Followers

माफ़ कर दो ! / Forgive Me

कितना कीमती है ये शब्द " मुझे माफ़ कर दो "। इसकी कीमत तब बढ़ जाती है जब इस शब्द का प्रयोग हमें करना होता है। लेकिन जब हमें कोई सॉरी बोलता है असली मतलब तब समझ में आता है।

           


आज बड़े - बड़े दुखों की एक ही दवा हो गई है। एक बड़ी उम्मीद टिकी होती है किसी की हाँ पर और जवाब आता है, "मुझे माफ़ कर दो"। 😰😰

ये तो आम बात हो गई है कोई भी बात हो माफ़ी मांग लो। क्यों हमारा दिल टूटा है 💔 तुम्हें माफ़ी क्यों दे। तुम्हे आदत है माफ़ी मांगने की लेकिन क्या हर गलती क्षम्य होती है।

ऐसा लगता है लोग जानबूझकर "माफ़ी" शब्द का फायदा उठा रहे हैं। हो सकता है ये अनुभव सिर्फ मेरा हो। जब हम किसी को संदेश भेज रहे हैं तो निश्चित रूप से जवाब का भी इंतजार करते हैं। जवाब आता है "माफ़ कर दो" तुम्हारे सन्देश देखने का समय नहीं मिला। दिन में दस बार तुम यहाँ आये जहाँ दो सन्देश मेरे भी थे। इन्हें देखने का समय नही।

 जब तुम्हे जरूरत होगी तो हम कैसे एक आवाज़ में चले आएंगे। आप में से बहुत से लोगो का आचरण मेरे जैसा होगा जो किसी के अच्छे बुरे व्यव्हार पर प्रतिक्रिया ना देकर सिर्फ अपनी दोस्ती निभाते होंगे।

अक्सर हम यही सोच लेते हैं कि जिसने हमसे माफ़ी मांगा उसे सच में हमारे लिए बुरा लगा होगा। लेकिन सच ये होता है कि उसने हमारी भावनाओं के लिए, हमारे विश्वास के लिए कोई विचार नही किया। उसने खुद को सुरक्षित किया, कि हम दोबारा उसे परेशान ना करें।

"माफ़ी" ये शब्द हमें बहुत कुछ सिखाता है। दूसरों पर निर्भर मत हो, किसी से मदद की आशा मत करो और उसे "माफ़ कर दो" कहने पर मजबूर मत करो। ये आपकी कमजोरी है कि आप बार - बार किसी के सामने अपनी आवश्यकता या विवशता को रख देते हैं। 

              


समय बढ़ता रहता है उसे बदलना आपको है। आपकी मेहनत कभी तो सफल होगी, कभी तो वो दिन भी आएगा जब आपको कोई ये नही बोलेगा कि "मुझे माफ़ कर दो" ।

 बोलने का अंदाज बदलेगा , कि कोई जरुरत हो तो बोलना किसी प्रकार का संकोच मत करना। तब आप बोल सको "माफ़ कीजिये" आपकी सहायता की अब आवश्यकता नहीं। 

☺️☺️





                        English translation

--------------------------------–---–-----------------------------



How precious is this word "Forgive me". It's price increases when we have to use this word. But when someone says "sorry" to us, then the real meaning is understood.

Today it has become a medicine for great sorrow. A great hope rests on someone's yes, and the answer comes, "Forgive me".

           


It has become a common thing, make any mistake and apologize. Why our heart is broken 💔, why forgive you? You have a habit of apologizing but is every mistake forgivable. 

It seems people deliberately take advantage of the word apology. Maybe this experience is only mine. When we are sending a message to someone of course we also wait for the reply. The answer comes "Sorry" I didn't have time to see your message. You come here ten times a day where I also had two messages. No time to see them.

How can we come in one voice when  you need us ? Many of you will behave like mine, who will only keep their friendship by not reacting to the good or bad behavior of someone. 

Often we think that the person who apologized to us must have really felt bad for us. But the truth is that he didn't give any consideration to our feelings, to our beliefs. He protected himself so that we would not trouble him again.

The word "Sorry" teaches us a lot. Don't depend on others, don't expect help from anyone and don't force him to say "Sorry". It is your weakness that you repeatedly put your need or compulsion in front of someone.

Time goes on and you have to change it. Sometimes your hard work will be successful, sometimes the day will come when no one will tell you to "Forgive me". 

          


The style of speaking will change, so that if there is a need, do not hesitate to speak in any way. Then you can say "Sorry" your help is not needed.  😊😊



                      ..........Abha........... 

Post a Comment

10 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.