उपेक्षा / Ignore
8
January 07, 2023
उपेक्षा जैसे अनुचित व्यवहार की अपेक्षा कोई किसी से नहीं करता। क्योंकि ऐसा व्यवहार कितना अपमानजनक होता है इसका अनुभव प्रायः हम सभी को कभी न कभी हुआ ही होगा।
.
कैसा हृदय रहता होगा उन लोगों का जो दूसरों की उपेक्षा करते वक्त उनके दुःख की अनुभूति तक नहीं कर पाते। ऐसे लोग या तो अहंकार से भरे होते होंगे या भावनाशून्य होते होंगे। क्योंकि जिन्हें किसी के अपमान से भी कोई फर्क ना पड़े वो व्यक्ति भावनाशून्य ही तो होगा।
जिनके हृदय में दूसरों के लिए प्रेम, सम्मान और समानता की भावना होती है वो कभी इस तरह का व्यवहार नहीं करते। अक्सर विपरीत परिस्थिति में ऐसे अनुभव होते हैं। उपेक्षा हमेशा आपके दुःख का कारण बने ये भी जरूरी नहीं है। कई बार ये हमें आगे बढ़ने के लिए उकसाती भी है। क्योंकि हम खुद को परख नहीं पाते और जब आघात सीधे आपके आत्मसम्मान पर होता है तो आपको अपने सच का एहसास होता है, जिसे आप अब बदलना चाहते हो।
यहां आघात सिर्फ आपके सम्मान पर नही हुआ, आपके सभी सपने और विश्वास भी चकनाचूर हुए हैं यहां। आप अब तक जिस झूठ को सच मान रहे थे उसने आपको आईना दिखा दिया है। हम किसी को भी समझने का दावा नहीं कर सकते।
जिंदगी है ही अतरंगी, रोज नए रंग दिखाती है। आप अपने लिए कौन सा रंग चुनेंगे ये अधिकार भी सिर्फ आपको ही होता है। हम अक्सर चटकीला रंग चुनते हैं खुद के लिए। क्योंकि एक चकाचौंध ने हमें भ्रमित किया चयन के समय। हमने सादे रंग को देखकर अनदेखा कर दिए।
क्योंकि दूसरों को देखकर हम भी दिखावे को ही सच समझने की गलती करते हैं। जिस रंग में और सांचे में हम खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं, बहुत कोशिशों के बाद भी वो दिखावा और ढोंग हम करने में असफल रहे।
कारण..... ! हममें सादगी है, सच्चाई है और दूसरों के लिए सम्मान है। हमने कभी किसी पशु की भी उपेक्षा नहीं की तो अपनी जिंदगी में जिन्हें जगह दी है उन्हें अपमानित या उपेक्षित कैसे करें। समय परिवर्तनशील है, कभी आपका संघर्ष भी खत्म होगा, देखना तब यही लोग आपके जीवन में वापस आ जायेंगे। उन्हें ये भी याद नहीं रहेगा कि जिस समय को उनके व्यवहार ने यादगार बना दिया वो अच्छा था या बुरा।
आप अच्छा ही समझिए क्योंकि वहां आपको एक गुरु मिले जो अप्रत्यक्ष थे। लेकिन आपकी गलतफहमियां उन्होंने ही दूर की। जो आप खुद को सर्वगुण सम्पन्न और सर्वश्रेष्ठ समझ रहे थे, उस भ्रम से बाहर आने में आपके अप्रत्यक्ष गुरु ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
चलते - चलते बस इतना ही कहूंगी कि किसी से अपेक्षा ना रखें अच्छे व्यवहार की। ये सच है कि जो आज आपका है वो हमेशा आपका नही रहेगा। रिश्तों में दूरी के लिए उपेक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभा देती है। दूसरों से व्यवहार वैसा ही करो जैसा आप सह सकते हो।
No one expects inappropriate behaviour like neglect from anyone. Because how humiliating such behaviour is, almost all of us must have experienced it sometime or the other.
What kind of heart would those people have whk, while neglecting other, could not even feel their sorrow. Such people must be either full of ego or emotionless. Because those who don't care about someone's insult, that person must be emotionless.
Those who have a feeling of love, respect and equality of others, they never behave like this. Often such experiences happen in opposite circumstances. It is also not necessary that neglect should always be the cause of your sorrow. Sometimes it also incites us to move forward. Because we do not test ourselves and when the trauma is directly on your self - esteem, then you realize your truth, which you want to change now.
Here the trauma is not only on your honor, all your dreams and belief are also shattered here. The lie which you were believing till now has shown you the mirror. We cannot claim to understand anyone.
Life is colorful, it shows new colors everyday. Only you have the right which color you will choose for yourself. We often choose bright colors ourselves. Because a glare confused us at the time of selection. We ignored seeing the plain color.
Because seeing others, we also make the mistake of considering appearance as truth. The colour and mold in which we are trying to mold ourselves, even after many efforts, we have failed to show off and pretend.
Reason....! We have simplicity, truthfulness and respect for others. We have never neglected even any animal, so how can we insult or neglect those whom we have given place in our life. Time is changeable, someday your struggle will also end, see then these people will come back in your life. They will not even remember whether the time their behaviour made memorable was good or bad.
You better understand because there you get a teacher who was indirect. But he only cleared your misconceptions. Your indirect teacher played an important role in coming out of the illusion that you were considering yourself to be perfect and the best.
While walking I will just say that do not expect good
behaviour from anyone. It is true that what is yours
today will not be yours forever. Disregard for distance plays an important role in relationships.Treat others the way you can tolerate.
Tags
Short but mind-blowing
ReplyDeleteThanks Deepu 😊
DeleteNice story mam 💗
ReplyDeleteThanks Poisonous ☺️
DeleteSuperb 💖
ReplyDeleteThank you so much 😊
DeleteSo nice story very nice
ReplyDeleteThank you so much 😊
Delete