Followers

क्या कहूं / What shall I say

एक झूठ को सच समझना और उसे अपने लिए उत्तम मान लेना। यही सबसे बड़ी मूर्खता होती है। आज मैं अपने लिए चुने गए झूठ को कहीं छिपा नहीं पा रही हूं। क्योंकि कहीं आंखों में आसूं बनकर और कहीं, उदासी के रूप में कितने ही सवालों को जन्म देता है ये झूठ।
">
जब मैं झूठ का विश्वास करके सपनों को जीने लगी थी तब ही कुछ अजीब एहसास हुआ था कि ये सब सच होगा क्या? क्योंकि सपने दिखाने वाले झूठे होते हैं और सपनों को सच करने वाले होते ही नहीं है। एक कहावत है कि जिंदगी से जाने वाला कौन सा नसीब काटकर ले जायेगा। नसीब को भले ही हानि ना हुई हो लेकिन जिंदगी से कुछ कीमती सालों का नुकसान जरूर हो जाता है। जिन सालों को हमने झूठ के साथ सच समझकर जिया वो सब तकलीफों को बढ़ाते हैं। जब भी एक कदम आगे बढ़ाते हैं मुड़कर पीछे जरूर देखते हैं। जो समय खो दिया है वो बेशक कीमती था लेकिन उससे भी ज्यादा अहम था हमारा खुद के लिए जीना। जो हम भूल जाते हैं।
क्या झूठ सिर्फ धोखा देता है ? नही ! झूठ अपने सच होने का पूरा सबूत देता है, हर बात पर लंबी बहस करके खुद को श्रेष्ठ और दूसरों को तुच्छ और झूठा बताता है। मेरी समझ से मैने झूठ को ऐसे ही परखी हूं। आज खुद को कुछ उदास और खामोश महसूस करती हूं, क्योंकि मैं भी झूठ के सुंदर दिखने वाले ताने बाने में खुद को उलझने से नहीं बचा पाई। किसी का कोई नुकसान या फायदा नहीं होता है जब कोई हमें अच्छी सलाह दे रहा होता है। हमें भी तो खुद पर अति विश्वास होता है कि हमसे गलती हो ही नहीं सकती है। क्यों हम खुद के लिए कोई फैसला नहीं कर सकते। जब बिना पैरों वाला झूठ सामने आ जाता है तब हम बगलें झांकने लगते हैं। तभी ख्याल आता है कि हमने गलती कर दी। जब कुछ समय बाद सवालों के सिलसिले शुरू होते हैं तब कुछ समय की चुप्पी आपकी पोल खोल देती है कि आपका खुद पर अति विश्वास धराशायी हो गया है। एक बात तो है कि हम आसानी से झूठ को सच तो मान लेते हैं लेकिन जब झूठ को झूठ मानना पड़े तो बिल्कुल विश्वास नहीं कर पाते कि जिसे हम सच समझ रहे थे वो भी झूठ ही था। ">
खैर! जिंदगी इतनी आसान नहीं है हर सुख को पाने की कीमत भी चुकानी पड़ती है। जब तक दुखों को नही जिएंगे सुख का आनंद नही ले पाएंगे। क्या कहूं ? सारे दुःख मुझे ही नहीं मिले हैं, सभी के हिस्से में कुछ न कुछ आता है। बस आगे बढ़ते रहो, दुःख और परेशानियां खुद ही पीछे छूट जायेगी। उस सुख और खुशी पर सिर्फ आपका अधिकार होगा| ㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤㅤTake a lie as truth and. accept it as the best for yourself. This is the biggest stupidity.ㅤㅤ
Today I am not able to hide the lie I chose for myself. Because somewhere in the form of tears in the eyes and somewhere in the form of sadness, this lie gives rise to so many. questions.. It was only. when I started living my dreams believing lies, I had a strange feeling that all this would come true. Because dreamers are liars And there are no ones. who make dreams come true. There is a saying that what fate that goes through life will be taken away. Luck may not have been lost, but some precious years of life are definitely lost. The years that we lived with falsehood as the truth add to all the troubles. Whenever. we take a step forward, we always look back. The time lost was certainly valuable but. more than that ours was more important. Living for ourselves what we forget.
Do lies just deceive ? Not ! A lie gives full proof of its truth, after a long debate on everything,, proves himself superior and others insignificant and liar. I think I have tested lies this. Today I feel a little sad and silent, because I too could not save myself from getting entangled in the beautiful looking fabric of lies. There is no harm or advantage to anyone when someone is giving us good advice. We too believe in ourselves that we can never make mistakes. Why can't we decide for ourselves? When a lie without legs comes to the fore, then we start looking around. That's when we realize that we have made a mistake. When some time After the series of questions start, then silence for some time exposes you. That your overconfidence in yourself has been dashed. One thing is that we easily accept a lie as truth, but when a lie has to be considered as a lie, then we cannot believe that what we thought to be true was also a lie. Well ! Life is not that easy, there is a price to be paid for getting every happiness. Unless you live in sorrows, you will not be able to enjoy happiness. What shall I say ? I have not got all the sorrows, everyone has something in their share. Just keep moving forward, misery and trouble themselves will be left behind. Only you will have the right to that happiness and joy. 😍 "Abha "

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.