Followers

जवाब तो है ! / The answer is yes !

जी हां ! हर सवाल का जवाब है, यदि आपके मन में कोई सवाल शंका के रूप में भी आया है और आपको तुरंत उसका जवाब नहीं मिल रहा, तो कुछ समय के लिए मन को शांत कीजिए जवाब जरूर मिलेगा। जैसे हम रोज किसी न किसी समस्या का समाधान कभी खुद कभी किसी की मदद से ढूंढ लेते हैं वैसे ही कई सवाल अपना जवाब भी ढूंढ लाते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मुझे ऐसे कौन से सवाल का जवाब मिल गया जिसे मैं आप सबको बताना चाहती हूं। आज मुझे उस सवाल का जवाब मिला है जिसे आप में से बहुत से लोग शायद जानते भी होंगे। लेकिन मेरे लिए ये सवाल किसी उलझन से कम नहीं था कि शादीशुदा पुरुष या स्त्री का किसी अन्य स्त्री या पुरुष से प्रेम प्रसंग कैसे हो जाता है।
इस सवाल का जो जवाब मेरे सामने आया उससे मैं हैरान थी। जवाब मिला मुझे दो बच्चों की मां से, जिसका ये मानना है कि अच्छा हुआ उसके बच्चों की सूरत पिता की तरह नहीं है, क्योंकि बच्चों का पिता बहुत बदसूरत दिखता है। मैं खूबसूरत हूं अच्छा है कि बच्चे मेरी तरह दिखते हैं। जबकि उसकी सूरत भी उसके पति जैसी है। वो बहुत सुंदर दिखती है ये बात भी तो उसके पति ने ही कहा होगा। जिस पति या पत्नी ने उन्हें उनकी कमियों के साथ अपनाया आपको उनमें भी कमी नज़र आने लगी। यहीं से दोनों के जीवन में किसी तीसरे को आने का मौका मिल जाता है और वो तीसरा व्यक्ति भी आपकी बेवकूफी की वजह से आपका शारीरिक शोषण करने में बिल्कुल हिचकिचाएगा नहीं। बर्बादी को आपने खुद निमंत्रण दिए है तो नतीजा अच्छा आने की आशा क्यों करते हैं। अहंकार तो हमेशा सर्वनाश की वजह बना है। अपने जीवनसाथी से अच्छे व्यवहार की आशा करते हैं तो आप भी उनके लिए ईमानदार रहें। कमियां तो हम सभी में होती है, कुछ कमियां ऐसी भी होती है जिसे हम नजरअंदाज करके रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं।
पति पत्नी एक दूसरे के पूरक होते हैं, एक गलत राह पर जाए तो दूसरा उसे समझाकर सही राह पर वापस ला सकता है। अपनी आकांक्षाओं को परिवार से अधिक महत्व ना दें। क्योंकि एक बार परिवार बिखरने के बाद उसे दोबारा एक करना मुश्किल है। आपके हर सुख दुख में आपकी पत्नी/ पति ही थे जो आपको उस हालात में भी अकेला महसूस नहीं होने दे रहे थे। ख़ैर ! ये अपना अपना नजरिया है कोई गरीबी में, दुःख में और परेशानी में भी अपने जीवनसाथी का साथ निभाता है तो कोई सब कुछ होते हुए भी अपने खुशहाल परिवार को बर्बादी तक ले जाता है। खूबसूरती का भ्रम जब टूटता है तब आपके पास वापस लौटने के भी सारे रास्ते बंद हो चुके होते हैं। इस संसार में भगवान की सबसे सुंदर रचना हम इंसान ही है। खुद की तारीफ करके अपने जीवनसाथी को अपमानित ना करें। आपके पति / पत्नी के अलावा कोई आपकी बात को सकारात्मक नही समझेगा। अपने अहंकार को पोषित ना करें, पति / पत्नी आपके समान ही खूबसूरत और प्यार करने वाले हैं, खुश रहें उनके साथ।
Oh yeah ! Every question has an answer, if you have a question in your mind as a doubt and you are not getting the answer immediately, clam your mind for some time and you will get the answer. Just as we find solutions to some problems every day, sometimes ourselves, sometimes with the help of someone else, so many questions find their answers.
Now you may be wondering what questions I have answered that I want to share with you. Today I got the answer to the question many of you probably know. But for me, the question was nothing less than a puzzle ; how does a married woman or man fall in love with another woman or man.
I was surprised by the answer to this question that came to me. I got the answer from a mother of two children, who believes that it is good that her children's face does not resemble that to their father, because the children's father looks very ugly I'm beautiful. It's good that kids look like me While she looks like her husband. She looks very beautiful this must have been said by her husband. The husband / wife who accepted them with their shortcomings you began to notice shortcoming in them as well. This is where a third person comes into their lives and that third person will not hesitate to physically abuse you because of your stupidity. If you have invited destruction yourself then why do you expect good results. Ego has always been the reason for destruction. If you expect good behaviour from your spouse them you should also be honest with them. We all have shortcomings, there are some shortcomings which we can ignore and make our relationship stronger.
Husband and wife complement each other, if one goes on the wrong path, the other can explain it to him and bring him back on the right path. Do not give more importance to your aspirations than the family. Because once the family breaks up, it is difficult to unite it again. In all your happiness and sorrow, it was your wife / husband who did not let you feel alone even in that situation. Well ! This is everyone's own point of view. Some people support their spouses in poverty, sorrow and trouble, while others lead their happy family to ruin despite having everything. When the illusion of beauty breaks, all the ways to return to you are closed. We humans are the most beautiful creation of God in this world. Do not insult your spouse by praising yourself. No one will take your words positively except your spouse. Do not nourish your ego, spouse is as beautiful and loving ad you be happy with them.

Post a Comment

8 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.