and Smriti has now been removed forever. Deepanshu would meet Smriti and spend hours with her as before, but Smriti now felt suffocated with Deepanshu. She wanted Deepanshu to leave from here as soon as possible. Vishal has spent eleven months in jail and will be released after a month, Smriti has tried a lot for his release. Two days before Vishal's release, Smriti took a fifteen day leave. She did not tell Deepanshu where she was going. As soon as Vishal was released, she went out with Vishal. There both of them made a plan to take revenge from Deepanshu.
Here Deepanshu was getting angry due to not meeting Smriti. Deepanshu was also determined to teach Smriti a lesson. As soon as the leave was over, Smriti returned to duty and there was a different change in her, she was full of conference. In the evening when Deepanshu reached to meet her, he saw that Vishal was already sitting there and both of them were talking laughingly. Seeing Smriti happy with Vishal, Deepanshu got very angry. He got into a scuffle with Vishal. Smriti got slapped while defending herself, so Deepanshu hugged her. Seeing this, Vishal got very angry.
The next day Vishal reminded Smriti to make their plan successful and now as per the plan Smriti started asking Deepanshu to go out with her. But now Deepanshu started doubting Smriti so he refused to come with Smriti. This made Smriti and Vishal think that their plan will fail. Now Smriti thought of making one last attempt but even then it did not work out so she and Vishal started thinking of cornering Deepanshu at a place where there is not much crowd. For three - four days she kept an eye on Deepanshu to see where he goes and whom he meets when Smriti was sure that her plan was close to success she told Vishal that tomorrow we will do our work. Vishal understood what Smriti was talking about. In the afternoon, after a little argument with Deepanshu in the office, Smriti left in her car. After some time, Vishal called Deepanshu and asked, "Don't you have any manners to talk? What did you say to Smriti? On hearing Smriti's name Deepanshu also said angrily. "You will teach me manners. Wait, I will tell you both what manners are."
Vishal and Smriti wanted Deepanshu to get angry and reach the place they told him to. Deepanshu called one of his friends and said that he had to go somewhere. The reply from the other friend was that he would come in five minutes. But the angry Deepanshu did not want to wait even for a minute and he left alone. Smriti eyes were burning the fire of revenge. As soon as she saw Deepanshu coming, she drove her car towards him. The collision between the two vehicles was so severe that Deepanshu's motorcycle was shattered into pieces and Deepanshu's body entangled in the car, was dragged for several meters. Even when Deepanshu got separated from the car Smriti did not stop and kept hitting him until his body stopped moving. By the time Deepanshu's friend reached there, Deepanshu was half dead. With the help of people, Deepanshu was taken to the hospital but he died on the way. Meanwhile, Smriti and Vishal surrendered at the police station and accepted their crime. Four lives were ruined in the fire of Smriti's revenge. I have heard of two triangle in my life and both are dangerous, If a person gets trapped in one of them, he does not come back alive. First is Bermuda triangle and second is love triangle, In both one has to die.
If Deepanshu had thought wisely for his family then everyone would have been happy today. 😔😔

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.