Followers

हिम्मत करो ! / Dare to !

युवा पीढ़ी अपने हर फैसले खुद करना चाहती है। परिणाम की परवाह किए बगैर बस आगे बढ़ जाते हैं। स्वच्छंद रहने का ये मतलब नहीं होता कि आप अपने बड़ों से किसी भी विषय पर विचार विमर्श ना करें।
बेशक अपने जीवन के लिए आप सही - गलत का फैसला खुद करने का अधिकार रखते हो। लेकिन अब भी आप इतने बड़े नही हुए कि अच्छे और बुरे में अंतर समझ पाएं। अभी श्रद्धा और आफताब का मामला पूरी दुनिया में देखा और सुना जा रहा है। लेकिन इससे सबक तो शायद ही कोई लेगा। प्यार ऐसा ही होता है उसमे ना जाति - धर्म, ना ऊंच - नीच ना किसी और बात का ख्याल रहता है। बस हर वक्त सपनों में खोए रहते हैं। भविष्य में क्या होगा या क्या हो सकता है ये विचार उस वक्त तक नहीं आता जब तक कि बुरे वक्त से सामना ना हो।
हर फैसला गलत होगा ऐसा नहीं है लेकिन यदि कोई फैसला आपको गलत लग रहा है और आप अपना रास्ता बदलना चाहते हो तो बिना देर किए हिम्मत से आगे बढ़ते रहो। नए रास्ते आपको नई मंजिल तक जरूर ले जायेंगे। एक गलत फैसला आपको इतना समझदार तो जरूर बना देगा कि आप दोबारा ये गलती ना करो। ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलेगी इसलिए इसे किसी और की वजह से बर्बाद मत करो। जब आप सभी का विरोध करके आगे बढ़े थे तब आप में इतनी हिम्मत थी कि आप सबको छोड़कर आगे बढ़ गए। उस व्यक्ति के लिए जिसे आप बहुत ज्यादा नहीं जानते हो। आप आगे बढ़े सिर्फ अपनी हिम्मत से। यदि आपका साथी आपको धोखा दे रहा है, तब आपकी हिम्मत को क्या हुआ? हम अपनी समस्याओं से हार या भाग नही सकते। विरोध करने की हिम्मत है तो विरोध भी तो सहना होगा। जहां हम खुद को कमजोर और अकेला समझ लेते हैं वहीं से हमारी हार निश्चित हो जाती है। जिंदगी में सुख - दुःख तो आते जाते रहते हैं।
यदि आप किसी रिश्ते में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो पीछे हट जाने में झिझक कैसी। किसी बात को दबाव में आपने पहले भी नहीं स्वीकारा तो एक और अस्वीकार आपको कोई नुकसान नहीं देगी। फायदा ये होगा कि आप किसी हादसे का शिकार होने से बच जाओगे। आपकी कमजोर पड़ती हिम्मत ने आपके जीवन को संकट में डाल दिया है। क्या फायदा हुआ आपको परिवार और समाज का विरोध करके। वक्त चाहे जैसा भी हो आपके पास हमेशा ही दो विकल्प रहते हैं। खुद को बर्बाद कर दो या नए सिरे से जीवन की शुरुआत करो।
दोनों ही रास्ते चुनौतीभरे हैं, लेकिन एक रास्ता चुनो जो पुरानी यादों से आगे ले जाए आपको। अपनी पहचान को खोने मत दो, अपने हर फैसले का सम्मान करो और कभी झुको मत। आपके परिवार वाले हर हाल में आपको सहारा देंगे और स्वीकार करेंगे अपने जीवन में। बस आप हिम्मत करो घर वापस आने की।
The younger generation wants to make its own decisions Just go ahead regardless of the consequences. Being independent does not mean that you should not discuss any subject with your elders.
Ofcourse, you have the right to decide what is right and wrong for your life. But still you are not old enough to understand the difference between good and bad. Right now the case of Shraddha and Aftab is being seen and heard all over the world. But hardly anyone would take a lesson from this. Love is like this only, it doesn't care about caste - religion, high or low, or anything else. What will happen or what can happen in the future, this idea does not come till the time when bad times are not faced. It is not that every decision will be wrong, but if you find any decision wrong and you want to change your path, then without delay, keep moving ahead with courage. New path will definitely take you to the new destination. One wrong decision will definitely make you so wise that you do not make this mistake again.
Life will not come again so don't waste it because of someone else. When you went ahead by opposing everyone, then you had so much courage that you left everyone and went ahead. For someone you don't know very well. You move forward only with your courage. If your partner is cheating on you then what happened to your courage. We cannot give up or run away from our problems. If you have the courage to oppose, then you will have to tolerate the opposition as well. Where we consider ourselves weak and alone, our defeat becomes certain Happiness and sorrow keep coming and going in life.
If you are not able to move forward in a relationship then why hesitate to retreat. If you have not accepted something under pressure before, then one more rejection will do you no harm. The advantage will be that you will be saved from being a victim of an accident. Your weakening courage has put your life in danger. What is the benifit to you by opposing the family and the society. Whatever be the time, you always have two options. Destroy yourself or start life afresh.
Both paths are challenging but choose a path that takes you beyond nostalgia. Don't lose your identity, respect every decision you make and never bow down. Your family members will support and accept you in any situation in their life. You just dare to come back home.

Post a Comment

7 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.