Followers

एक नई शुरुआत / A New Beginning

नए साल के स्वागत के लिए सभी उत्सुक हैं। हम सभी अपने लिए एक नियमावली बनाते हैं कि वर्ष भर हम क्या अच्छा और नया करने वाले हैं, जो सभी के लिए हितकारी हो।
लेकिन जो सबसे अहम बात होती है जिसमें हमें वाकई सुधार करने की जरूरत होती है उससे हम या तो बचना चाहते है या हम उसे अनदेखा करके आगे बढ़ना ज्यादा उचित समझते हैं। तो क्यों ना इस नए साल की खुशी को दोगुना करने का एक प्रयास आप और हम मिलकर करें ताकि हमसे जुड़े नए पुराने सभी रिश्तों की महक चारों तरफ खुशियां बिखेर दे। आज हमें जरूरत है थोड़ा सा रुककर सोचने की, कि क्या हम एक कोशिश नही कर सकते पुराने रिश्तों पर जमीं धूल को झटककर साफ करने की। कुछ धूल जो हमारे मन पर पड़ गई है उसे भी तो साफ करना है। रिश्तों को चमकाने का इससे अच्छा वक्त और कब आएगा। कुछ रिश्ते हमारी जिद से तो कुछ हम अपनी अकड़ के कारण खो देते हैं।
जिस रिश्ते में आपको खुशी मिलती है या जिससे आपको कुछ नया करने के लिए ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है उसके लिए आपको एक कोशिश करने में हर्ज ही क्या है। यहां हम सिर्फ अपनी खुशी के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं अपना आत्मसम्मान भी जरूरी है। ऐसा नहीं है कि जहां आपका अपमान हो रहा है वहां भी आप समझौता करें। जिस रिश्ते में प्यार और सम्मान ना मिले वहां एक नई शुरुआत की आवश्यकता है आपको। अब अपने लिए जीने का वक्त है, खुद को समय देकर अपनी प्रतिभा को निखारने का वक्त है। खुद को खुश रखना सबसे मुश्किल काम है। हम दूसरों के लिए इतना ज्यादा सोचते हैं कि खुद को तो भूल ही जाते हैं। उदास रहने में नुकसान है लेकिन खुश रहना आता ही नहीं। क्योंकि हमने हमारी खुशियों की जिम्मेदारी भी दूसरों को सौंपी हुई है, और दूसरा कोई आपकी खुशी की परवाह क्यों करेगा।
आप खुद भी तो अपनी जिम्मेदारी नही लेना चाहते हैं। ख़ैर ! हम सब कर सकते हैं लेकिन खुद से भाग नही सकते। तो क्यों न इस नए साल में संकल्प करें कि हम खुद की खुशी का पूरा ख्याल रखेंगे। विपरीत परिस्थितियां साथ में उलझने और परेशानियां भी लाएगी लेकिन उनका भी हंसकर सामना करेंगे। एक छोटी सी कोशिश उन रिश्तों को बचाने की जो आपको खुशी देते हैं, इस बार माफी मांग लीजिए या माफ कर दीजिए। बस अपनी खुशियों के खजाने भर लीजिए, इस खजाने में साल भर आपकी खुशियां बढ़ती जाए इन्हीं शुभकामनाओं के साथ नए साल का स्वागत करती हूं आप सबके साथ।
वर्ष 2023 में आप सभी अपने परिवार के साथ स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें और खुश रहें आप सभी अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें।
Everyone is eager to welcome the new year. We all make a rule for ourselves that what we are going to do good and new throughout the year which will be beneficial for all.
But the most important thing in which we really neex to improve, we either want to avoid it or we consider it more appropriate to ignore it and move forward. So why don't you make an effort to double the happiness of this new year together so that the fragrance of new and old relationship related to us spreads happiness all around. Today we need to stop and think for a while whether we can't make an effort to shake off the dust on old relationship. Some dust that has fallen on our mind has to be cleaned. When wl there be a better time othis to brighten relationships ? We lose some relationships because of our stubbornness and some because of our arrogance.
There's nothing wrong with making an effort for a relationship that makes you happy or that gives you the energy and inspiration to try something new. Here we are not only trying for our happiness, our self respect is also important. It is not that you compromise even where you are being insulted. You need a fresh start in a relationship where there is no love and respect. Now is the time to live for yourself, it is time to enhance your talent by giving yourself time. The most difficult thing is to make yourself happy. We think so much for others that we forget ourselves. There is harm in being sad, but you don't know how to be happy. Because we have entrusted the responsibility of our happiness to others, and why would anyone else care about your happiness.
You yourself do not want to take your responsibility. Well ! We all can but cannot run away from ourselves. So why not make a resolution in this new year that we will take full care of our own happiness. Adverse situations will also bring complications and problems, but we will face them with a smile. A small effort to save those relationships which give you happiness, this apologize or forgive. Just fill the treasure of your happiness, may your happiness keep increasing throughout the year, with these best wishes I welcome the new. year with all of you.
May you all be healthy, safe and happy with your families in the year 2023, may you all achieve your set goals.. Happy New Year 2023

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.