Followers

तुम्हारा अस्तित्व क्या है? / What is your existence?

इस प्रश्न से हमेशा सामना होता है, हम इस बात की सत्यता को जानते हैं फिर भी किसी और की कही बात को सहजता से स्वीकारना हमारा स्वभाव बन जाता है। क्योंकि हम बचपन से ही दूसरों की कही बात को सच मानने की गलती करते हैं।
बचपन से ही हम अपने आस पास के वातावरण में भेदभाव और तुलनात्मक व्यवहार को देखते हैं। इन्हीं बातों के कारण हम अपने अस्तित्व को नहीं पहचान पाते। बड़े होकर भी अपने कामों में दूसरों की प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा करते हैं। जब तक कोई ये ना कह दे कि तुमने बहुत अच्छा काम किया है हम अपने कामों से संतुष्ट होना ही नहीं चाहते। मैं अक्सर खुद के आस पास इस प्रश्न को देखती हूँ, तब सोचती हूं कि खुद की अच्छाई - बुराई को देखने के लिए मैं स्वावलोकन के बजाय दूसरों पर क्यों निर्भर हूँ। खुद में झाँकने पर महसूस करती हूँ कि यदि मैं सर्वगुण संपन्न नहीं हूँ तो इतनी बुरी भी नहीं हूँ कि किसी से मिली झूठी तारीफ के बल पर अपने अस्तित्व को देखूं।
मेरा अस्तित्व मैं खुद हूँ अच्छी हूँ या बुरी हूँ मैं खुद से खुश हूँ। दूसरों को खुश करने की चाह में आपको कभी सफलता नही मिल सकती। क्योंकि जिसे आप खुश करने के लिए अपने अस्तित्व को भी भूला देते हो एक दिन वे ही आपसे प्रश्न कर लेते हैं कौन और क्या हो तुम? कुछ नहीं हो! यहाँ भी बिन कहे शब्द हमें ये एहसास कराते हैं कि तुलना करने वाला हमें बिल्कुल किसी योग्य नहीं समझ रहा। तब हम अपनी योग्यता की परीक्षा देकर अपनी जगह वापस पाने की पूरी कोशिश करते हैं। लेकिन ये नहीं सोचते कि अपमान करने वाला भी तो आपका परिचित या प्रिय ही था। आप उसके लिए सिर्फ मनोरंजन की एक वस्तु के रूप में थे। तब ही तो आप प्रश्न के दायरे में पहुँच गए।
क्या कभी आपने अपने प्रिय से दिल के हजार टुकड़े कर देने वाले ऐसे प्रश्न करने के विषय में विचार भी किया है कि आपका अस्तित्व क्या है। नहीं! क्योंकि हमेशा अपनी कोशिशों में सबको खुश रखने की इच्छा हमें रोक लेती है ऐसे शब्दों को कहने से। ऐसे शब्दों का उपयोग स्वार्थी और अहंकारी लोग करते हैं। उन्हें ये नही पता होता कि उनके ये शब्द किसी के आत्मविश्वास, सम्मान और दिल को आघात पहुंचा सकते हैं। सच तो ये है कि ये आघात वे खुद के भविष्य पर कर रहे होते हैं। क्योंकि जब उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उन्होंने गलत किया है और अब वापस जाना चाहिए, तब तक उनके रास्ते बंद हो जाते हैं।
जब अपने अस्तित्व को ढूंढने की लड़ाई खुद से हो तब हम किसी और को जीतने का मौका बिल्कुल नहीं दे सकते। यहीं से हममें खुद के लिए कठोर निर्णय लेने की क्षमता का विकास हुआ। हम ये दृढ़संकल्प ले पाए कि अब सारे प्रश्नो के उत्तर खुद ही ढूंढेंगे, अपनी ही प्रशंसा करके अपने लिए एक खुशी का अवसर खोजेंगे। ये खोज बहुत मुश्किल नहीं है, आप जब दूसरों की खुशी की वजह बन सकते हो तो खुद भी तो खुश रह सकते हो। अपने ही अंदर अपने आपको ढूँढना बहुत मुश्किल है क्योंकि यहाँ तक पहुँचने में मुझे भी वक़्त लगा। हम बिना वजह दूसरों की तो खूब तारीफ कर देते हैं लेकिन खुद को शाबाशी देने में झिझकते हैं।
इस झिझक से आगे बढ़कर ही हमने अपने अस्तित्व को पाना है। एक कोशिश अपनी खुशी के लिए, अपने सम्मान के लिए, आत्मविश्वास के लिए और अपनी जीत के लिए। खुद को पा लेना सबसे बड़ी जीत है। ☺
We always face this question. We know the truth of this matter, yet it becomes our nature to easily accept whatever someone else says. Because since childhood, we make the mistake of accepting whatever others say as true.
From childhood, we see discrimination and comparative behavior in environment around us. Due to these things, we are unable to recognize our identity. Even after growing up, we wait for the reaction of others on our work. Unless someone says that you have done a very good job, we do not want to be satisfied with our work. I often see this question around me, then I think why I am dependent on others instead of self - introspection to see the good and bad in myself. When I look inside myself, I feel that if I am not perfect, then I am not so bad that I can judge my existence on the basis of false praise from someone.
My existence is me, I am good or bad, I am happy with myself. You can never get success in the desire to please others. Because the one for whom you forget your existence to please, one day they themselves question you, who and what are you? You are nothing! Here too, the unspoken words make us feel that the person comparing us does not consider us worthy at all. Then we try our best to regain our position by testing our worth but do not think that the person insulting us was also your acquaintance or a dear love. You were just an object of entertainment for him. Only then did you come under the purview of the question.
Have you ever thought of asking your loved one such question that can break your heart into a thousand pieces, what is your existence? No! Because our desire to always keep everyone happy in our efforts stops us from saying such words. Such words are used by selfish and egoistic people. They do not know that their words can hurt someone's confidence, respect and heart. The truth is that they are causing this hurt to their own future. Because by the time they realize that they have done wrong and now they should go back, their path are closed.
When the fight to find our existence is with ourselves, we cannot give anyone else a chance to win. This is where we developed the ability to take tough decision for ourselves. We were able to take the determination that how we will find the answers to all the question ourselves, and find on opportunity for happiness for ourselves by praising ourselves. This search is not very difficult, when you can be the reason for others' happiness then you can be happy yourself too. It is very difficult to find yourself within yourself. Because it took me time to reach here. We praise others without any reason but hesitate in praising ourselves.
We have to move beybeyond this hesitation and find our existence. An effort for our happiness, for our respect, for our confidence and for our victory. Finding yourself is the biggest Victory. ☺

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.