Followers

आगे कैसे बढ़ें ..? / How To Proceed..?

एक - एक कदम चलकर ही मंजिल तक पहुंचेंगे। युवा पीढ़ी अपने सपनों को सच करने का हर प्रयास कर रही है। कभी कुछ सरल तो कभी कठिन उपायों को आजमाकर आगे बढ़ने के प्रयास किए जाते हैं। सफल होना इतना आसान नहीं है।
मैं भी अक्सर सफल होने के अचूक नुस्खे तलाशती रहती हूं। मेहनत मेरा कर्म है लेकिन आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मैं तलाश करूं और एक पायदान आगे ले जाऊं खुद को, ये मेरा खुद के प्रति कर्तव्य है। क्योंकि आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करने का उपदेश तो सभी दे देते हैं लेकिन टकटकी सी लगी रहती है कि सफलता कब और कैसे आएगी।
सोचती हूं अलादीन का कोई चिराग़ मुझे भी मिल जाए, जिसमें बैठा जिन्नी मुझसे भी पूछ ले कि बोलो तुम्हारी क्या है तीन इच्छाएं ? मगर अफसोस मुझे तो अब तक कोई जादुई चिराग मिला नहीं। इसका मतलब है आगे बढ़ने का कोई छोटा रास्ता नहीं है। गोल - गोल घूमते हुए चलते जाना है। रास्ता खत्म नही होगा संघर्ष भी चलता ही रहेगा क्योंकि प्रतिस्पर्धा तो हमेशा रहेगी। आज मैं जिस मंच से अपनी सफलता का सपना देख रही हूं इस जगह मुझे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। नए अनुभव हो रहे हैं, छोटी खुशियों के साथ भी मैं उत्सव वाला अनुभव महसूस करती हूं। इस मंच से असीमित संभावनाओं के सपने देखती हूं और मुझे विश्वास है कि ये सब एक न एक दिन सच होगा। जब हम नए काम की शुरुआत करते हैं तब हममें सब्र की कमी रहती है क्योंकि हम पहले ही ये सोच लेते हैं कि बस शुरुआत करना है सफलता तो इंतजार में खड़ी है। लेकिन धीरे - धीरे जब सच को जीने लगते हैं तब संघर्ष की अहमियत और समय की गति का पता चलता है।
सच कहूं कभी मैं भी यही सोचती हूं कि मैं इस मंच से कभी सफल नहीं हो पाऊंगी लेकिन एक विश्वास अपनी मेहनत पर, अपनों की शुभकामनाओं पर और उन दोस्तों पर जो मुझे सहयोग करते हैं यहां मेरे लेख पढ़कर। आप सब मुझमें एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। सफलता पाना एक दिन का किस्सा नही है मेहनत से लिखी बरसों की तपस्या का फल होता है सफलता। इसलिए न खुद से और न दूसरों से ये बात पूछें कि आगे कैसे बढ़ें ? आगे बढ़ने का कोई नुस्खा काम नहीं आता, बस आपकी मेहनत ही आपको आगे बढ़ाएगी।
You will reach the destination only by walking one step at a time. The young generation is making every effort to make their dreams come true. Sometimes efforts are made to move forward by trying some simple and sometimes difficult measures. Being successful is not that easy.
I am also often looking for surefire tips to be successful. Hard work is my duty, but I should find new way to move forward and take myself a step ahead, this is my duty towards myself. Because everyone preaches to work hard to move forward, but the gaze remains as to when and how the success will come.
I think that I should also get a lamp of Aladdin, in which the ginie sitting should also ask me, tell me, what are your three wishes ? But alas, I haven't found any magic lamp yet. This means there is no short cut way forward. You have to go on moving in circles. The path will not ends, the struggle will continue because there will always be compitition. Today I am getting to learn a lot from the platform from which I am dreaming of my success. New experiences are happening, I feel festive even with small joys. I dream of limitless possibilities from this platform and I am sure it will all come true one day or the other. When we start a new work, we lack patience because we already think that we just have to start, success is waiting. But slowly when we start living the truth, then the importance of struggle and the speed of time is known.
To be honest, sometimes I also think that I will never be able to succeed from this platform, but I have faith on my hard work, on the good wishes of my loved ones and on those friends who co-operate with me by reading my articles here. You all infuse a new energy in me. Getting success is not a matter of one day, success is the result of years of hard work. That's why neither ask yourself nor others how to move forward. There is no recipe to move forward, only your hard work will take you forward.

Post a Comment

5 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.