Followers

सहमति किसकी थी ? / Whose consent was it ?

मुझे देखते ही तुम्हें मुझसे प्यार हुआ और तुम्हारी तरफ से मुझे सन्देश मिला कि तुम मुझे प्यार करते हो ? आज भी तुम्हारा ही फैसला है कि तुम मुझसे अलग होना चाहते हो ? 

            


तुम्हें किस बात के लिए मेरी हाँ या ना की जरुरत पड़ी। हर फैसला तुमने खुद ही कर लिए, कहाँ तुम्हें ऐसा लगा कि कोई अहम् फैसले में मुझसे भी मेरी सहमति या असहमति जानते तुम।

क्या बताना चाहते हो, कि मेरी अहमियत नही है तुम्हारी जिंदगी में। ठीक है बेशक आज तुम्हें अपना फैसला सही लग रहा होगा। कल जब सोचोगे खुद पर, तब पछतावे के अलावा कुछ नहीं होगा तुम्हारे पास। 

             


चिल्लाते हुए आरुषि कमरे से बाहर आ गई। कार्तिक पिछले कुछ समय से हर दिन किसी न किसी बात पर बहस कर रहा है। दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि, बात अलग होने तक पहुँच जाती है।

आरुषि और कार्तिक ने प्रेम विवाह किये थे। उनके विवाह को चार वर्ष हो गए लेकिन अब तक आरुषि यही सोचती है कि वो कार्तिक को समझ नहीं पाई है। उनकी दो साल की बेटी शानवी मम्मी पापा की लड़ाई से सहम जाती है। डर के भाव उसके चेहरे की मुस्कान छिन रहे हैं। आरुषि, कार्तिक के झूठ से चिढ़ती है और कार्तिक अपनी इस आदत को अपनी ताकत समझता है।

             


आज आरुषि अपने ही द्वारा लिए गए फैसले पर विचार करके पछताती है। कार्तिक की बड़ी - बड़ी लुभावनी बातों में आकर उसने अपने जीवन का अहम् फैसला भी अपनी मर्जी से नही ली। सच ये है कि आरुषि के रूप सौंदर्य को देखकर कार्तिक उसे हर हाल में बस पाना चाहता था।

कार्तिक ने आरुषि से ये भी नहीं पूछा कि क्या वो उसे पसंद या प्यार करती है। बस उसके घर जाकर बोल दिया कि आरुषि और मैं एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। आरुषि के माता - पिता आश्चर्य में थे कि आरुषि को प्यार हुआ वो भी ऐसे लड़के से। आरुषि घर में कुछ भी बोल नहीं सकी। क्योंकि कार्तिक आरुषि को प्यार का वास्ता देकर और जान देने की धमकी देकर हाँ करवा चुका था।

           


ख़ैर ! गलत ही सही, लेकिन आरुषि ने दबाव में आकर कार्तिक से शादी कर ली। अब आरुषि सोचती है कि जिस इंसान ने पहली नजर का प्यार बताकर मुझसे शादी की। इसे दोबारा भी ऐसा ही प्यार कैसे हो सकता है।

कार्तिक और आरुषि के बीच झगडे की वजह भी यही थी कि, अब कार्तिक ये चाहता था कि या तो आरुषि कार्तिक के प्यार को ( दूसरी लड़की ) परिवार में स्वीकार करे या खुद इस घर से चली जाए। आरुषि कार्तिक की किसी भी बात पर अपनी सहमति नही दे रही थी।

कार्तिक की किसी बात पर आरुषि का सहमत ना होने की वजह भी कार्तिक का झूठ ही है। क्योंकि आरुषि को अपनी जिंदगी में लाने के लिए भी कार्तिक ने झूठ का ही सहारा लिया था। एक कहानी बताया कार्तिक ने आरुषि को, कि वो जिस लड़की से प्यार करता था वो शादी से पहले गर्भवती हो गई थी। ये बात उसने मुझे भी नही बताई और किसी को पता चलेगा तो क्या बताएगी ये सोचकर उसने आत्महत्या कर ली।

            


कार्तिक की कहानी पर आरुषि ने विश्वास कर ली। लेकिन बाद में पता चला कि उस लड़की को कार्तिक ने ही छोड़ दिया था ये कहकर कि तुम्हारा मुझसे कोई लेना देना नही है। ये बच्चा मेरा नही है। कार्तिक का ऐसा जवाब सुनकर उस लड़की ने आत्महत्या की थी।

लेकिन कार्तिक खुद को निर्दोष ही मानता था। किसी व्यक्ति को कितनी बार सच्चा प्यार हो सकता है। तुम अपनी वासना को भी अब प्यार का ही नाम दोगे तो सच्चे प्यार की क्या पहचान होगी। आपके हर फैसले पर आपके साथी की सहमति हो ये जरुरी नही है।

अपनी मर्जी दूसरों पर थोपना कार्तिक की आदत थी। इसलिए उसे कभी किसी बात के लिए किसी की सहमति या असहमति जानने की आवश्यकता महसूस नही हुई।




                        English translation

----------------------------–------------------------------------



You fell in love with me as soon as you saw me and I got a message from you that you love me ? Even today it is your decision that you want to separate from me ? 

             


What did you need my yes or no for ? You made every decision yourself, where did you feel that you knew my agreement or disagreement with me in some important decision.

Do you want to tell me that I am not important in your life ? Well, of course, today your decision will seem important to you. Tomorrow when you think about yourself, then you will have nothing but regret.

             


Screaming, Aarushi came out of the room. Kartik has been debating every day for some time now. The argument between the two escalates so much that the matter reaches to the point of separation. 

Aarushi and kartik had a love marriage. It has been four years since their marriage but till now Aarushi thinks that she has not understood Kartik. His two years old daughter Shanti is shocked by the fight between mother and father. The expression of fear is snatching the smile from his face. Aarushi is irritated by Martin's lies, and kartik considers this habit as his strength.

               


Today Aarushi regrets considering the decision taken by her. Coming to Martin's big breathtaking words, he did not take the important decision of his life of his own accord. The truth is that seeing the beauty in the form of Aarushi, Kartik wanted to get her in any case.

Kartik did not even ask Aarushi if she likes or loves him. Just went to her house and said that Aarushi and I love each other and want to get married. Aarushi's parents were surprised that Aarushi fell in love with such a boy. Aarushi could not say anything in the house. Because Kartik had made Aarushi say yes by threatening her with love.

            


Well ! True or false, but Aarushi came under pressure and married Kartik. Now Aarushi thinks that the man who married me by telling love at first sight. How can it be the same love again.

The reason for the quarrel between Kartik and Aarushi was also that, now Kartik wanted Aarushi to either accept Kartik's love ( another girl ) in the family or leave this house himself. Aarushi was not giving her consent to any of Kartik's words.

The reason why Aarushi does not agree with any of Kartik's words is also Kartik's lie. Because Kartik also resorted to lies to bring Aarushi in his life. Kartik told a story to Aarushi that the girl he loved become pregnant before marriage. She didn't even tell me this, and she committed suicide thinking what would she say if someone found out. 

             


Aarushi believed Kartik's story. But later it was found out that the girl was left by Kartik, saying that you have nothing to do with me. This baby is not mine. The girl had committed suicide after hearing such an answer from Kartik.

But Kartik considered himself innocent. How many times can a person have true love. If you give the name of love to your lust now, then what will be the identity of true love. It is not necessary for your partner to agree with your every decision.

Kartik's habit was to impose his will on others. So he never felt the need to know anyone's agreement or disagreement for anything.





                      ..........Abha..........

Tags

Post a Comment

10 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. शायद ये समय की ये सच्चाई हैं खास कर उन लड़के लड़कियों के लिए जो आपने आप को बहोत ही फॉरवर्ड और बिंदास समझते हैं

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ जी बिलकुल सही बात है। लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। ☺️

      Delete