Followers

प्रतिशोध / Vengeance ( Part- l)

जब प्यार में प्रतिशोध की भावना आ जाए वहाँ प्यार का स्तर समझना कठिन हो जाता है। क्योंकि जहाँ बहुत अधिक प्यार होता है वहाँ क्षमा का भाव अपने आप आ जाता है। लेकिन जहाँ प्यार में व्यक्ति अहंकारी हो जाता है वहाँ उसमे प्रतिशोध की भावना प्रबल हो जाती है।
स्मृति प्यार में धोख़ा पाकर उस व्यक्ति को दोबारा देखना नहीं चाहती थी। उसे उस व्यक्ति ने धोख़ा दिया था जिस पर वो खुद से ज्यादा विश्वास करती थी। क्या वजह रही होगी कि दीपान्शु ने स्मृति को बताये बगैर किसी और लड़की से शादी कर लिया था। क्या वो स्मृति से ही शादी करके अपनी जिंदगी नहीं जीना चाहता था खुशी से? अब तक आपको ये तो पता चल ही गया होगा कि प्यार में धोख़ा खाकर स्मृति बदले की आग में सुलग रही है। किससे प्यार करती थी स्मृति और कहाँ मिला उसे उसका प्यार। दीपान्शु और स्मृति की पहली मुलाकात पुलिस थाने में हुई। वो कोई अपराधी नहीं थे, ये दोनों अपनी नौकरी के लिए थाने में आये थे, दीपान्शु सब इंस्पेक्टर के पद पर है। वो एक आकर्षक नौजवान है उसे जो भी देखता कुछ देर देखता ही रहता। स्मृति सिपाही के पद पर है और वो पहले ही दिन दीपान्शु को दिल दे बैठी। जबकि दीपान्शु को इस सबके लिए कोई समय नही है क्योंकि वो हमेशा एक ही बात सोचता है कि मेहनत करके जल्दी पदोन्नति करना है। दीपान्शु अक्सर स्मृति से बात करने से कतराता था। खूबसूरत स्मृति कहीं न कहीं दीपान्शु के दिल में अपनी जगह बना चुकी थी। लेकिन दोनों ही इज़हार करने में हिचकिचा रहे थे। एक दिन थाने में किसी कार्यक्रम का आयोजन किया था और जिम्मेदारी दी गई नई भर्ती वाले जवानों को। कार्यक्रम की तैयारी के दौरान दीपान्शु और स्मृति में नजदीकियां बढ़ी। अब उन्हें अपने प्यार का इज़हार करने के लिए शब्दों की आवश्यकता नहीं थी।
दीपान्शु और स्मृति अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाने के सपने देखते और आखरी सांस तक साथ निभाने की कसमें खाते थे। वैसे दीपान्शु अक्सर स्मृति से कहता था कि कल किसने देखा है, कल क्या होगा क्या पता हो सकता है तुम्हें मुझसे अच्छा और समझदार लड़का मिल जाए और तुम मुझे छोड़कर चली जाओ। स्मृति हंसकर कहती थी ऐसा कभी नहीं होगा, मैं तुम्हें कभी नहीं छोड़ूंगी एक बात याद रखना दीपान्शु तुमने यदि मुझे धोख़ा दिये तो तुम्हें मैं जिंदा नही छोड़ूंगी। ओ.. ss हो.. ss पुलिस वाले को धमकी दे रही हो तुम्हें शर्म नहीं आती। दोनों जोर से हँसने लगते हैं। दीपान्शु के घर से फोन आया है कि पिताजी की तबियत खराब है तुम घर आ जाओ। घबराकर दीपान्शु ने छुट्टी का आवेदन दिया और शाजापुर अपने घर चला गया। घर जाकर देखा कि पिताजी स्वस्थ हैं और किसी से बड़ी गर्मजोशी से बात कर रहे हैं। जाकर पिताजी को प्रणाम किया और घर में चला गया। सभी दीपान्शु को देखकर खुश हो गए। दीपान्शु समझ नहीं पा रहा था कि ये सब क्या चल रहा है। थोड़ी देर में पिताजी ने अंदर आकर बताये कि दीपान्शु रामेश्वर जी को बहुत पसंद आया है और कल हमें चलना है इंदौर उनकी बेटी को देखने। दीपान्शु से कुछ पूछे बगैर दीपान्शु के पिताजी ने उसका रिश्ता अपने दोस्त की बेटी से तय कर दिये। देखना - दिखाना सिर्फ एक औपचारिकता थी। वो लोग शादी की तारीख पक्की करने गए थे।
घर आकर दीपान्शु इतना व्यस्त हो गया कि उसे स्मृति को कुछ भी बताने का समय नही मिला। एक सप्ताह में ही दीपान्शु की शादी हो गई, पत्नी को लेकर दीपान्शु जम्मू कश्मीर घूमने चला गया। कब उसकी छुट्टियाँ खत्म हो गई उसे पता ही नहीं चला। दीपान्शु ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हुआ तो पत्नी प्यार से बोली मुझे भी साथ ले चलो ना! दीपान्शु ने पत्नी प्रीति को समझाया कि अभी वो जाकर नये घर की व्यवस्था करेगा फिर उसे साथ ले जायेगा। परिजनों से विदा लेकर दीपान्शु ड्यूटी पहुँच गया। इधर स्मृति बेसब्री से दीपान्शु का इंतज़ार कर रही थी, उसे अब तक ये नही पता था कि दीपान्शु शादी करके लौटा है। जैसे ही दीपान्शु थाने पहुंचा सहकर्मी उसे बधाई देने लगे। क्या सर अकेले - अकेले चले गए शादी करने कोई निमंत्रण नही दिये आपने नही तो हम सब भी आते। स्मृति ये सब सुनकर अपने आंसू नही रोक सकी। वो तुरंत वहाँ से निकल गई और दीपान्शु के बाहर आने का इंतज़ार करने लगी। लेकिन एक महीने में ही दीपान्शु इतना बदल गया था जैसे उसे स्मृति से कभी प्यार ही नहीं था, वो सहकर्मियों के साथ अंदर ही बातें करता रहा और काम से दूसरे थाने चला गया।
स्मृति जो अब से कुछ देर पहले तक दीपान्शु से बहुत प्यार करती थी अब उससे बहुत ज्यादा नफरत करने लगी। स्मृति समझ नहीं पा रही थी कि आखिर दीपान्शु ने उसे धोख़ा क्यों दिया। अपने गुस्से और नफरत को किसी पर जाहिर न करके अपनी ड्यूटी पर स्मृति शांत बनी रहती थी। दीपान्शु की शादी हो जाने के बाद स्मृति ने अपनी जिन्दगी नये सिरे से शुरू करने का फैसला की। उसने दीपान्शु को माफ करके आगे बढ़ना बेहतर समझी। इस समय स्मृति का एक सहकर्मी उसे बहुत सहयोग कर रहा था, क्योंकि वो स्मृति को पसंद करता था। दीपान्शु अब एक बेटे का पिता बन चुका है लेकिन वो स्मृति को आगे नहीं बढ़ने देना चाहता। दीपान्शु का कहना है कि मेरे रहते तुम्हें किसी और की जरूरत क्यों है, तुम पहले की तरह मेरे साथ ही रहो। स्मृति के प्रेमी को दीपान्शु ने झूठे मामले में आरोपी बताकर जेल में बंद करवा दिया। जिससे स्मृति आगबबूला हो गई और दीपान्शु से बोली तुमने ठीक नहीं किया। दीपान्शु गुस्से से बोला मुझे धमकी दे रही हो, सारी जिंदगी के लिए उसे जेल में सड़ा दूंगा। ये सुनकर स्मृति चुप रह गई लेकिन दीपान्शु की इस हरकत से उसे बहुत ठेस पहुंची।
When a feeling of revenge comes in love, it becomes difficult to understand the level of love. Because where there is a lot of love, the feeling of forgiveness comes automatically. But where a person becomes arrogant in love, the feeling of revenge becomes strong in him.
Smriti did not want to see that person again after being betrayed in love. She was betrayed by the person whom she trusted more than herself. What could be the reason that Deepanshu married another girl without telling Smriti? Did he not want to marry Smriti and live his life happily? By now you must have come to know that Smriti is burning with the fire of revenge after being cheated in love. Whom did Smriti love and where did she find her love. Deepanshu and Smriti first met in the police station. They were not criminals, both of them had come to the police station for their job. Deepanshu is a Sub-inspector. He is an attractive young man and anyone who sees him keeps staring at him for some time. Smriti is a constable and she fell in love with Deepanshu on the very first day. Whereas Deepanshu has no time for all this because he always thinks of one thing to work hard and get promoted quickly. Deepanshu often used to shy away from talking to Smriti.The beautiful Smriti Deepanshu's heart. But both were hesitat to express their love. One day a program was organized in the police station and the responsibility was given to the newly recruited soldiers. During the preparation of the program Deepanshu and Smriti grew closer. Now they did not need words to express their love.
Deepanshu and Smriti used to dream of taking their love to its destination and used to take vows of staying together till their last breath. By the way, Deepanshu used to often say to Smriti that who knows what will happen tomorrow. It is possible that you will find a better and more intelligent boy than me and you will leave me. Smriti used to say smilingly that this will never happen, I will never leave you, remember one thing Deepanshu, if you cheat me, I will not leave you alive. Oh.. ss ho.. ss, you are threatening the policeman, are you not ashamed? Both of them start laughing loudly. Deepanshu got a call from home that his father was unwell and he should come home. Deepanshu got worried and applied for leave and went to his home in Shajapur. On reaching home, he saw that his father was healthy and was talking to someone very warmly. He greeted his father and went inside the house. Everyone was happy to see Deepanshu. Deepanshu was not able to understand what was going on. After a while, father came inside and told him that Rameshwar ji liked Deepanshu very much and tomorrow we have to go to Indore to see his daughter. Without asking Deepanshu Deepanshu's father fixed his marriage with his friend's daughter. The meeting was just a formality. They had gone to fix the date of marriage.
After coming home, Deepanshu become so busy that he did not get time to tell Smriti anything. Within a week, Deepanshu got married and went to Jammu and Kashmir with his wife. He did not even know when his holiday were over. When Deepanshu got ready to go to duty, his wife said lovingly. "Take me along with you! " Deepanshu explained to his wife Perrti that he would go and arrange for a new house and then take her along. After bidding adieu to his family, Deepanshu reached duty. Here Smriti was impatiently waiting for Deepanshu, she did not know till now that Deepanshu had returned after getting married. As soon as Deepanshu reached the police station, his colleague started congratulating him. Sir, did you go alone? You did not invite us to the wedding, otherwise we would have come. Smriti could not hold back her tears after hearing all this. She immediately left from there and started waiting for Deepanshu to come out. But in just a month, Deepanshu had changed so much as if he never loved Smriti. He kept talking to his colleagues inside and went to another police station for work.
Smriti, who loved Deepanshu a lot till some time ago, now started hating him a lot. Smriti was unable to understand why Deepanshu betrayed her. Smriti remained calm on her duty by not expressing her anger and haterd to anyone. After DeepDeepanshu got married, Smriti decided to start her life afresh. She thought it better to forgive Deepanshu and move on. At this time, one of Smriti's colleagues was supporting her a lot because he liked Smriti. Deepanshu has now become the father of a son but he does not want Smriti to move on. Deepanshu says that why do you need anyone else when I am here, you should stay with me as before. Deepanshu got Smriti's boyfriend jailed by accusing him in a false case. Smriti got furious and said to Deepanshu. "You did not do the right thing. " Deepanshu said angrily. "You are threatening me. I will make him rot in jail for the rest of his life. " Hearing this, Smriti remained silent but Deepanshu's action hurt her a lot. To be continue......

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.