Followers

तुम कभी वापस मत आना / You never come back ( Part - ll )

अब लाखन नए नए उपाय सोचता प्रिया को परेशान करने के लिए। अपने उपायों का प्रयोग भी करता प्रिया पर, लेकिन सफल नहीं हो पाता था। क्योंकि प्रिया उसकी बातों की गांठ बनाकर बैठी थी कि कभी वापस मत आना। तो यहां प्रयासों की सफलता की कोई उम्मीद थी भी नहीं। ऐसे ही कभी प्रिया का मन पिघल भी जाता और कभी कठोर भी हो जाया करती थी। क्या निर्णय ले यही सोचते - सोचते दस साल का समय बीत गया।
इतने लंबे समय से बेमतलब का रिश्ता ढोते हुए प्रिया बहुत परेशान हो गई थी। उसने फैसला की कि अब आखरी निर्णय का समय आ गया है, लाखन अब आएगा तो बोल देगी कि इस रिश्ते से मुक्त कर दो मुझे और तुम भी आगे बढ़ जाओ। लेकिन प्रिया को क्या पता था कि लाखन अपने अंदर भरे जहर को अब प्रिया पर फेंकने वाला है। लाखन हमेशा की तरह इस बार भी जतिन से मिलने आया। प्रिया से बिना वजह बहस करने लगा, प्रिया बहस को बढ़ाना नहीं चाहती थी, इसलिए सुनी अनसुनी करके काम में लग गई। आज लाखन ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी। यही वजह थी कि प्रिया चाहती थी लाखन उसके घर से जल्दी चला जाय। लेकिन अधिक नशा होने के कारण लाखन वहीं लुढ़क गया और प्रिया कुछ ना कर सकी। दूसरे दिन सुबह सुबह जब लाखन सोकर उठा तो देखा प्रिया काम पर जा चुकी है। इससे लाखन को बहुत गुस्सा आ गया।
अब लाखन घर वापस जाने के बजाय और शराब पीकर प्रिया के घर वापसी का इंतजार करने लगा। क्या था उसके मन में पता नहीं, उसकी आंखें गुस्से में लाल हो गई थी। लाखन का भयानक चेहरा देखकर कोई भी उसके खतरनाक मंसूबे का अंदाजा लगा सकता था। ख़ैर ! प्रिया सभी घरों से काम खत्म करके घर आई तब उसे तीन बज गए थे। घर आई तो देखी घर का दरवाजा खुला हुआ है, वो समझ गई कि अब तक लाखन यहीं है। आते ही प्रिया बोली तुम गए नही, बस लाखन को मौका मिल गया। प्रिया को गंदी - गंदी गालियां देने लगा और उस पर चरित्रहीन होने का आरोप लगाने लगा।
अब प्रिया चुप नहीं रहने वाली थी, उसने बोली अब तुम चले जाओ नहीं तो मैं तुम्हें पुलिस के हवाले कर दूंगी। इतना सुनते ही लाखन आगबबूला हो गया और प्रिया को पीटने लगा ! पीटते - पीटते घसीटते हुए प्रिया को रोड तक ले आया और चिल्लाने लगा कि तू ले जायेगी मुझे पुलिस के पास। चल मैं तुझे ले चलता हूं पुलिस थाने, प्रिया अपने बचाव में कुछ नहीं कर पा रही थी। लाखन उसे कभी बालों से घसीटता और कभी उसकी साड़ी को खींचने लगता। इसी खींचातानी में प्रिया की साड़ी फट गई और पेटीकोट भी फट गया, लेकिन लाखन को अब भी चैन नहीं था। भरे बाजार अपनी पत्नी को बेइज्जत करते हुए लाखन प्रिया को पुलिस थाने तक ले गया, लेकिन किसी ने भी प्रिया की मदद नहीं की। प्रिया अब तक कभी - कभी लाखन को माफ करने पर विचार करती थी, लेकिन आज की हरकत ने उसको इतना आहत की, कि प्रिया अब सोचने लगी कि इतना अपमान होने के बाद जीने का कोई अर्थ है क्या ? आंखों से आंसू छलके तो नन्हे हाथों ने मां के आंसू पोंछे। जतिन बोला मम्मी, पापा बहुत बुरे है उन्हे बोल दो कभी हमारे घर वापस मत आना। हम अब उन्हें कभी नहीं आने देंगे।
प्रिया जतिन को गले लगाकर रोने लगी, जैसे मन ही मन कह रही हो कि मुझे माफ कर दे बेटा। मैं तो तुझे इस दुनिया में आने से पहले ही खत्म करने वाली थी और आज तू ही मेरा सहारा है। बेटा छोटा ही है अभी, लेकिन मां की हिम्मत बन गया। अब प्रिया को किसी बात की चिंता नहीं। उसने पहले अपने जिले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई लाखन के खिलाफ। उसके बाद उसी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में अर्जी दे दी तलाक के लिए। लेकिन उस अपमान ने प्रिया को बहुत गहरा दुःख दिया है। घर से बहुत कम ही बाहर निकलती है प्रिया। जैसे अपने आपको सबसे छिपा लेना चाहती है वो। जिस दिन उसे मदद की जरूरत थी तब कोई आगे नहीं आया। अब सब पूछते हैं कैसी हो दीदी, क्या हुआ भाभी तुम दिखती नहीं हो। उस दिन हमें कुछ पता नहीं चला नहीं तो हम तुम्हारी मदद जरूर करते। हमेशा हंस कर जवाब देने वाली प्रिया चुपचाप नजरें झुकाकर चली जाती है अपने घर में। क्योंकि मदद तो कोई भी कर सकता था उस समय। लेकिन कोई आगे नहीं आया, उन्हे अपनी इज्जत की चिंता थी उस वक्त। अब क्यों संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
प्रिया को समय लगेगा इस हादसे से बाहर निकलने में। आशा है जल्दी अपने बेटे जतिन के साथ वो एक खुशहाल जीवन की शुरुआत करेगी। दस साल का जतिन भले ही मानसिक रूप से बड़ा नही हुआ लेकिन मां को संभाल रहा है।
Now Lakhan thinks of new ways to harass Priya, on Priya also used his remedies, but could not succeed. Because Priya was sitting in the knot of his words that never come back. So there was no hope of success here In the same way, sometimes Priya's mind would melt and sometimes she used to become hard too. Thinking about what decision to take, ten years time has passed.
Priya became very upset while carrying a meaningless relationship for so long. She decided that now the time has come for the final decision, if Lakhan will come now then she will say that free me from this relationship and you too should move forward. But what did Priya know that Lakhan is now going to throw the poison inside him on Priya. Ad usual, this time too Lakhan came to meet Jatin. Started arguing with Priya without any reason, Priya did not want to escalate the debate, so she listened and went to work. Today Lakhan had drunk too much alcohol. This was the reason why Priya wanted Lakhan to leave her house early. But due to excessive intoxication, Lakhan rolled over there and Priya could not do anything. The next morning, when Lakhan woke up, he saw that Priya had gone to work. This made Lakhan very angry !
Now instead of going back home, Lakhan started waiting for Priya to return home after drinking more alcohol. What was in his mind was not known, his eyes had turned red in anger. Seeing Lakhan's terrifying face, one could have guessed his dangerous plan. Well ! When Priya came home after finishing all the household chores, it was three o'clock. When she came home, she saw that the door of the house was open. She understood that till now Lakhan is here. He started abusing Priya with filthy filth and accusing her of being characterless. .
Now Priya was not going to keep quiet, she said now you go away or else I will hand you over to the police. On hearing this, Lakhan got furious and started beating Priya. While beating him, he dragged Priya to the road and started shouting that you will take me to the police. Let me take you to the police station, Priya was unable to do anything in her defense. Lakhan would sometimes drag her by her hair and sometimes pull her sari. In this tussle, Priya's sari got torn and the petticoat also got torn, but Lakhan was still not at peace. Lakhan took Priya to the police station while insulting his wife, but no one helped Priya. Priya used to sometimes contemplate forgiving Lakhan till now, but today's action hurt her so much, that Priya now started thinking that there is any point in living after being insulted so much ? Tears spilled from the eyes, the little hand wiped the mother's tears. Jatin said mother, father is very bad, tell him, never come back to our house We will never let them come now.
Priya hugged Jatin and started crying, as if saying in her heart that forgive me son, I was about to finish you before coming into this world and today you are my support. The son is still small, but the courage of the mother has become. Now Priya is not worried about anything. She first filed a report in his district's Kotwali against Lakhan. After that, on the basis of the same report, filed for divorce in the court. But that humiliation has deeply hurt Priya. Priya rarely comes out of the house. Like she wants to hide herself the most. The day she needed help, no one came forward. Now everyone asks how are you sister, what happened sister - in - law, you do not see. We didn't know anything that day, otherwise we would have helped you. Priya, who always laugh and answers quietly, goes to her house with her eyes bowed. Because anyone could help at that time. But no one come forward, he was worried about his honor at that time, why are you expressing sympathy now.
Priya will take time to get out of this accident. Hope she will start a happy life with her son Jatin soon. Ten years old Jatin may not have grown up mentally, but is taking care of his mother. ******* Abha *******

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.