Followers

आत्महत्या ही क्यों ? / Why Suicide ?

अपनी गलतियों से सबक ना लेकर, अपनी परेशानियों का हल ढूंढने के बजाय युवा आत्महत्या का विकल्प ही क्यों चुनते हैं। जन्म और मृत्यु भगवान की मर्जी से होती है। हम सभी इस बात पर विश्वास करते हैं। परिवार में किसी बुजुर्ग की प्राकृतिक मृत्यु हो जाने पर भी हम ये स्वीकार नहीं कर पाते हैं कि जिस परिजन को हम खो चुके हैं उसके जाने का समय हो चुका था या वो अपना पूर्ण जीवन जी चुके थे। वहीं जब किसी दिन अचानक परिवार का कोई सदस्य अपने हाथों से अपना जीवन समाप्त कर ले तब क्या दशा होती है परिवार की। ये बातें उसने एक पल भी नहीं सोचा जिसने आत्महत्या कर लिया।
अभी दो दिन पहले खबर सुनी कि बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने मां के डांटने पर आत्महत्या कर लिया। एक मां का दुःख दर्द पन्नों पर कभी नहीं आ सकता। मैं दुःखी हूं बहुत ज्यादा दुःखी, उस मां के लिए जिसके कहे दो शब्द उसका बेटा सह ना सका। एक मां अपनी कोई भी पीड़ा उस समय भूल जाती है जब उसको बच्चा मां कहकर बुलाता है। क्या सत्रह साल के उस बच्चे की किसी बात से उसकी मां का मन दुःखी नहीं हुआ होगा, क्या बच्चे कभी दिल को चुभने वाली बात नहीं कहते। तब मां तो ऐसा कदम नहीं उठाती, क्यों ? क्योंकि उसे अपने बच्चे की और परिवार की चिंता है जो उस पर निर्भर है अपनी प्रतिदिन की आवश्यकताओं के लिए। सुबह उठते ही मां के मन में पहला विचार यही आता है कि क्या बनाए जिसे बच्चे के टिफिन में दे और बच्चा चाव से खा ले ताकि दोपहर तक के लिए उसे ताकत मिले जिससे वो स्कूल की हर गतिविधि में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करे। बच्चा जब पहले दिन स्कूल जाता है तभी से माता - पिता ये सपना देखने लगते हैं कि जब ये बड़ा होगा तब उसे इस क्षेत्र में भेजेंगे उस क्षेत्र में भेजेंगे। वो जो चाहेगा हम उसमें भी खुश हैं। लेकिन ये कभी विचार नहीं करते कि बच्चा वयस्क होते होते कोई भयानक कदम भी उठा लेगा।
आजकल के बच्चों में सहनशीलता का इतना अभाव क्यों है ? क्या हो गया है ऐसा जिसने हमारी सोचने समझने की शक्ति क्षीण कर दी है। सब यही कहते हैं कि मोबाइल देने से बच्चों के व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन आया है। मोबाइल ने आपको कभी ये नही कहा कि आप चौबीस घंटे बस मुझमें व्यस्त रहें। क्या इसे उपयोग करने के नियम हम खुद नही बना सकते, हमने तो खुद ही परिवार और समाज में अपनी महत्ता खो दी है। माता - पिता ने बच्चों को मोबाइल सुविधा के लिए दिए। लेकिन ये नही जानते थे कि ये चीज कल दुविधा के रूप में सामने आयेगी। किसी भी वस्तु का उपयोग जरूरत के हिसाब से करो ना कि उसके गुलाम हो जाओ आप। जब आपको किसी चीज की बुरी तरह लत लग जाती है तो वो आपकी बुद्धि और विवेक को नष्ट कर देती है। ऐसे में आप ना खुद के लिए सही या ग़लत में फर्क कर पाते हो और ना परिवार के सुख - दुःख को सोच पाते हो। परिणाम ये आता है कि छोटी सी बात को भी सही नजरिए से नहीं सोच पाते हो और उसका दुष्परिणाम आपके परिवार को भुगतना पड़ता है।
आत्महत्या करने वाला छात्र अपनी मां के हृदय पर अनगिनत घाव देकर चला गया। मां कभी अपने भाग्य को तो कभी उस पल को कोसती रहेगी जिस पल उसने अपने बच्चे के हित के लिए उसे वो शब्द कहे जिसे बच्चा सोच या समझ नहीं पाया। क्या किसी भी गुस्से या अवसाद का परिणाम केवल आत्महत्या ही रह गया है। ऐसा कोई भी कदम उठाने से पहले खुद को शांत करें विचार करें उन बातों पर जिन्होंने आपको अवसाद की परिस्थिति तक पंहुचा दिया है। क्या वो समस्या या परेशानी का कोई हल नहीं है जिसके लिए आप अपनी जीवनलीला समाप्त करने चले हैं। जिस दुःख या परेशानी से आप अवसाद में चले गए हैं क्या वो परेशानी आपके परिवार से बड़ी और महत्वपूर्ण है।। बच्चे अपने बड़ों से बात करके अपनी समस्या और परेशानी से बाहर आ सकते हैं।
बिना सोचे समझे किसी नतीजे पर ना पहुंचे, अपनी बात किसी न किसी से जरूर बाटें। खुद से सवाल जवाब हमें और उलझाते है और हम सही फैसले तक नहीं पहुंच पाते हैं। आत्महत्या कोई विकल्प नहीं है किसी समस्या से छुटकारा पाने का या अवसाद से बाहर आने का। अपनों को समय दें और अपने मन की बात उनसे करें ताकि वो भी अपनी समस्या आपसे साझा करने में हिचकिचाए नहीं।
Why youths opt for suicide instead of finding a solution to their. problems, not. taking lessons from their mistakes. Birth and death happen by the will of God. We all believe in this. Even after the natural death of an elder in the family, we are not able to accept that it was time for the family we have lost to go away or they had lived their full life. At the same time, when someday suddenly a member of the family ends his life with his own hands, then what is the condition of the family. He did not think of these things even for a moment, who committed suicide.
Just two days back, I heard the news that a class 12th student committed suicide after being scolded by his mother. The pain of a mother can never come on the pages. I am very sad, very sad for the mother whose two words her son could not bear. A mother forgets any of her pain when the child calls her mother. Wouldn't the mother's heart be saddened by the words of that seventeen - year - old child, do children never say anything that hurt the heart ? Then why doesn't the mother take such a step ? Because he is concerned about his child and the family who depend on him for their daily needs. As soon as the mother wakes up in the morning, the first thought that comes to the mind of the mother is that what to make, which should be given in the child's tiffin and the child eats it. with gusto so. that he gets the strength till the afternoon so that he performs his best in every activity of the school. When the child goes to school on the first day, the parents start dreaming that when he grows up, he will be sent to this area. We are happy with whatever he wants. But they never consider that the child will take any terrible step by becoming an adult.
Why is there so much lack of tolerance in today's children ? What has happened that has weakened our ability to think. Everyone says that giving mobile has brought a change in the behaviour and routine of the children. Mobile never told you that you should be busy with me for 24 hours. Can we not make our own rules to use it, we ourselves have given our importance in the family and society. Parents gave mobile facility to the. children. But they did not know that this thing would come in the form of a dilemma tomorrow. Use any thing according to the need and do not become its slave. When you get addicted to something badly, it destroys your intelligence and conscience. In such a situation, you are neither in right or wrong for yourself. You are able to make a difference and neither can you think about the. happiness and sorrow of the family. The result comes that you are not able to think of even a small matter with the right perspective and your family has to suffer the consequences.
The student who committed suicide left with countless wounds on his mother's heart. The mother will ever curse her fate and sometimes the moment she says those words for the benefit of her child which the child could not think or understand. Has any anger or depression resulted only in suicide ? Before taking any such step, calm yourself down and think about the things that have led you to the state of depression. Is there no solution to the problem or problem for which you have gone to end your life ? The sadness or trouble that has left you in depression, is that problem bigger and more important than your family. Children can come out of their problems and trouble by talking to their elders.
Do not reach any conclusion without thinking, definitely share your point with someone or the other. Question answers by themselves complicate us more and we are not able to reach the right decision. Suicide is not an option to you get rid of a problem or to come out of depression. Give time to your loved ones and. speak your mind to them so that they too do not hesitate to share their problems with you.
Tags

Post a Comment

4 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.