प्यार या परिधान / Love or Clothing
2
April 04, 2024
ये कहना गलत नहीं होगा कि आजकल प्यार भी लोग फैशन की तरह करते हैं। अक्सर मैं देखती हूं गांव से पढ़ने आए लड़के लड़कियां किराए के कमरों में रहने आते हैं तो सामान के साथ अपना प्रेमी / प्रेमिका भी साथ लाते हैं।
यहां उनमें प्रेम नज़र नहीं आता लेकिन वे सभी एक प्रतिस्पर्धा में शामिल नज़र आते हैं। क्योंकि जो लड़के / लड़कियां उनके साथ हैं उन सभी के प्रेमी / प्रेमिका हैं। तो ये भी अकेले क्यों रहेंगे, पढ़ने लिखने की उम्र में ये प्यार की पाठशाला खोलकर बैठ जाते हैं। बच्चे पढ़ लिख रहे हैं सोचकर माता पिता रात दिन मेहनत करके इनके खर्च के लिए पैसे भेजते हैं।
माता पिता आस लगाते हैं बच्चों से कि परीक्षा में सफल होकर हमारा बच्चा हमारी मेहनत को भी सफल करेगा। लेकिन बच्चे बेफिक्र होकर अच्छे बुरे की परवाह किए बगैर आगे बढ़ते रहते हैं। बेपरवाही का परिणाम अच्छा तो कभी नहीं होता। बुरे का अनुमान भी हम बस इतना ही लगा सकते हैं कि अंत में वे अपने प्रेमी/ प्रेमिका से अलग हो जायेंगे। लेकिन नतीजे इससे भी ज्यादा डरावने होते हैं हत्या और आत्महत्या ही इनकी प्रेम कहानी का अंत होता है।
समय के साथ हर रिश्ते का अर्थ बदल गया है लोग किसी भी रिश्ते की अहमियत नहीं समझते। प्यार भी तो आज फैशन की तरह हो चुका है। आज इसके साथ तो कल किसी और के साथ प्यार हो जाता है। समय को दोष देकर सब अपने किए से बचना चाहते हैं।
दिखावे का जुनून बहुत ज्यादा है लोगों में। आज के युवा प्यार भी दिखावे के लिए करते हैं कि उनका प्रेमी/ प्रेमिका दूसरों से कितना बेहतर है। सच ये होता है कि जिस प्यार को वो कपड़ों की तरह बदलकर और अच्छे की तलाश में आगे बढ़ते हैं वो बाद में सबसे घटिया पाते हैं। आज सादगी और सच्चाई को लोग बेवकूफी और पागलपन समझते हैं। क्योंकि झूठ और दिखावे के आदी हो चुके युवाओं को इसकी आदत पड़ चुकी है।
बिना ठोकर खाए बच्चों को सुधारने की कोशिश हर माता पिता करते हैं। लेकिन बच्चे अपने अनुभव से सीखना चाहते हैं, और ठोकर खाए बगैर कोई कुछ नहीं सीखता। जहां बात संभल जाती है वहां तो ठीक है लेकिन जब बात बिगड़ जाती हैं तो उसका एक ही जवाब होता है कि बच्चे है गलती हो गई अब दोबारा नहीं करेंगे ऐसा।
बोल तो देते हैं कि दोबारा नहीं करेंगे लेकिन ये प्यार है साहब, लोग इसे एक बार नही बार बार करते हैं और हर बार एक इंसान से नहीं। एक नया प्रयोग करना लोगों का शौक होता है 😛। इस फैशन को हर उम्र के लोग आजमाना चाहते हैं। इस भीड़ में हम केवल बच्चों की सहभागिता को ही नहीं गिन रहे हैं, इस दौड़ में पीछे तो कोई भी नहीं है, हार या जीत का फैसला नहीं होगा यहां लेकिन अंधापन सभी में है।
क्या सच में प्यार को नए प्रयोगों की आवश्यकता है और इसे कुछ समय बाद एक नए रूप और रंग में देखना क्यों जरूरी है। एक ही व्यक्ति में सब कुछ तो किसी को नहीं मिलेगा और कभी नहीं मिलेगा। तो क्या बदलते रहोगे प्रेमी/ प्रेमिका को कपड़ों की तरह। क्या उसमें एहसास नहीं है किसी तरह का, जिसे आप उन्हें छोड़ने पर महसूस कर पाते।
प्यार बहुत गहरा होता है ये परिधान नही है जिसमे कोई भावनाएं ना हो। समझें किसी के एहसासों को मनोरंजन के बहाने झूठे प्यार का दिखावा गलत है।
It would not be wrong to say that nowadays people love as a fashion. I often see that when boys and girls who come from villages to study and live in rented rooms, they bring their boyfriends/ girlfriends along with their belongings.
Here love is not seen in them but they all seem to be involved in a competition. Because all the boys / girls who are with have boyfriends/ girlfriends. So why would they stay alone. At the age of studying, they open a school of love. Thinking that their children are studying, parents work hard day and night and send money for their expenses.
Parents expect from their children that by passing the exam, their child will make their hard work worth it. But the children move ahead without worrying about good or bad. The result of carelessness is never good. They only bad thing we can predict is that in the end they will be separated from their boyfriends / girlfriends. But the result are even more scary than this. Their love story ends with murder and suicide.
With time the meaning of every relationship has changed. People do not understand the importance of any relationship. Love has also become like a fashion these days. Today you fall in love with this person and tomorrow with someone else. Everyone wants to escape from their actions by blaming time.
People are very obsessed with showing off. Today's youth fall in love to show off how much better their boyfriend/ girlfriend is than others. The truth is that the love which they change like clothes and move forward in search of something better they later find to be the worst. Today people consider simplicity and truth to be stupidity and madness. Because the youth who have become accustomed to lies and showing off have become used to it.
Every parents tries to improve their children without facing any setback. But children want to learn from their own experiences and no one learns anything without facing any setbacks. Where things are taken care of, it is fine but when things go wrong, there is only one answer to it, they are children, they made a mistake, now they will not do it again.
They say that they won't do it again, but this is love , people do it not once but again and again and not the same person every time. People like to experiment something now. People of all ages want to try this fashion 😛. In this crowd we are not only counting the participation of children, no one is behind in this race, there will be no decision of victory or defeat here but everyone is blind.
Does love really need new experiments, and why is it necessary to see it in a new form and colour after some time. No one will get everything in one person and will never get it. So will you keep changing your boyfriend/ girlfriend like clothes ? Is there no feeling in that person which you would have felt when you let them ?
Love is very deep, it is not a garment which has no emotions. Understand someone's feelings, it is wrong to pretend to love falsely in the name of entertainment.
Tags
Nice very nice story so good
ReplyDeleteThank you so much 😊
Delete