Followers

मां का मन / Mother's Mind

जब भी मां शब्द मुंह से निकलता है तो लगता है जैसे हमारी दुनिया को नई ऊर्जा मिल गई। क्योंकि मां कोई और नहीं हमारी पूरी दुनिया ही मां होती है।
मां के मन में अपने किसी भी बच्चे के लिए कभी भेदभाव नहीं रहता। लेकिन एक मां ही होती है जो अपने हर बच्चे की जरूरत को बिना कहे समझती है। शिकायत मां नहीं करती, हां बच्चे जरूर छोटी - छोटी बात की शिकायत करते हैं।
         

स्नेहा अभी 11वी कक्षा में पढ़ रही है, परिवार की दुलारी और मां की लाड़ली। स्नेहा को लगता है कि मां उसे प्यार नहीं करती, इसलिए वो हमेशा कोई ना कोई शिकायत करती रहती है। मां किसी बात पर ध्यान नहीं देती तब स्नेहा और चिढ़ जाती है कि मेरी बात तो कोई सुनता ही नहीं।
स्नेहा की मां ललिता जी अपने माता पिता की इकलौती संतान थी, लेकिन उन्हें कभी किसी बात की आजादी नहीं दी गई। क्योंकि उनके माता पिता का मानना था कि बेटी से परिवार की इज़्जत है समाज में। लेकिन एक गलत फैसला और बेटी द्वारा उठाया गया एक गलत कदम, पूरे खानदान की मान प्रतिष्ठा को खत्म कर देगा।
ललिता जी भी स्नेहा के लिए थोड़ा सख्त रवैया रखती थी, लेकिन उसे प्यार भी उतना ही करती थी। कभी - कभी बच्चों पर अति विश्वास भी हमें प्रश्नों के घेरे में खड़ा कर देता है।
          

स्नेहा को आजकल प्यार का बुखार चढ़ा है। ये बात मां से छिपी नहीं थी, लेकिन वो व्यक्त नहीं करती थी कि उन्हें ये सब पता है। जब एक दिन मां ने स्नेहा का मोबाईल देखी और उसके मैसेज पढ़ी, तो वो हैरान रह गई। जिस बेटी की शादी के सपने वो देखती है, वो बेटी खुद अपने लिए दूल्हा ढूंढ चुकी है। पढ़ाई की उम्र में ये सब कैसे सोच  लिया स्नेहा ने। अभी तो मां के आंचल में छिपती थी, अचानक इतनी बड़ी कैसे हो गई।
                यही सोचते - सोचते ललिता जी अपने कमरे में चली गई। स्नेहा की ये हरकत उन्हें अंदर से तोड़ गई। अब ललिता जी खुद की परवरिश पर भरोसा खो चुकी थी। उन्हें लगता था वो अपनी बेटी को सही गलत में अंतर करना सीखा चुकी है। स्नेहा का अनुशासन में रहना दिखावा साबित हुआ।
             स्नेहा की मां अब उसके लिए बहुत ज्यादा चिंतित रहने लगी। घर में किसी से भी स्नेहा की हरकत को साझा नही कर सकती थी। वो नहीं चाहती थी कि स्नेहा की पढ़ाई बंद हो जाए। अब क्या करें कि अपनी बेटी को सही रास्ते पर ला सके। मां के व्यवहार में अचानक परिवर्तन देख स्नेहा को कुछ अजीब लगा।
हर वक्त डांटने वाली मां अब चिंता में डूबी रहती है। हिम्मत करके स्नेहा मां के पास बैठी और पूछी क्या बात है मां आप ऐसे उदास क्यों हो आजकल। मुझसे कोई गलती हुई है तो आप मुझे डांटे लेकिन ऐसे चुप मत रहिए।
         

ललिता जी बोली स्नेहा मेरे माता पिता मुझ पर विश्वास नहीं कर सके और मुझे पढ़ाया नहीं। लेकिन तुम्हारे माता पिता तुम पर बहुत विश्वास करते हैं और तुम्हें हर सुविधा देते हैं। तुम्हें बहुत पढ़ाना चाहते हैं ताकि तुम कुछ कर सको आत्मनिर्भर हो सको। घर में सभी तुम्हे बहुत प्यार करते हैं, तुम्हारे भविष्य के लिए चिंतित हूं। तुम जिस राह पर चल पड़ी हो, उससे तुम कहां पहुंचोगी इसका तुम्हें अनुमान भी नहीं है।
स्नेहा समझ गई मां क्या  कह रही है, क्या समझाना चाहती है। अब वो मन लगाकर पढ़ाई में जुट गई। मां की डांट को अब तक वो यही समझती थी कि मां उसे प्यार नहीं करती, लेकिन सच तो ये है कि मां का मन आज समझ पाई है स्नेहा।



                            English translation
-------------------------------------------------------------------



Whenever the word mother comes out of the mouth, it seems as if our world has got new energy. Because mother is none other than our whole world is mother.
There is no discrimination in the mind of a mother for any of her children. But there is only a mother who understands the needs of her every child without saying. Mothers do not complain, yes children do complain about small things.
           

Sneha is currently studying in class 11th. Family's caress and mother's darling. Sneha feels that her mother does not love her, so she always complains about something. Mother does not pay attention to anything, then no one listens to me about Sneha and the irritated caste.
Sneha's mother Lalita ji was also the only child of her parents,  but she was not given any freedom. Because her parents believed that the daughter is respected by the family in the society. But a wrong decision and a wrong step taken by the daughter will destroy the honor and prestige of the entire family.
Lalita ji also had a slightly stirct attitude towards Sneha but loved her equally. Sometimes too much faith in children also puts in the circle of questions.
Sneha has got the fever of love these days. This things was not hidden from the mother, but she did not express that she knew all this. When one day the mother saw Sneha's mobile and read her messages,  she was surprised. The daughter whose mother dreams of getting married, that daughter herself has found a groom for herself. How did Sneha think of all this at the age of studies ? Now she used to hide in her mother's lap, how did she suddenly become so big.
            

Thinking this, Lalita ji went to her room. This act of Sneha broke her from inside. Now Lalita ji had lost faith in her own upbringing. They thought that she had learned to differentiate her daughter from right and wrong. Sneha's stay in discipline proved to be a sham.
Sneha's mother was now very worried for her. Could not share Sneha's actions with anyone in the house. She did not want Sneha's studies to stop. What to do now to bring the daughter on the right path. Seeing the sudden change in the behaviour of the mother, Sneha felt strange.
The mother who scolds all the time is now immersed in worry. Courageously, Sneha sat beside her mother and asked what is the matter, mother, why are you so sad these days. If I have made any mistake then you scold me, but don't be silent like this.
       
             

 Lalita ji said Sneha, my parents could not believe me and did not teach me. But your parents trust you a lot and give you every facility. Wants to teach you a lot so that you can do something, become independent. Everyone in the house loves you very much, I am worried about your future. You have no idea where you will reach from the path you have walked.
Sneha understand what mother is saying, what she wants to explain. Now she started studying diligently. Till now, she used to understand that mother does not love her, but the truth is that she has understood the mother's mind today.




                     ............Abha .............


Post a Comment

12 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.