Followers

बहरूपिया / Impersonator

बहरूपिए की ना कोई जाति होती हैं और ना ही कोई पहचान। कई तो हमारे ही साथ रहकर हमें ठग लेते हैं और हम उसके इस रूप को तब देख पाते हैं जब उसकी ठगी का शिकार हो जाते हैं।
देवेंद्र और तनु एक दूसरे को प्यार करते थे। तनु हमेशा अपने आने वाले कल के सपने में देवेंद्र को देखती थी। जब भी देवेंद्र से भविष्य के लिए योजना पर चर्चा करती थी तो देवेन्द्र बोलता था आज में जितनी खुशी तुम मेरे साथ जी सकती हो जियो,कल किसने देखा है। तब तनु यही सोचती थी कि क्या देवेन्द्र मुझे प्यार नही करता या मेरे साथ जीवन नही बिताना चाहता। तनु की सोच यहीं नहीं रुकती थी, वो खुद में भी कमियां ढूंढने लगी थी। उसे अब ये लगने लगा था कि कोई न कोई कमी मुझमें ही है जो देवेन्द्र मुझे अपने लायक नहीं समझता। जबकि ऐसी कोई कमी तनु में नही थी, वो एक पढ़ी लिखी समझदार लड़की थी। एक दिन अचानक देवेन्द्र ने तनु को फोन करके मिलने बुलाया। तनु समझ नहीं पा रही थी कि क्या हुआ होगा।ख़ैर ! जल्दी तैयार होकर तनु देवेन्द्र की बताई जगह पर पहुंच गई। पहुंचते ही तनु ने सवाल की कि क्या बात है देवेंद्र मुझे इतनी जल्दी आने का क्यों कहा तुमने, क्या हुआ ? देवेन्द्र बोला तुम बैठो मैं तुम्हें सब बताता हूं। तनु का दिल जोरों से धड़क रहा था, उसे किसी अनहोनी की आशंका हो रही थी। तनु बिल्कुल इंतजार नही करना चाहती थी, वो बोली क्या बात है जल्दी बताओ मुझे और परेशान मत करो। बीच में ही देवेन्द्र का फोन बजने लगा, फोन उठाकर देवेन्द्र ने बात शुरू करने से पहले अपना नाम विक्की बताया।
तनु देवेन्द्र के मुंह से उसका नाम विक्की सुनकर हैरान थी। बिना कोई प्रतिक्रिया दिए तनु देवेन्द्र को बस एकटक देख रही थी। क्योंकि आज तक देवेन्द्र ने तनु को कभी अपने विषय में ऐसा कुछ नहीं बताया था। देवेंद्र बात करने के बाद तनु की तरफ मुड़ा और बोलना शुरू किया। तुम्हे अजीब लग रहा होगा ये सब देखकर लेकिन यही मेरा सच है। इसलिए मैंने तुम्हे हमेशा वर्तमान में खुश रहने की सलाह दी थी। क्योंकि मैं तुम्हें एक सुरक्षित भविष्य नहीं दे सकता। देवेंद्र का ये नया रूप देख तनु को आश्चर्य भी हो रहा था और दुःख भी। क्योंकि तनु तो अपने माता पिता से देवेन्द्र के विषय में बात कर चुकी थी, और वे उससे मिलना चाहते थे। क्या कहेगी घर में, यही सोचते हुए तनु रोने लगी और मन ही मन देवेन्द्र को कोसने लगी।
अब देवेन्द्र मैसेज करके तनु से माफी मांगने लगा कि तुम मुझे माफ कर देना मैने तुम्हारे साथ कुछ गलत नहीं किया। तुम अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करो और मुझे भूल जाओ। मैं अपने परिवार के पास जा रहा हूं जो मुझे बहुत प्यारा है। तनु ये जान गई थी कि ये बहरूपिया सभी को अपने नए नए चेहरे दिखाकर पहले तो अपनी तरफ आकर्षित करता है और उसकी सच्चाई सबके सामने ना आ जाए इस डर से फिर नया रूप, नए चेहरे को पहनकर निकल पड़ता है। लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने। लेकिन बहरूपिया कितना छलावा कर ले, भगवान के आगे उसको अपने हर गुनाह को स्वीकारना पड़ेगा और सजा भी भुगतना ही पड़ेगा। क्योंकि तनु के जैसी कितनी ही मासूम लड़कियों को छला होगा इस बहरूपिए ने। बहरूपिया कितना ही चालाक क्यों न हो, कहीं न कहीं ठोकर तो उसे भी लगेगी, उसकी भी आंख से आंसू बहेंगे। बद्दुआओं का असर कभी तो होगा, यदि दुआओं में असर होता है तो बद्दुआओं को बेअसर कैसे माने। Impersonator has no caste and no identity. Many cheat us by staying with us and we are able to see this form of him when we become a victim of his cheating.
Devendra and Tanu loved each other. Tanu always used to see Devendra in her future dreams. Whenever she used to discuss plans for the future with Devendra, Devendra used to say that live as much happiness as you can with me today, who has seen tomorrow. Then Tanu used to think that if Devendra does not love me or does not want to spend life with me. Tanu's thinking did not stop here, she started finding faults in herself. She started feeling now that there is some deficiency in me, which Devendra does not consider me worthy of himself. While there was no such deficiency in Tanu, she was an educated and intelligent girl. One day suddenly Devendra called Tanu to meet him. Tanu could not understand what might have happened. Well ! Getting ready, Tanu reached the place mentioned by Devendra. On reaching Tanu asked what is the matter Devendra, why did you ask me to come so early, what happened.
Devendra said you sit, I will tell you everything . Tanu's heart was beating fast she was apprehensive of something untoward. Tanu did not want to wait at all, she said tell me what is the matter, do not disturb me any more. In the middle, Devendra's phone started ringing. Devendra picked up the phone and told his name as Vicky before starting the conversation. Tanu was shocked to hear his name Vicky from Devendra's mouth. Tanu was just staring at Devendra without giving any reaction. Because till date Devendra had never told Tanu anything like this about himself. After talking Devendra turned towards Tanu and started speaking. You must be feeling strange seeing all this, but this is my truth. that's why I advised you to always be happy in the present. Because I can't give you a secure future. Tanu was surprised and sad to see this new look of Devendra. Because Tanu had already talked to her parents about Devendra and they wanted to meet him. Thinking what would she say in the house. Tanu started crying and started cursing Devendra in her heart.
Now Devendra started apologizing to Tanu by sending a message that you forgive me, I have not done anything wrong with you. You start your life afresh and forget me. I am going to my family which I love very much. Tanu had come to know that this deaf person first attracts everyone by showing his new face and fearing that his truth should come in front of everyone, then wears a new look, a new face, out of people's feelings. To mess with. But no matter how much the deceiver can be deceived, he will have to accept his every sin in front of God and will also have to suffer the punishment. Because how many innocent girls like Tanu must have been deceived by this deceiver. No matter how cunning impersonator is, he will stumble somewhere, tears will flow from his eyes too. Maledictory will have an effect at some point, if there is an effect in the prayers, then how to consider the malediction ineffective. 💞 Abha 💞
Tags

Post a Comment

6 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Very heart touching and true story

    ReplyDelete
  2. दुआओं में असर होता है तो बद्ददुआओं को बेअसर कैसे मान ले (एकदम सही बात है)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हां सही बात है। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद 🙏🙏

      Delete