महत्व दें खुद को / Value Yourself
6
February 22, 2023
अभी कुछ महीनों पहले ही तो श्रद्धा की कहानी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था। उस व्यक्ति को कैसे प्रेमी कहें जिसने अपनी प्रेमिका के 35 टुकड़े कर दिए थे। फिर एक हंसती खिलखिलाती लड़की आज कहानी बन गई पूरी दुनिया के लिए।
प्रेम को परिभाषित तो कभी नहीं किया जा सकता। लेकिन प्रेम की बदलती परिभाषा मन में बहुत सारे सवालों को जन्म देती है। क्या चाहता है एक पुरुष, क्यों वो एक ही लड़की से प्रेम और विवाह दोनों नही करना चाहता। मैं देखती हूं अक्सर विवाहोपरांत भी पुरुष एक ऐसी प्रेमिका की तलाश करता रहता है जो उसके लिए हमेशा प्रस्तुत रहे। चाहे किसी भी तरह की पुरुष की इच्छा हो, कथित प्रेमिका उसे हद से आगे जाकर भी पूरा करे।
प्रेमिका करती भी है, लेकिन परिणाम तो देखिए आप ? कोई किसी की हत्या कर रहा है तो कोई धोखा देकर नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहा है। हर बार एक स्त्री के विश्वास की ही हत्या हो रही है। विवाहोपरांत पति अपनी पत्नी से संबंध विच्छेद के लिए भी कई बार विचार करता है, और अंत में इस निर्णय पर पहुंचता है कि - नही ! मैं उसे तलाक नहीं दे सकता। समाज को क्या उत्तर दूंगा क्या बताऊंगा छोड़ने की वजह। यहां समाज के दबाव में वो ये फैसला नहीं कर पाता कि उसे उसकी पत्नी से अलग होना है।
किंतु जो युवक अपनी प्रेमिका के साथ पांच या दस वर्षों से बिना विवाह के पति पत्नी की तरह रह रहे हैं, उन्हें एक पल का समय नहीं लगता अपनी प्रेमिका की हत्या करने में। उन्हें समाज का डर क्यों नहीं होता। यहां उनकी मानसिकता को भी समझने का प्रयास करे तो हम किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाएंगे। किसी भी व्यक्ति का हृदय इतना कठोर कैसे हो सकता है।
निक्की की हत्या के बाद उसका प्रेमी शादी करने चला गया। जबकि उसकी प्रेमिका से वो आर्य समाज मंदिर में शादी कर चुका था, उसे क्यों नहीं रहा समाज का डर। उसके मन में निक्की के लिए कोई भावना ही नहीं थी क्या ? परिवार के मान सम्मान की चिंता सिर्फ साहिल ने की। ये बात निक्की ने क्यों नहीं सोची।
हमेशा बेटियों को घर की इज्जत माना जाता है। इसलिए माता पिता अक्सर हिचकिचाते हैं बेटियों को बड़े शहरों में पढ़ने भेजने के लिए। सभी लड़कियां ऐसे कदम नहीं उठाती लेकिन ऐसे हादसे अंदर तक झकझोर देते हैं। सोचिए उन माता पिता के लिए जिनके सिर आज झुके हुए हैं। अपनी बाकी की उम्र वो इस लड़ाई में गुजार देंगे कि उनकी बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा हो। उन्हें न्याय मिले, उनकी बेटी का कसूर क्या था ?
कसूर तो था उसका ! उसने एक ऐसे इंसान पर भरोसा की जिसे वो ठीक से जानती भी नही थी। यहां तक फिर भी ठीक था लेकिन उसके साथ बिना विवाह के पत्नी बनकर रहना और चोरी छिपे शादी करना जिसकी जानकारी ना लड़के के परिवार को थी और न निक्की ने अपने घर में किसी को बताई। अपनी जिंदगी गंवा चुकी निक्की अब बस कहानी बनकर रह गई। कुछ दिनों तक खूब हल्ला होगा, उसके लिए सबके दिल में दुख रहेगा, कि बहुत बुरा हुआ ऐसा नहीं होना चाहिए था।
क्यों प्यार के नाम पर खुद को धोखे में रखें। अपने लिए भी सोचें, यदि आप अपने लिए भी विचार नहीं करना चाहते तो एक बार उन माता पिता के लिए सोच लीजिए जिन्होंने आपको यहां तक पहुंचाने के लिए पता नहीं कितने समझौते किए होंगे। अपनी खुशियों से अपनी जरूरतों से और कभी कभी अपनी उन ख्वाहिशों से जिन्हें उन्होंने कभी किसी के सामने व्यक्त भी नहीं किया।
आपके निजी स्वार्थ ने आपका भविष्य ही नहीं आपका जीवन भी समय से पहले ही समाप्त कर दिया और आपने माता पिता को क्या दिए। सिर्फ आंसू और इतना दुख जो कभी खत्म नहीं होगा। माता पिता अपने लिए कभी नहीं जीते लेकिन बच्चे जरूर स्वार्थी हो जाते हैं। अपने लिए जीने का स्वार्थ ही आपके जीवन की समाप्ति का कारण बन जाता है।
ऐसे हालात में माता पिता हर तरह से असहाय हो जाते हैं। उनके पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द भी खत्म हो जाते हैं और संभावनाएं भी। संभावना आपके लौट आने की या उन खुशियों के आने की जो आपके माध्यम से आने वाली थी।
अपने लिए मत सोचो, जियो अपने परिवार के लिए जो हर अच्छे बुरे समय में आपके साथ खड़ा है। आपकी खुशी की कामना लिए हुए परिजन सदैव आपको खुश देखना चाहते हैं। प्रेमी या प्रेमिका एक समय के बाद बदल ही जाते हैं। परिणाम तो आप सब जान ही चुके हैं कि प्यार में क्या मिला निक्की और श्रद्धा को।💔💔
Just a few months ago, the story of Shraddha had shocked the whole world. How to call that person a lover who cut his girlfriend into 35 pieces. Once again a smiling girl has become a story today for the whole world.
Love can never be defined. But the changing definition of love gives rise to a lot of question in the mind. What does a man want, why he does not want to love and marry the same girl. I see that often even after marriage, a man keeps on searching for a girlfriend who will always be there for him. No matter what kind of man's desire, the alleged girlfriend does it even after going beyond limits.
Girlfriend also does it, but can you see the result ? Someone is killing someone and someone is cheating and moving towards a new relationship. Every time a woman's faith is being murdered. After marriage, the husband thinks many times to break the relationship with his wife, and finally reaches the decision whether or not ! I can't divorce her. What answer will I give to the society, what will I tell the reason for leaving. Here, under the pressure of the society, he is unable to decide that he has to separate from his wife.
But the youths who have been living with their girlfriend for five or ten years without marriage as husband and wife, do not take a moments time to kill their girlfriend. Why doesn't the society care for them ? If we try to understand their mentality here, we will not be able to reach any conclusion. How can anyone's heart be so hard.
After killing Nikki, her lover went to get married. While he had also married his girlfriend in the Arya Samaj temple. Why is he not afraid of anyone ? Did he have no feelings for Nikki at all. only Sahil cared about the honor of the family. Why didn't Nikli think of this ?
Daughters are always considered the honor of the house. That's why parents often hesitate to send daughters to study in big cities. Not all girls take such step but such incidents shake them to the core.Think for those Parents whose heads are bowed down today. He will spend the rest of his life fighting that the murderer of his daughter be hanged. May he get justice, what was the fault of his daughter ?
It was his fault ! She trusted a person whom she didn't even know well. Even then it was fine but living with him as a wife without marriage and marrying secretly was not known to the boy's family nor did Nikli tell anyone in her house. Nikki who lost her life, has now become just a story. There will be a lot of commotion for a few days, everyone will be sad for that, that very bad happened, it should not have happened like this.
Why deceive yourself in the name of love. Think for yourself too, if you don't want to think once for those parents who don't know how many compromises they must have made to get you here. From their happiness, from their needs and sometimes from their desires which they never even expressed in front of anyone.
Your personal selfishness ended not only your future but also your life prematurely and what did you give to your parents. Just tears and so much sadness that will never end. Parents never live for themselves but children definitely become selfish. The selfishness of living for yourself becomes the reason for the end of your life.
In such a situation parents become helpless in every way. They run out of words and possibilities to express their feelings. The possibility of your return or that happiness was supposed to come through you.
Don't think for yourself, live for your family who stand by you in every good and bad time. Wishing for your happiness, the relatives always want to see you happy. Boyfriend or girlfriend changes after a while. you all already know the result.What did Nikki and Shraddha get in love. 💔💔
Tags
Feeling so low for both the couple's.Who knows that this "Love" ends like this :(
ReplyDeleteAbsolutely right poisonous 😊
DeleteThis is truth
ReplyDeleteYes sir ☺️
DeleteSo nice story so good
ReplyDeleteThank you so much 😊
Delete