Followers

जिंदगी का रंगमंच / Theater of Life

हम अपने जीवन में कितने ही किरदार निभाते हैं। सभी किरदार एक दूसरे से भिन्न होते हैं। यहाँ हम अपनी मर्जी से कोई किरदार नही चुन सकते। यहाँ पर निर्माता भगवान है और निर्देशक है समय।
          

कोई भी व्यक्ति अपने लिए एक ऐसा किरदार चुनना पसन्द करेगा जिसकी भूमिका को निभाने में वो सबसे अच्छा और सहज महसूस करेगा। जिस भूमिका में कुछ परेशानियां बहुत सी जिम्मेदारियां और खुद के लिए जीने का समय ना मिले ऐसा किरदार कोई नही निभाना चाहेगा।
             

लेकिन हमारे निर्माता - निर्देशक पहले ही निश्चित कर लेते हैं कि हमारे जीवन में हमे कौन सी भूमिका कब निभाना है। हम अक्सर खुद से नाराज हो जाते है कि हम कोई भी किरदार ठीक से क्यों नही निभा पा रहे हैं। जबकि हमने उस किरदार को सफल करने के लिए अपनी पूरी योग्यता प्रयोग कर ली।
इस प्रश्न का उत्तर हमारे निर्देशक ( समय ) के पास ही होता है। क्योंकि इस रंगमंच पर हमारी बात की कोई सुनवाई नही होती। हाँ, मैं भी हमेशा अपने किरदारों के प्रति बहुत ईमानदार रही हूं। लेकिन कोई भूमिका मुझ पर सटीक नही रही। मैं कभी अपने आपको तो कभी अपने भाग्य को कोसती थी।
              

क्योंकि बार - बार असफलता हमारे आत्मविश्वास को कम कर देती है। मैं जब भी अपनी किसी भूमिका में असफल हो गई, तब मुझमे नकारात्मकता आती गई। मैं अपने आपको एक बदसूरत और दुर्भाग्यशाली किरदार ही समझती रही।
मैं अक्सर सोचती थी कि मुझमें इतनी कमियां है, तो क्या मैं किसी भूमिका को नही निभा पाऊँगी। लेकिन रंगमंच के बलवान निर्माता - निर्देशक ( समय और भगवान ) हमारे लिए भूमिका का चयन कर चुके होते हैं। उसे निभाने का समय भी वही निश्चित करते हैं।
हर भूमिका में असफल होने का कारण आज स्पष्ट हुआ। क्योंकि आज मैं जिस किरदार को जी रही हूं उसमें जितने सुखों की कामना है उससे दुगुनी जिम्मेदारियां है। लेकिन आज खुद को सबल और आत्मविश्वास से भरी हुई महसूस करती हूं। 
             

एक माँ की भूमिका में निराशा और दुर्बलता का स्थान नही है। मैं अपने इस किरदार से बहुत खुश हूं और अपने किरदार की अहमियत को समझती हूं, कहीं कोई कमी या चूक ना हो इस बात का ध्यान रखती हूं। माँ की भूमिका में आपकी सफलता और असफलता का परिणाम तब मिलता है जब आपकी मेहनत और प्यार से बड़ा होता बच्चा अपने भविष्य में उस लक्ष्य को प्राप्त करे जिसके लिए आपने और बच्चे ने मेहनत की। 
          

हर किरदार को हम सभी दिल से निभाते है, लेकिन जब कभी आप असफल हो जाओ तो ये मत सोचो कि आप में कमी है। उस समय आप खुद को और ज़्यादा मजबूत करो क्योंकि आपके लिए एक चुनौतीभरी और अधिक निम्मेदारी वाली भूमिका का चयन किया जा चुका है। ये जीवन एक रंगमंच है और निर्माता - निर्देशक आपको खाली नहीं रहने देंगे। हमेशा एक नया किरदार और नयी भूमिका आपकी प्रतीक्षा में है।





                     English translation
---------–----------–-------------------------------------------



How many roles do we play in our life? All the characters are different from each other. Here we cannot choose any character of our own free will. Here the producer is God and the director is time.
         

One would love to choose a character for himself whose role he would feel best comfortable playing. No one would like to play a role in which there are some difficulties, many responsibilities and no time to live for themselves.
            

But our producer - director decides in advance which role we have to play in our life. We often get angry with ourselves that why we are not able to play any character properly. Whereas we have used our full ability to make that character a success.

The answer to this question lies with our director ( time ). Because no one listens to us on this stage. Yes, I too have always been very honest towards my characters. But none of the roles suited me. Sometimes I used to curse myself and sometimes my fate.
              

Because repeated failure lowers our confidence. Whenever I failed in any of my roles, then negativity came in me. I kept thinking of myself as an ugly and unfortunate character.
I often used to think that if I have so many shortcomings, then will I not be able to play any role. But the strong producer - director ( time and god ) of the theater would have chosen the role for us. He also decides the time to fulfill it.
The reason for failing in every role become clear today. Because the character I am living today has twice the responsibilities than the happiness I aspire for. But today I feel strong and full of confidence.
             

There is no place for despair and weaknesses in the role of a mother. I am very happy with this character of mine and understand the importance of my character, taking care that there is no shortage or omission. The result of your success and failure in the role of mother is when the child who grows up with your hard work and love achieves the goal in his future for which you and the child worked hard.
           

We all play every character with our heart but whenever you fail, don't think that you are lacking. At that time, you should strengthen yourself more because a challenging and more responsible role has been selected for you. This life is a stage and the producer - director will not let you go blank. There is always a new character and a new role waiting for you.






                       ............Abha...........

Post a Comment

10 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.