Followers

कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे ...... / When someone breaks your heart..........

यदि आपके साथ होगा ऐसा तो क्या आप उसे अपने जीवन में दोबारा वापस आने का मौका देंगे। क्या आप उसे फिर वैसा ही प्यार कर सकेंगे जैसा पहले करते थे।
यदि आपका जवाब हां है तो ये सिर्फ एक झूठ है जो आप खुद से और उन सबसे बोल रहे हैं जो आपका सकारात्मक जवाब सुनना चाहते हैं। क्योंकि हृदय की वेदना दिखाई नहीं जा सकती हां मुस्कुराकर छिपाई जरूर जा सकती है। लेकिन सच को झूठलाया नही जा सकता कि दिल तोड़ने वाला दिल को बेहिसाब दर्द और आंखों में अनगिनत आंसू देकर चला गया है। कैसे उसे दोबारा स्वीकारा जायेगा। हां ये जरूर हो सकता है कि वो व्यक्ति आपको वापस बुला लेगा जिसे आप सबसे अधिक प्रेम करते थे और जिसने किसी और के लिए आपको छोड़ दिया था।
तब कैसा महसूस करेंगे आप, क्या आपको अपने प्यार पर या खुद पर गर्व महसूस होगा कि जो व्यक्ति आपको छोड़कर आगे बढ़ गया था वो आपके प्यार की खातिर आपके पास वापस आ गया। सच कहूं ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, क्योंकि अभी कुछ समय उसके जीवन में रीतापन आ गया है जिसको भरने के लिए उस व्यक्ति ने पीछे मुड़कर देखा और पाया कि आप अब भी उसे ही देख रहे हो। तो उसने एक कदम पीछे लिया और आपको हंसी आ गई कि आपने अपना सच्चा प्यार वापस पा लिए हो। अब आपकी इस हरकत को भोलापन कहें या बेवकूफी। ये निरा बेवकूफी ही है, क्योंकि जिस व्यक्ति के वापस आने पर आप बहुत ज्यादा खुश हो रहे हैं। उसने तो कभी आपको छोड़ते वक्त आपके आंसुओं को भी अनदेखा कर दिया था। इसलिए इस निर्णय को बेवकूफी भरा निर्णय समझती हूं मैं।
जब हमारे भीतर कुछ टूटता है तो पता नहीं कितनी ही रातें जाग कर कट जाती है। क्योंकि आंखों में नींद की जगह आंसुओं ने ले ली है। हर रात दिल का एक टुकड़ा जोड़ने की कोशिश की जाती है खुद को आश्वस्त करने का असफल प्रयास किया जाता है। हर दर्द को सह जाने का साहस होने के एहसास को मजबूत किया जाता है। इतना सब सहने के बाद कैसे कोई इस बात पर अमल करे कि - कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे, तड़पता हुआ जब कोई छोड़ दे। तब तुम मेरे पास आना प्रिये, मेरा दर खुला है खुला ही रहेगा तुम्हारे लिए .......। कहीं कोई शर्त हो या ना हो लेकिन प्यार में ये शर्त तो जरूर होना चाहिए कि कोई भी किसी का दिल ना तोड़े। नही निभा सकते तो प्यार ही मत करो क्योंकि बड़ी - बड़ी बातें और बड़े सपने सब धरे रह जाते हैं।
जो व्यक्ति एक बार आपका दिल तोड़कर आगे बढ़ गया है और आप उसे दोबारा अपने जीवन में जगह देते हो तो वो बार - बार आपको दर्द देगा क्योंकि आप कितनी बड़ी मूर्ख है ये बात वो जान गया है।
If this happens to you, will you give him a chance to come back in your life again ? Will you be able to love her / him again as you used to?
If your answer is yes then it is just a lie you are telling yourself and all those who want to hear your affirmative answer. Because the pain of the heart cannot be seen, yes it can be hidden by smiling. But the truth cannot be denied that the heartbreaker has left the heart with immense pain and countless tears in eyes. How will he be accepted again ? Yes, it is possible that the person you loved the most and who left you for someone else will call you back.
How would you feel, will you feel proud of your love or yourself that the person who left you and moved on came back to you for the sake of your love. To be honest, nothing like this has happened because for some time now, there has been a. rift in his life, to fill that person looked back and found that you are still looking at him. So he took a step back and you laugh that you got your true love back. Now call this action of yours as naivety or stupidity. It's just stupid, because you're going to be very happy when the person comes back. He even ignored your tears while leaving you. That's why I consider this decision to be a stupid decision.
When something breaks inside us, I don't know how many nights are spent awake. Because tears have taken the place of sleep in the eyes. Trying to attach a piece of heart every night is tried unsuccessfully to reassure myself. The feeling of having the courage to bear every pain is strengthened. After suffering so much, how can one follow this - When someone breaks your heart, in agony when someone leaves.. Then you come to me dear, my door is open, it will remain open for you. Whether there is a condition or not, but this condition must be there in love that no one. should break anyone's heart. If you can't do it, don't love it because big things and big dreams are all left behind.
The person who once broke your heart and moved on and you give him a place in your life again, he will give you pain again and again because he knows how stupid you are.

Post a Comment

6 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.