Followers

बांट लेंगे हम आधा - आधा / We'll split it in half ( Part - l )

उमा और ओम की कहानी हम सबके जैसी ही है, क्योंकि हम सभी अपने जीवन में उतार चढ़ाव के साथ अनुभव हासिल करते हैं। अंतर सिर्फ हमारे नजरिए में आता है कि हम अपने अच्छे बुरे समय को किस नजरिए से देखते हैं।
शादी के बाद उमा की आज पहली रसोई है, उमा घबराई हुई है ये बात ओम जानते थे। नई नवेली दुल्हन को रसोई में अकेला छोड़कर सब बाहर बरामदे में बैठकर गरमा गरम नाश्ते का इंतजार करने लगे। उमा को नए घर में कोई चीज का पता नहीं था, तब पीछे से ओम आए और उमा को सब चीजें निकालकर दिए। कल ही तो बहुत सारे वादे किए थे एक दूसरे से नव युगल ने।। उसमें सबसे खास वादा ये था कि सुख दुःख हो या काम, हम हमेशा आधा आधा बांट लेंगे। इससे हमारे जीवन में कभी किसी एक को शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। सच भी तो है कि पति पत्नी जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए हैं तो दोनो में इतना सामंजस्य जरूरी है।
पूजा पाठ करने के बाद उमा ने रसोई में पहली बार खाना बनाई, ओम के सहयोग से। ओम केवल अपनी पत्नी का ही सहयोग नहीं कर रहे हैं वो अपनी मां और बहनों का भी बहुत ख्याल रखते थे। उमा की सभी ने खूब तारीफ की,, तो ओम को भी बहुत अच्छा लगा कि उसकी जीवन संगिनी पहले ही दिन परिवार की प्रिय हो गई है। हफ्ते, महीने और साल ऐसे ही दिन बीत रहे थे। कभी उमा ने कोई शिकायत नहीं की, एक कहावत है कि ससुराल शक्कर का घर होता है, आप जब शक्कर चबाओगे तो आवाज तो आयेगी ही। मतलब ससुराल में थोड़ी नोंक झोंक और तकरार तो चलती ही रहती है। यहां उमा के साथ थोड़ा ज्यादा ही होता था, उपवास ना होते हुए भी उमा को अक्सर उपवास करना पड़ता था। उमा की दो ननद थी और दोनों ही उसे पसंद नहीं करती थी। उनका सोचना था कि हमारे कामों की तारीफ तो कोई नहीं करता। भाभी ऐसा कौन सा काम करती है तारीफ लायक जो सब उसके काम की तारीफ करते हैं। बात का बतंगड़ बनाना उनके लिए आम बात थी। ओम जब तक घर में रहते थे तब तक सब अच्छा व्यवहार करते थे उमा के साथ। ओम को कभी भी नहीं लगा कि उमा को उसके जाने के बाद दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता होगा, क्योंकि जब ओम शाम में घर वापस आते थे उमा हंसकर ओम के लिए चाय बनाती और खूब सारी बातें करते दोनों। अब तक उमा दो बच्चों की मां बन चुकी थी। तीसरी बार गर्भवती उमा दिनों दिन कमजोर हो रही है।
ओम उमा की सेहत के लिए चिंतित हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर उमा की कमजोरी की वजह क्या है। क्योंकि ओम हर बात का ध्यान रख रहे थे। समय पर डॉक्टर से जांच और फल हरी सब्जियां सब व्यवस्था होने के बावजूद उमा को किसी भी चीज का फायदा क्यों नहीं हो रहा है। अब उमा का चेहरा पीला पड़ने लगा। चिंतित ओम ने सच जानने का तरीका खोजे और काम पर जाने का बहाना करके घर से निकले और वापस आ गए। चुपचाप अपने कमरे में चले गए और ये बात कोई भी नही जानता था। परिवार का असली चेहरा अब सामने आया, ओम के जाने के बाद ओम की दोनों बहनें उमा को काम बताने लगी और उमा के लिए जो फल ओम कल शाम लेकर आए थे उसे उन्होंने उमा से छीनकर खा लिए। सारा दिन उमा से काम करवाते रहे और खाना खाने की फुरसत भी नहीं दी। अब ओम समझ गए कि उमा की इस हालत का जिम्मेदार कौन है। अगले दिन ओम ने किसी से कुछ नहीं कहे और निकल पड़े एक घर की तलाश में। दोपहर तक घर वापस आकर ओम ने उमा से अपना सारा सामान बांध लेने को कहे। उमा कुछ समझ नहीं पाई कि आखिर ओम कहां जाने की बात कह रहे हैं। उमा अपने बच्चों के हाथ पकड़कर घर से निकल गई, वो सोच रही थी कि अब उसके जीवन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। लेकिन पल पल बदलते समय को हम नहीं जान पाते हैं। उमा ने तीसरे बच्चे को जन्म दी, बेटा पाकर ओम भी खुश थे। उनके परिवार में दो बेटे और एक बेटी थी। अब तक ओम भी परिवार को सुख से रख सके इतना कमाने में सक्षम हो गए थे। उनके जीवन में अब खुशियों की कमी न थी।
उमा यही सोचती थी कि बहुत अच्छी किस्मत है उसकी जो उसे ओम जैसा जीवनसाथी मिला है। ये बात सिर्फ दिखावा थी क्योंकि ओम अपनी कामयाबी के घमंड में शराब के शौकीन हो गए थे। अब उन्हें परिवार की सुख शांति से ज्यादा खुद के शौक का ध्यान रहता था। ओम के बदलते व्यवहार का असर परिवार पर साफ दिखाई देने लगा। बच्चे अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए भी तरसने लगे, उमा को सुचारू रूप से घर चलाने में भी परेशानियां आने लगी। समझौता खुशियों के लिए किया जा सकता है लेकिन जरूरतों के लिए नहीं। लेकिन जब घर का मुखिया स्वार्थी हो जाता है तो जीवन में परेशानियों को आने से रोका भी नही जा सकता। उमा के जीवन से दुखों का गहरा नाता था वो सुख के सपने को जीना चाहती थी लेकिन दुखों ने ऐसा जकड़ा कि वो चाहकर भी ना सुख हासिल कर सकी और ना खुशी के दो पल उसे नसीब हुए।
ओम अपने हर उस वचन को भूल गए थे जो उन्होंने उमा से किए थे। आज उमा की परेशानी बांटने वाला कोई नहीं है, वो अकेली अपने हर कठिन समय को बच्चों के साथ जी रही थी। शेष अगले अंक में......
The story of Uma and Om is similar to all of us, as we all experience ups and downs in our lives. The only difference comes in our perspective that from which point of view we see our good and bad times.
Today is Uma's first kitchen after marriage, Om knew that Uma is nervous. Leaving the new bride alone in the kitchen everyone sat outside in the verandah waiting for the hot breakfast. Uma did not know anything in the new house, then Om came from behind and took out all the things to Uma. Only yesterday the newly married couple had made many promises to each other. The most important promise in that was that whether it is happiness, sorrow or work, we will always share it in half. Due to this, no one will ever get a chance to complain in our life. It is true that husband and wife are two wheels of the vehicle of life, so harmony is necessary in both.
After worshiping, Uma cooked food for the first time in the kitchen, with the help of Om. Om is not only supporting his wife, he also took care of his mother and sisters a lot, so Om also felt very happy that his life partner has become the favorite of the family from the very first day. Weeks, months and years were passing like this. Uma never complained, there is a saying that in - laws house is a housse of sugar, when you chew sugar, there will be a sound. Means a little bit of bickering and disputes keep on going on in - laws house. A little too much used to happen with Uma here, even when there was no fasting, Uma often had to fast. Uma had two sisters - in - law and both did not like her. He used to think that no one appreciates our work. What praiseworthy work does sister - in - law do that everyone praises her work. It was common for them to make a fuss. As long as Om lived in the house,. everyone treated Uma well.
Om never felt that Uma would have to face ill - treatment after he left, because when Om used to come back home in the evening, Uma would make him tea with a smile and they would talk a lot. By now Uma had become the mother of two children. Pregnant for the third time, Uma is getting weaker day by day. Om is worried about Uma's health. He does not understand what is the reason for Uma's weakness. Because Om was taking care of everything. Why is Uma not benefiting from anything despite timely check -up from the doctor and arrangements for fruits, green vegetables. Now Uma's face started turning pale. Worried Om finds a way to know the truth and leaves the house on pretext of going to work and comes back. Silently went to his room and no one knew this. The real face of the family has now come to the fore, after Om's departure, both of Om's sisters started telling work to Uma and snatched the fruits that Om had brought for Uma last evening and ate them. The whole day he used to make Uma work and did not even give time to eat food. Now Om understood who is responsible for this condition of Uma. The next day Om did not say anything to anyone and went out in search of a house. Returning home by noon, Om asked Uma to pack all her belongings. Uma could not understand that where Om is talking about going. Uma left the house holding the hands of her children, she was thinking that now there would be no problem in her life. But we do not know the time changing every moment. Uma gave birth to a third child, Om was also happy to have a son. He had two sons and a daughter in his family. By now Om had also been able to earn enough to keep the family happy. There was no dearth of happiness in his life now.
Uma used to think that she is very lucky to have found a life partner like that Om. This thing was just a show because Om had become fond of alcohol in the pride of his success. Now he was more concerned about his own hobbies than the happiness and peace of the family. The effect of Om's changing behaviour was clearly visible on the family. The children started yearning for even their smallest needs. Uma started facing problems in running the house smoothly. Compromise can be made for pleasures but not for needs. But when the head of the house becomes selfish then problems cannot be stopped from coming in life. Sorrows were closely related to Uma's life, she wanted to live the dream of happiness, but sorrows gripped her so much that she could neither achieve happiness nor did she get two moments of happiness. To be continued..........
Om had forgotten all the promises he had made to Uma. Today there is no one to share Uma's troubles, she was living all her difficult times along with her children.. To be continued ........

Post a Comment

6 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.