Followers

कहां जाऊं / Where should I go ( Part - l )

प्यार में लड़ाई ना हो तो जिंदगी में मजा नहीं आता। ऐसी ही सोच वाला आशिक है रफीक जो प्यार को हमेशा एक सवाल समझता है। जवाब के लिए खुद भी परेशान रहता है और दोस्तों को भी परेशान करता है। ऐसा नहीं है कि उसे किसी से प्यार नहीं है, लेकिन फिर भी वो हमेशा कुछ नया आजमाने की कोशिश करता है।
उसे जिस लड़की से प्यार है उसका नाम रेहाना है। रेहाना इस साल बारहवीं कक्षा में है, जबकि रफीक बारहवीं से आगे पढ़ा ही नहीं। उसकी पढ़ाई में रुचि नहीं थी इसलिए पिता ने उसे अपने काम में हाथ बटाने के लिए कहे और अब रफीक फल की खरीदी के लिए दूसरे शहर और बड़ी मंडियों में जाता है। रेहाना रफीक के पड़ोस में रहती थी, रफीक जब भी फल खरीदी के लिए दूसरे शहर में जाता था रेहाना के लिए कुछ न कुछ जरूर लेकर आता था। इसी से पता चलता था कि रफीक के लिए रेहाना कितनी अहमियत रखती थी।
रेहाना बारहवीं पास हो गई तो उसके परिवार वाले चाहते थे कि अब रेहाना की शादी कर दी जाए लेकिन उसने आगे पढ़ने की इच्छा जाहिर की तो पिता ने उसे कॉलेज में दाखिला दिलवा दिए। रफीक इस बात से नाराज था कि रेहाना ऐसे कॉलेज में जा रही है जहां इनके साथ लड़के भी पढ़ेंगे। लेकिन रेहाना ने रफीक की नाराजगी पर ध्यान ही नहीं दी। उसे सिर्फ अपनी पढ़ाई की चिंता थी, क्योंकि वो रफीक को अच्छी तरह से जान गई थी इसके प्यार में छिपा गुस्सा कभी भी दोराहे पर खड़ा कर देगा। रेहाना रफीक से सच्चा प्यार करती थी, लेकिन जब भी इन दोनों के बीच लड़ाई होती थी तब रफीक यही कहता था कि तुम चली जाओ मेरी जिंदगी से। मेरा और तुम्हारा कोई रिश्ता नहीं है, तुम मेरी कुछ नही हो। तब रोती हुई रेहाना यही कहती थी कि कहां जाऊं मैं, तुम ही बता दो। रफीक कहता था मुझे मत पूछो, ये सब तुम्हें बहस करने से पहले ही सोचना चाहिए था। मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं जो तुम मुझसे ऐसा व्यवहार करती हो। मैं तुम्हे सुबह से फोन कर रहा हूं और तुम कोई जवाब भी नही दे रही हो। तुम्हें मुझसे अच्छा कोई मिल गया है तो जाओ उसी के पास, क्यों मुझे पूछती हो कि मैं कहां जाऊं। मेरी तरफ से तुम आज़ाद हो, अपने फैसले खुद कर सकती हो। देख रहा हूं तुम कुछ ज्यादा ही आज़ाद ख्याल हो रही हो। तुम बदलती जा रही हो रेहाना और तुम में कोई भी बदलाव मुझे पसंद नहीं है, ये तुम्हें याद रखना चाहिए। निकाह के बाद तुम्हारे ये नखरे नहीं चलेंगे।
रेहाना माफ़ी मांग कर लड़ाई को खत्म करना चाहती थी।। क्योंकि ये मानसिक तनाव वो और नही झेल सकती थी। रफीक तो बेपरवाह था ही वो लड़ाई करके भूल भी जाता था कि रेहाना लड़ाई के बाद खाना नही खाती और वो खा पीकर सो जाता था। ख़ैर! माफ़ी के बाद रिश्ते में थोड़ी सी खटास तो आती ही है, लेकिन रेहाना अपनी तरफ से पूरी कोशिश करती थी कि रफीक को दोबारा गुस्सा ना आए। थोड़ी नॉक झोंक के साथ दोनो अपने रिश्ते को ईमानदारी से निभा रहे थे। रेहाना का महाविद्यालय का आखरी साल था, अब उसका परिवार निकाह की तारीख तय करना चाहता था। दोनो परिवारों ने साथ बैठकर निकाह का दिन तय किए। रेहाना भी अब निकाह के लिए तैयार थी। रफीक बहुत खुश था, आज दोनो का इंतजार खत्म हुआ और निकाह का दिन आ गया। आज रेहाना की खूबसूरती की तारीफ रफीक के कानों तक भी पहुंची। रफीक रेहाना को एक झलक देखने के लिए बेचैन था।
मौलवी साहब आए और दुल्हन से पूछा गया क्या आपको रफीक अहमद से निकाह कुबूल है, इधर रफीक का दिल जोर जोर से धड़क रहा था, वो ये सोच रहा था कि कब रेहाना कहेगी कि निकाह कुबूल है। उसने में अपनी मीठी सी आवाज में रेहाना ने जवाब दी जी निकाह कुबूल है। अब रफीक से भी पूछा गया कि आपको रेहाना बेगम से निकाह कुबूल है तो उसने भी खुशी से कहा जी कुबूल है। दोनों परिवारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। नई दुल्हन विदा होकर ससुराल पंहुच गई, जिन्दगी की नई शुरुआत कर रहे जोड़े ने एक दूसरे से बहुत सारे वादे किए और उन्हें जीवन भर निभाने की कसमें भी खाई। रफीक ने रेहाना से वादा किया कि वो हमेशा उसकी खुशी का ख्याल रखेगा और ऐसा कोई काम नहीं करेगा जिससे उनकी जिन्दगी में मुश्किलें आए। ऐसे ही कुछ वादे रेहाना ने भी किए और यही बोली कि चाहे कैसा भी वक्त हो मैं तुम्हे कभी नहीं छोडूंगी।
जिन्दगी को चलाने वाले दोनो पहिए अपना फ़र्ज़ बखूबी निभा रहे थे, इसलिए कोई परेशानी नहीं आई उन्हें। उनकी एक प्यारी सी बेटी है रूही। वो अभी सिर्फ एक साल की है। घर के काम और रूही की देखभाल की वजह से रेहाना अब पहले की तरह रफीक का ख्याल नही रख पा रही हैं। इस बात से नाराज़ रफीक अब देर रात तक घर से बाहर ही रहने लगा। रफीक के दूर के रिश्तेदार की बेटी उनके घर आ रही है, ये बात रफीक की मां ने रेहाना को बता दी थी, ताकि उसके रहने की व्यवस्था हो जाए। घर में एक भी मेहमान की जिम्मेदारी फिलहाल रेहाना नही उठाना चाहती थी। लेकिन कुछ बोलना भी बेकार था क्योंकि रफीक और उसके बीच वैसे भी कुछ ठीक नहीं चल रहा था। खैर ! अनचाहे मेहमान के रूप में सोफिया उनके घर आ गई। आते ही उसने पहला सवाल यही पूछी कि रफीक भाई कहां है। रेहाना को उसका ये सवाल अच्छा नहीं लगा, क्योंकि वो अभी कुछ देर पहले ही तो घर पहुंची है। बात बदलते हुए रेहाना बोली आप इत्मीनान रखिए आपके रफीक भाई भी आते ही होंगे। इत्तेफ़ाक से रफीक आज जल्दी ही घर आ गया। रेहाना को आश्चर्य भी हुआ कि आज रफीक जल्दी कैसे आ गए। अब मेहमान के सामने क्या बहस करे यही सोचकर रेहाना खाना बनाने में लग गई और रफीक सोफिया के साथ छत पर बैठकर बातें कर रहे थे। रेहाना सोच रही थी कि यदि ये दूर की रिश्तेदार है तो रफीक इससे क्या बातें कर रहे हैं??? आगे क्या हुआ जानने के लिए अगला अंक जरूर पढ़ें ........☺️☺️
If there is no fight in love, there is no fun in life. Rafiq is a lover with similar thinking, who always consider love as a question. He himself remains worried for the answer and also troubles his friends.. It's not that he doesn't love anyone, but still he always tries to try something new.
The name of the girl he was in love with is Rehana. Rehana is in twelfth class this year, while Rafiq has not studied beyond class 12th. He was not interested in studies, so his father asked him to help him in his work, and nnow Rafiq goes to other cities and big markets to buy fruits. Rehana lived in the neighborhood of Rafiq. Whenever Rafiq went to another city to buy fruits, he would definitely bring something for Rehana. This showed how important Rehana was for Rafiq.
When Rehana passed her 12th class, her family wanted her to get married but when she expressed her desire to study further, her father enrolled her in college. Rafiq was angry that Rehana was going to a college where boys would study with her. But Rehana ignored Rafiq's anger. She only cared about her studies, because she knew Rafiq well, the anger hidden in its love would ever put her at a crossroads. Rehana truley loved Rafiq but whenever there was a fight between these two, Rafiq would say that you go away from my life. You and I have no relationship, you are nothing to me. Then, crying,, Rehana said, " You tell me where to go. Rafiq would say don't ask me, you should have thought about all this before arguing. I am not your slave that you treat me like this. I have been calling you since morning and you are not answering. You got someone better than me so go to him, why do you ask me where to go. On my side, you are free to make your own decisions. I see you are being somewhat too free thinking. You are changing and I don't like any change in you. After marriage, your pranks will not work.
Rehana wanted to apologize and end the fight. Because she could not bear this mental stress anymore. Rafiq was so careless he would fight and forget that Rehana does not eat after the fight and he would eat and sleep. Well ! After the apology, the relationship gets a bit sour, but Rehana tried her best not to anger Rafiq again. With little bickering, the two were playing their relationship honestly. Rehana was in her final year of college, and now her family wanted to set a date for the wedding. The two families sat down together and decided on the date of the wedding. Rehana was also now ready for the marriage. Rafiq was very happy today the wait for both ended and the day of marriage came. Today, the praise of Rehana's beauty reached Rafiq's ears. Rafiq was anxious to catch a glimpse of Rehana.
Maulvi Sahib came and the bride was asked if she accepted the marriage with Rafiq Ahmed, meanwhile Rafiq's heart was beating fast, he was thinking when Rehana will say that the marriage is acceptable. Meanwhile, Rehana replied in her sweet voice, 'Yes, the marriage is acceptable. Now Rafiq was asked if he accepted the marriage with Rehana Begum and he happily said yes. Both families expressed their happiness by feeding each other sweets. The new bride left and reached her in - laws, the couple making a new start in life made many promises to each other and vowed to fulfill them for the rest of their lives. Rafiq promised Rehana that he will always take care of her happiness and will not do anything that will cause difficulties in her life. Some of these promises were made by Rehana and she said that no matter what time I will never leave you.
The two wheels that drive life were doing their job well, so no trouble came to them. He has a lovely daughter, Ruhi. She's just a year old. Due to housework and taking care of Ruhi, Rehana is no longer able to take care of Rafiq as she ued to. Angered by this, Rafiq now stayed out of the house till late at night. Rafiq's mother had told Rehana that the daughter of a distant relative of Rafiq was coming to their house so that she could be accommodated. Rehana did not want to take responsibility for a single guest in the house. But even saying something was useless because nothing was going right between Rafiq and her anyway. Well ! Sophia came to their house as an unwelcome guest. The first question she asked on arrival was where Rafiq brother was. Rehana didn't like his question, because she just got home a while ago. Changing the subject, Rehana said you can rest assured your Rafiq brother will be coming. Coincidentally, Rafiq came home early today. Rehana even wondered how Rafiq came early today. Now wondering what to argue infront of the guest, Rehana started cooking and Rafiq was sitting on the terrace talking with Sophia. Rehana was wondering if this is a distant relative then what is Rafiq talking to it.
To be continued......☺️☺️
Tags

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.