जोड़ घटाना / Add and subtract
4
August 24, 2022
जिंदगी में हर बात का हिसाब रखना जरूरी होता है, ताकि हमसे कहीं गलती ना हो। लेकिन ये जोड़ घटाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा हमेशा।
जिंदगी का गणित है भी थोड़ा कठिन। इसलिए कुछ लोग चालाकी से या यूं कहें कि कपट से कुछ जोड़कर या घटाकर आगे बढ़ जाते हैं तो अतिश्योक्ति ना होगी। लेकिन कपट से आगे बढ़ जाने वाले ये नही सोच पाते हैं कि उनका जोड़ना घटाना उन्हें लाभ दे गया या हानि।
खैर ! सबका अपना अपना नजरिया है जनाब। मैं अपनी कहूं तो मैं बिल्कुल कमजोर हूं जिंदगी का हिसाब करने में। क्योंकि क्या घटाना है और क्या जोड़ना है ये तो मुझे अब तक नहीं आया। मैं अपनी जिंदगी से अब तक उन्हे भी नहीं घटा पाई हूं जिनसे मुझे हर दुःख गुणा करके मिल रहे हैं।
मैने तो हमेशा ही सबके साथ अपनी खुशियों को बांटा है। फिर मुझे सब घटा क्यों देते हैं। मैं तो उलझ जाती हूं इन सवालों में।लेकिन सोचने पर ये पाती हूं कि मुझमें ये खास गुण तो है कि लोग मुझे घटा देते हैं अपनी जिंदगी से।
क्योंकि किसी की जिंदगी में गुणा भाग होने से बेहतर है घटकर अपनी जगह पर खड़े रहकर उस व्यक्ति की बुद्धि से खुद को जांचने का मौका मिल जाता है। हम में कमियां हो न हो लेकिन ऐसे वक्त पर हम खुद को समझने की कोशिश तो जरूर करते हैं।
खुद को खूब परखने के बाद मैं इस नतीजे पर पहुंचती हूं कि मैं शून्य हूं। शायद इसीलिए किसी की जिंदगी के गणित में अपनी जगह नहीं बना पाई। लेकिन सच ये भी होता है कि जिससे मैं खुद को जोड़ना चाह रही थी उसे शून्य का महत्व नहीं पता था। इसीलिए वो जोड़ नहीं पाया और घटाकर खुद का नुकसान किया।
.
यही तो जिंदगी का गणित है, जहां हम खुद को सटीक और सम्पूर्ण समझते हैं वहीं हमारा मूल्य घट जाता है। सच कहूं तो ये जोड़ घटाना और गुणा भाग तब अर्थहीन हो जाता है जब आप ही खुद का महत्व खो देते हैं।
सोचती हूं मैं शून्य हूं और कुछ नहीं, इसलिए अभी तक बस इधर उधर लुढ़क रही हूं। कोई मूल्य नहीं है मेरा। खुद को समझें भी तो क्या? अनमोल होने का भाव अहंकार से भर देगा, जो आपको अपनों से दूर कर देगा।
बिना वजह मत जुड़िए किसी की जिंदगी में, खुशियां खुद आपको ढूंढ लेगी। घटने का दुःख करना छोड़िए क्योंकि जब आप खुद के लिए दुःखी होते हैं इसका अर्थ है कि आप अपना महत्व नहीं समझ रहे हैं।
वैसे ये बहुत मुश्किल है - दुःख को घटाओ, खुशियों को जोड़ो, परेशानियों को भाग दो और हंसी को गुणा करो। मैं कहती हूं छोड़ो ये जोड़ घटाना और गुणा भाग। जिंदगी में बस उन रास्तों को जोड़ो जो आपको खुशियों के साथ सफलता तक पहुंचा दे। बाकि गुणा भाग और घटना घटाना खुद ही आसान हो जाएगा। 😊😊
It is necessary to keep an account of everything in life, so that we do not make any mistake. But this addition and subtraction have always been a bit difficult for me.
The mathematics of life is also a bit difficult. That's why some people go ahead by adding or subtracting something with cunning or if I say something fraudulently, then it will not be an exaggeration. But those who go ahead with the fraud do not think whether their addition or subtraction has given them profit or loss.
Well ! Everyone has their own point of view. If I tell myself, I am absolutely weak in calculating life. Because I have not yet come to know what to subtract and what to add. I have not been able to subtract from my life even those from whom I am getting multiplied by every misery.
I have always shared my happiness with everyone. Then why do you all cut me off ? I get confused in these questions. But on thinking I find that I have this special quality that people cut me out of their life.
Because in one's life, it is better to stand in one's place than to multiply and get a chance to check oneself with the intelligence of that person. We may not have flaws, but at such times we definitely try to understand ourselves.
After examining myself a lot, I came to the conclusion that I am zero. Perhaps that is why it could not make its place in the mathematics of someone's life. But the truth is that the one with whom I was trying to associate myself did not know the importance of zero. That's why he could not add and subtract and did himself a loss.
This is the mathematics of life, where we consider ourselves accurate and complete, our value decreases. To be honest this addition, subtraction, and multiplication becomes meaningless when you lose your own importance.
I think I am zero and nothing else. So till now I am just rolling here and there, I have no value. Even if you understand yourself, then what ? The feeling of being priceless will fill you with arrogance, which will distance you from your loved ones.
Don't get attached to someone's life without reason, happiness will find itself in you. Stop grieving for what happened because when you are sad for yourself it means you are not understand your importance.
Well it is very difficult to subtract sorrow, add happiness, divide troubles and multiply laughter. I say leave this addition, subtraction and multiplication, division. Just add those paths in life which will lead you to success with happiness. The rest of the multiplication and subtraction will be easy on its own.
.......... Abha...........
Tags
बेहतरीन पोस्ट। और एक बात यह भी निश्चित हैं की शून्य की कोई कीमत भले ही न हो पर वो जिस भी अंक के साथ जुड़ जय तो वो अंक की क़ीमत बहोत बढ़ जाती हैं। स्वस्थ रहें मस्त रहें खुश रहें
ReplyDeleteThank you sir read my article and send me your best wishes 😊
DeleteMa'am, you're amazing whenever I read your stories I got fully motivated. In fact your stories appreciate me a lot❣️.keep it up full support from my side💞
ReplyDeleteThanks sir you read my article regularly and share your thoughts with me 🙂
Delete