Followers

बस इतना सा / Just this much

हम मनुष्यों की ये स्वभाविक प्रवृत्ति होती हैं शिकायत करने की, कभी किसी को संतुष्ट नहीं देखी मैंने। कोई न कोई कमी तो सभी के जीवन में होती हैं, जो शिकायतों के बाद भी पूरी नही होती। ऐसी ही कभी न पूरी होने वाली कमी थी सुभागी के जीवन में। माता पिता ने बड़े प्यार से अपनी बेटी का नाम सुभागी रखे थे। लेकिन उसे देखकर लगता था कि भगवान उसकी किस्मत में सुख लिखना ही भूल गए।
कल अचानक सुभागी से मुलाकात हुई आज भी वही मोहक मुस्कान और चेहरे पर वही तेज। उसकी सुंदरता में आज भी कोई कमी नही थी। बहुत बरस बाद मिले थे हम दोनों तो ज्यादा बात नहीं हो पायी। हम दोनों ने जल्दी दोबारा मिलने का वादा किये और साथ ही एक दूसरे का फोन नंबर लेकर अपने - अपने रास्ते चल दिये। सुभागी से मिलकर ऐसा लगा जैसे कुछ कमी सी हो गई है उसमें। मैंने अपना पुराना एल्बम निकाली और उन तस्वीरों को ढूंढी जिनमें सुभागी और मैं साथ थी।
अब समझ आया कि सुभागी की चमकती काली कजरारी आँखे आज सूनी - सूनी सी थी। जो उसके जीवन में किसी न किसी कमी की ओर इशारा कर रही थी। खैर! बहुत समय बीत चुका था उसके और मेरे बीच कोई संपर्क नहीं था। तो अचानक हुई मुलाकात में ज्यादा कुछ पूछने और बताने की गुंजाइश नही रहती। दूसरी मुलाकात कब होगी इसका भी अभी कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। ये क्या सुबह - सुबह सुभागी का फोन आ गया और वो मुझसे मिलने आने की जिद कर रही है। मैंने जल्दी मिलने का आश्वासन दी तभी, ठंडी सांस लेकर सुभागी बोली आजा यार बहुत दिन हुए कोई अपना नहीं मिला मुझे। तुझसे छोटी सी मुलाकात से ही मुझे अपनेपन के एहसास से नई ऊर्जा महसूस हो रही हैं। सुभागी से बात करने के बाद मैं ये सोचने पर मजबूर हो गई कि हर तरह से सुखी और खुश दिखने वाली सुभागी अंदर से इतनी अकेली और टूटी हुई सी क्यों लग रही है। क्या कमी होगी इसके जीवन में, क्योंकि प्यारे से दो बच्चे है और पति भी व्यापार करते हैं, घर में नौकर - चाकर सब कुछ तो है।
आज मैंने सुभागी से मिलने जाने का निश्चय की और जल्दी सभी कामों को खत्म करके उसे फोन करके सूचित कर दी कि आज मैं आ रही हूँ। सुभागी स्वागत के लिए दरवाजे पर खड़ी मिली। हँसते हुए हम दोनों एक दूसरे के गले मिले और वहीं से बातों का सिलसिला शुरू हुआ जो दिनभर बिना रुके चलने वाला था। मैंने निःसंकोच सुभागी से सबसे पहले यही पूछी कि क्या कमी है तुझे, जो इस तरह उदासी फैला रही हैं। खुद में इतना परिवर्तन समय की मांग है या तुझे समय की कमी है। सुभागी कुछ नहीं बोली शायद वो इस प्रश्न की अपेक्षा ना करती हो मुझसे।
कुछ देर चुप रहने के बाद सुभागी ने अपनी बात शुरू की। उसे शिकायत थी कि माता पिता ने उसकी इच्छा जाने बगैर ही उसकी शादी करवा दिये थे। उसे उसके पति से भी शिकायत थी कि वो उसे समय नहीं देते, उसका ख्याल नहीं रखते, उसे कहीं लेकर नही जाते। सारा दिन मुझे अकेले ही रहना पड़ता है इस घर में। उसकी बातों से ये तो स्पष्ट हो गया था कि वो अपने सुखी जीवन से भी संतुष्ट नहीं थी। मैं उसे अपने साथ लेकर घर से दूर उस इलाके में गई जहाँ गरीबी, लाचारी और दुःख ये सब साथ रहते है। वहाँ पहुंचकर सुभागी और मैं कुछ दूर खड़े हो गए, सुभागी ये देखकर हैरान थी कि उस हाल में भी वो लोग अपनी जिंदगी में खुश थे और एक दूसरे के प्रति उनके दिलों में प्यार और परवाह भी साफ नजर आ रहा था। एक झोपड़ी में किसी महिला के सुबकने की आवाज़ आ रही थी, कुछ देर बाद उस झोपड़ी से एक आदमी बड़बड़ाता हुआ बाहर निकला कि कुछ भी दो तुझे लाकर तू कभी खुश नहीं होती, तुझे मार खाने के बाद ही कोई चीज पसन्द आती हैं।
इतना सब देखने के बाद सुभागी और मैं घर वापस आ गए, फिर मैंने पूछी कि अब क्या सोचती हो तुम अपनी जिंदगी के बारे में। क्या कमी है तुम्हें, क्या अब भी तुम्हें शिकायत है किसी से। सुभागी बोली जिसे मैं " बस इतना सा ", समझती थी लोगों के पास वो भी नहीं है। आज मैं अपने आप से अपने परिवार से बहुत खुश हूं। मैंने कभी मेरे पति की किसी बात की तारीफ नही की वो हमेशा कोशिश करते थे कि मैं खुश रहूं और मैं हमेशा कह देती थी कि बस इतना सा ही समय और प्यार है आपके पास मेरे लिए और वो हंस देते थे। कभी उन्होंने ये नही कहे कि ये भी हर किसी के पास नही होता। मैं कभी इस बात को समझी नहीं और धीरे - धीरे उदासी और चिढ़चिढ़ेपन ने मुझे घेर लिया। अच्छा हुआ यार तुझसे मुलाकात हो गई और तुमने मुझे मेरी गलती का एहसास करवा दी। सुभागी से विदा लेकर मैं घर के लिए रवाना हो रही थी मैंने सुभागी से यही कही कि जितना भी हो हमारे पास वही पर्याप्त होना चाहिए कम या ज्यादा मायने नहीं रखता आपका नजरिया मायने रखता है। सुभागी बोली हाँ मैं समझ गई हूं, कहकर, हम दोनों हंस दिये और मैंने सुभागी से विदा ली। ☺☺
We humans have a natural tendency to complain. I have never seen anyone satisfied. There is some or the other deficiency in everyone's life, which is not fulfilled even after complaining. Such was the never - ending void in the life of Subhagi . Her parents had lovingly named their daughter Subhagi. But looking at her, it seemed that God had forgotten to write happiness in her fate.
Yesterday I met Subhagi suddenly, even today she had the same charming smile and the same glow on her face. Even today there was no lack in her beauty. We had met after many years so we could not talk much. We promised to meet again soon and took each other's phone numbers and went our separate ways. After meeting Subhagi, I felt as if something was missing. I took out my old album and looked for the photos in which Subhagi and I were together.
Now I understood why Subhagi's shining black eyes were empty today. Which was pointing towards some or the other deficiency in her life. Anyway! A lot of time had passed since there was no contact between her and me. So in a sudden meeting there is no scope of asking or telling much. It is also not possible to guess when we will meet again. What is this? I got a call from Subhagi early in the morning and she is insisting on meeting me. I assured her of meeting soon, but then taking a deep breath Subhagi said, come friend, it has been a long time since I met someone of my own. Just by meeting you, I am feeling new energy with the feeling of belongingness. After talking to Subhagi, I was forced to think that why does Subhagi, who looks happy and cheerful in every way, look so lonely and broken from inside. What is lacking in her life, because she has two lovely children, her husband is also a businessman, there are servants and everything in the house.
Today I decided to go and meet Subhagi and after finishing all my work early. I called her and informed her that I am coming today. Subhagi was standing at the door to welcome me. Laughing, we both hugged each other and from there began a conversation which was going to go on nonstop the whole day. Without hesitation, I first asked Subhagi what is lacking in you that of the hour to change yourself so much or do you lack time? Subhagi did not say anything maybe she was not expecting this question from me.
After remaining silent for some time, Subhagi started speaking, she complained that her parents had got her married without knowing her wishes. She also complained about her husband that he does not give her time, does not take care of her, does not take her anywhere. I have to stay alone in this house all day. It was clear from her words that she was not satisfied even with her happy life. I took her with me to an area far from home where poverty, helplessness and sadness all live together. On reaching there, Subhagi and I stood some distance away. Subhagi was surprised to see that even in that condition those people were happy in their lives and love and care for each other was clearly visible in their hearts. The sound of a woman sobbing was coming from a hut. After some time a man came out of that hut mumbling that no matter what is giving to you, you never become happy, you like something only after getting beaten up.
After seeing all this, Subhagi and I returned home, then I asked what do you think about your life now. What do you lack, do you still have any complaint against anyone. Subhagi said that what I thought was"Just this much", people don't even have that. Today I am very happy with myself and my family I never praisee my husband for anything. He always tried to keep me happy and I always used to say that you have only this much time and love for me and he used to laugh. He never said that not everyone has this. I never understood this and slowly sadness and irritability surrounded me. It was good that I met you friend and you made me realize my mistake. I was leaving for home after bidding adieu to Subhagi. I told Subhagi that whatever we have should be sufficient. It does not matter whether it is more or less, it is your prespective that matters, Subhagi said yes, I have understood. We both laughed after saying this and I bid farewell to Subhagi. ☺☺

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.