ब्लैक डायमंड / Black Diamond ( Part - ll )
10
February 10, 2023
अब आगे .........
दुश्मनियाँ बढ़ने लगी, अब रघुनाथ को भी पछतावा होने लगा कि उसने समय पर हीरा की बदमाशियों पर अंकुश ना लगाकर ठीक नहीं किया। लेकिन अब गलतियों पर अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं था। बढ़ती दुश्मनियों ने हीरा को गुनाहों की दुनिया का ब्लैक डायमंड बना दिया। लेकिन जानकी ने उसे जमींदार की जिम्मेदारी नही लेने दी। जानकी जो उसे हमेशा सुधर जाने की चेतावनी देती थी और कहती थी कि हीरा यदि तुम नही सुधरे तो ये जमींदारी तुम्हें नहीं मिलेगी। इसी बात पर मां बेटे में लंबे समय से बातचीत बंद है।
गुनाह जब ज्यादा बढ़ जाए तो उसकी काली परछाई परिवार को भी प्रभावित करती है। ऐसा ही हुआ जानकी और रघुनाथ के साथ। हीरा के दुश्मन अब उसे ढूंढते हुए घर तक पहुंचने लगे थे, ये बात जानकी को बिल्कुल पसंद नहीं आई। हीरा को भी समझाने का कोई मतलब नहीं था। खुद सावधानी से रहने में समझदारी है ये बात रघुनाथ भी जानते थे और जानकी भी।
लेकिन बुरे काम का अंजाम भी बुरा ही होता है। ब्लैक डायमंड दूसरों पर धौंस जमाने गया हुआ था और उसके कुछ दुश्मनों ने उसके घर पर हमला कर दिए। रघुनाथ को बचाते हुए जानकी बुरी तरह से घायल हो गई। जानकी की गंभीर स्थिति को देखते हुए रघुनाथ गुस्से से तिलमिला गया। आज उसे अपनी परवरिश पर शर्म आ रही थी। जिस वक्त जानकी उसे कहती थी कि हीरा को उसकी गलतियों के लिए डांटो। तब रघुनाथ ये कहकर बात को टाल देते थे कि वो अभी बच्चा है बड़ा होकर सब सीख जायेगा।
ब्लैक डायमंड आज इतना दूर निकल गया परिवार से कि इस बुरे समय में भी वो अपने माता पिता के साथ नही है। रघुनाथ अकेले ही जानकी की देखभाल कर रहे हैं। जब भी जानकी को होश आता है वो यही पूछती है कि हीरा आया क्या ? डॉक्टर्स ने रघुनाथ को हिदायत दी है कि जानकी को कोई ऐसी बात ना कहें जिससे उसे दुख हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए रघुनाथ हां में सिर हिलाकर जानकी को उसके सवाल का जवाब दे देते थे।
जबकि रघुनाथ ने हीरा को ये आदेश दिए कि वो कभी घर ना आए। इस बात का सीधा अर्थ यही था कि ब्लैक डायमंड को सिर्फ जायदाद से नही बल्कि माता पिता ने अपनी जिंदगी से भी बेदखल कर दिए हैं। इन बातों से सबक लेकर सुधरने की बजाय ब्लैक डायमंड और भी ज्यादा उपद्रवी हो गया और अब तो आस पास के क्षेत्रों में भी उसकी गुंडागर्दी चलने लगी।
इधर जानकी बार बार हीरा को याद कर रही थी कि इतने दिनो मे हीरा एक बार भी क्यों नहीं आया अस्पताल इतना निष्ठुर हो गया है वो कि अपनी मरती हुई मां से भी मिलने की फुरसत नहीं है उसे। रघुनाथ जानकी को समझाते हुए बोले तुम चिंता क्यों करती हो तुम्हारी सेवा में इतने लोग है यहां। हीरा नही आया तो क्या हुआ मैं तो हूं तुम्हारे साथ।
जानकी की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था इसलिए रघुनाथ बहुत चिंतित थे। विवशता वश उन्हें हीरा के पास जाना पड़ा उसे ये कहने के लिए कि वापस घर आ जाओ। तुम्हारी मां तुम्हे याद कर रही है। ब्लैक डायमंड को भी इस बात का दुख था कि उसके कारण आज उसकी मां की ये दशा है।
मां की खातिर ब्लैक डायमंड अपनी पहले वाली छवि में आया मां के पास। जैसे ही उसने मां के चरणों को छुआ जानकी ने आंखे खोली और बोली तू आ गया हीरा। अब हीरा की आंखों से आंसू बहने लगे उसके आंसुओं ने मां को आश्वस्त कर दिया कि अब वो सुधर गया है। अपनी मां की हालत को देखकर अब हीरा भी वापस आना चाहता था लेकिन उसे ये समझ नहीं आ रहा था कि खुद को कैसे बदले वो।
क्योंकि आपके द्वारा किए गए बुरे काम और उन कामों के फलस्वरूप जो शत्रु आपको मिल गए हैं मुफ्त में उनसे पीछा छुड़ाना भी कठिन काम होता है। लेकिन हीरा ने अपने पिता के साथ मिलकर एक योजना बनाई। उन्होंने तय किए कि ब्लैक डायमंड को हमेशा के लिए खत्म करना है।
योजना के अनुसार पिता और पुत्र ने दिखावे की लड़ाई की और एक दूसरे पर नकली गोली चलाकर ब्लैक डायमंड को मार डाला। अस्पताल में रखी लावारिस लाश का अंतिम संस्कार रघुनाथ ने अपने हाथों से किए तो सभी को विश्वास हो गया कि सच में ब्लैक डायमंड ही मरा है।
ब्लैक डायमंड के मर जाने के बाद हीरा रूप परिवर्तन कर माता पिता की सेवा में उनके साथ ही रहा। अपनी पिछली जिंदगी को अब वो कभी याद भी नहीं करना चाहता।
हीरा की शादी रघुनाथ ने अपने एक मित्र की बेटी से करवा दी और परिवार की अहमियत समझने के बाद हीरा सुखी जीवन का आधार भी समझ गया। आज उसके लिए परिवार ही प्राथमिकता है। हम सबके लिए भी सुख और खुशी का आधार परिवार ही है।
Enmities started increasing, now Raghunath also started. regretting that he did not correct Heera's mischief by not curbing it on time. But now there was nothing except regretting the mistakes. The growing enmities made Heera the Black Diamond of the world of crime. But Janaki did not let him take the responsibility of the landlord. Janaki who always used to warn him to reform and used to say that if you do not reform Heera then you will not get this landlord. On this matter, the conversation between mother and son has stopped for a long time.
When the crime increases too much, its dark shadow affects the family as well. The same happened with Janaki and Raghunath. Janaki did not like the fact that Heera's enemies were now reaching the house looking for him.. There was no point in convincing Heera as well. Raghunath also knew that it is wise to be careful and Janaki too.
But the result of bad work is also bad. Black Diamond went out of bully others and some of this enemies attacked his house. Janaki is badly injured while saving Raghunath. Seeing the critical condition of Janaki, Raghunath was furious. Today he ashamed of his upbringing. When Janaki used to tell him to scold Heera for his mistakes. Then Raghunath used to avoid the matter by saying that he is still a child, he will learn everything when he grows up.
Today Black Diamond has gone so far away from the family that even in this bad time he is not with his parents. Raghunath is taking care of Janaki alone. Whenever Janaki regains consciousness, she asks whether the Heera has come ? The doctors have instructed Raghunath not to say anything to Janaki that could hurt her. Keeping this is mind, Raghunath used to nod his head and answer Janaki's question.
While Raghunath ordered Heera to never come home. The direct meaning of this thing was that the parents have evicted Black Diamond not only from the property but also from their life. Instead of improving by taking a lesson from these things, Black Diamond became even more rowdy and now his hooliganism started going on in the surrounding areas as well.
Here Janaki was remembering Heera again and again that why Heera did not come to the hospital even once in so many days. He has become so callous that he does not even have time to meet his dying mother.. Explaining to Raghunath Janaki, he said why do you worry, there are so many people here in your service. What happened if the Heera did not come, I am with you.
There was no improvement in Janaki's health, so Raghunath was very worried. He was forced to go to Heera to tell him to come back home. Your mother is missing you. Black Diamond was also sad about the same thing that because of him his mother is in this condition today.
For the sake of the mother, Black Diamond came to the mother in its earlier form. As soon as he touched mother's feet, Janaki opened her eyes and said, you have come Heera. Now tears started flowing from Heera's eyes, his tears assured the mother that now he has improved. Seeing the condition of his mother, now Heera also wanted to come back. But he could not understand how to change himself.
Because it is a difficult task to get rid of the enemies that you have got for free as a result of the bad daads done by you. But Heera along with his father made a plan. They decided to end Black Diamond forever.
As planned the father and son fight a showdown and kill Black Diamond by firing fake shots at each other. When Raghunath the last rites of the unclaimed corpse kept in the hospital with his own hands, everyone was convinced that Black Diamond was really dead.
After the death of Black Diamond, Heera changed its form and stayed with the parents in the service of them. Now he doesn't even want to remember his past life.
Raghunath got Heera married to one of his friend's daughter and after understanding the importance of family, Heera also understood the basis of a happy life. Family is his priority today. Family is the basis of happiness for all of us.
Waah, Ant bhalaa to sab bhalaa
ReplyDeleteThank you so much 😊
DeleteSo nice very nice story
ReplyDeleteThank you so much 😊
DeleteVery excited story
ReplyDeleteThanks Deepu 😊
DeleteSuperb
ReplyDeleteThank you so much 😊
DeleteVery 💓 touching story mam
ReplyDeleteThanks Poisonous ☺️
Delete