Followers

कहां जाऊं / Where should I go ( Part - lll)

सोफिया ने रफीक से झूठ बोली थी कि जमाल उसका रिश्ते का भाई है। जबकि जमाल के साथ मिलकर उसने योजना बनाई थी कि रफीक की जायदाद हड़पने के बाद उसे मार डालेंगे। रेहाना के घर से निकलने के बाद सोफिया ने अपने उस रिश्ते के भाई जमाल को बुलवा ली रफीक की मदद के लिए। लेकिन ये सब बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका क्योंकि जमाल और सोफिया कर्ज़ में दबे हुए थे इसलिए उन्हें ये सब जल्दी अपने हाथ में लेने की हड़बड़ी थी।
सोफिया और जमाल असल में ठगी करते थे लोगों से छोटी मोटी ठगी करते करते वो कब इतने कर्ज़ में चले गए उन्हें पता ही नहीं चला। क्योंकि वो दोनों बड़े से किराए के घर में रहते थे और कई महीनों से किराया भी नहीं दिए थे उस घर का। अब कर्ज़ से मुक्ति पाने के लिए उन्होंने रफीक को फंसाने की योजना बनाई। रफीक फलों की खरीदी के लिए बड़ी मंडियों में जाता था, वहीं जमाल से मुलाकात हुई थी उसकी, और पहली बार सोफिया से जमाल ने ही मिलवाया था रफीक को, ये कहकर कि ये अनाथ है इसका इस दुनिया में कोई नहीं है। रफीक ने दया करके सोफिया को कुछ पैसे दे दिए थे कि आप अपने लिए जरूरत का सामान ले लेना इन पैसों से। यहां सोफिया समझ गई थी कि उनकी योजना सफल हो गई। क्योंकि रफीक रहमदिल है ये साबित हो चुका था। अब जब भी रफीक फल खरीदने जाता जमाल उसे सोफिया से मिलने जरूर ले जाता और दोनो घंटो साथ में समय बिताते थे। सोफिया कोई न कोई बहाना करके रफीक को रात में रोक ही लेती थी। उसे यही कहती थी कि तुम रहते हो तो मुझे ऐसा एहसास होता है जैसे इस दुनिया में मेरा कोई तो चाहने वाला है जो मेरे लिए कुछ भी कर जायेगा। सोफिया रफीक को अपनी बातों में फंसाना चाहती थी, और रफीक भी अब उसकी बातों को सच समझने लगा था। सोफिया के विषय में रफीक ने अपनी मां से बात किया था कि वो अनाथ है उसका इस दुनिया में कोई नहीं है मैं उसे घर में लाना चाहता हूं। तब भी रफीक की मां ने रफीक को समझाई थी कि तुम अपना बसा बसाया घर मत बिगाड़ लेना रफीक। क्या पता वो कौन है, कैसी है? तब भी रफीक नहीं माना था और ज़िद करके सोफिया को घर में ले आया। उसके बाद क्या हुआ आपको पता ही है। सोफिया और जमाल पति पत्नी थे, सोफिया जब गर्भवती थी वो बच्चा भी रफीक का नहीं जमाल का था। क्योंकि सोफिया यहां तक जमाल के साथ ही तो आई थी। कंप्यूटर कोर्स करने जा रही हूं बोलकर सोफिया रोज जमाल से मिलने चली जाती थी। घर आकर ऐसी रहती थी जैसे इससे ईमानदार और सीधी कोई और है ही नहीं। ख़ैर ! रूप के जाल में फंसाकर सोफिया ने मकान और काम सब अपने नाम करवा ली। जमाल तो यहीं था वो भी आ गया,, और अब रफीक को नौकर के समान रहना पड़ रहा था। घर में उसकी कोई इज्जत नहीं रह गई थी, सदमे में उसकी मां भी चल बसी और पिता ने भी रफीक का साथ छोड़ दिए।। रफीक को कुछ नहीं पता था कि उसके पिता कहां गए। बस वो अपने गुजरे दिनों को याद करके रोता था। यही अफसोस करता था कि उसने रेहाना की बात क्यों नहीं माना। अब कहां ढूंढे वो अपनी बेटी और बीवी को। रेहाना थी तो इसी शहर में लेकिन उसे ढूंढना मुश्किल है।
फिर भी रफीक ने हिम्मत की अपने ससुराल जाने की और वहां से वो रेहाना का पता लेकर आया। दूसरे दिन अपनी हालत को थोड़ा दुरुस्त किया और ऑटो में बैठकर डॉ. रेहाना के बंगले पर जा पहुंचा। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि बात कहां से शुरू करेगा। अभी वो ये सब सोच ही रहा था कि नौकर पानी लेकर आया और उसे थोड़ा इंतजार करने को कहा। अंदर से रूही के हंसने की आवाजें आ रही थी, तभी रेहाना आ गई। रफीक को इस हालत में देखकर रेहाना हैरान हो गई, आश्चर्य से रफीक को देखते हुए बोली ये क्या हालत बना ली तुमने अपनी। ऐसा क्या हुआ तुम्हारी जिंदगी में। सारी बात बताने के बाद रफीक रोने लगा, अपनी मां की बातों को दोहराते हुए बोला अम्मी ने मुझे पहले ही आगाह की थी इस सबके लिए। लेकिन मैं ही बेवकूफ था, अपनी खुशियों को खुद ही आग लगा दी मैंने।
तभी अंदर से रफीक के पिता आए और रेहाना से बोले बेटी ऐसे लोगों की हमारी जिंदगी में कोई जगह नहीं है। इसे कहो चला जाए यहां से। रफीक ने अपने पिता के पैर पकड़ लिए और माफी मांगने लगा लेकिन वे उसे झटकते हुए अंदर चले गए। अब रफीक रेहाना की तरफ मुड़ा और उससे बोलने लगा कहां जाऊं मैं तुम ही बताओ। मेरा तो सब कुछ यहीं है, मेरी गलती की इतनी बड़ी सजा मत दो। तब रेहाना बोली तुमने मेरी और रूही की कितनी परवाह की थी क्या तुम्हारा कोई फर्ज़ नही था हमारे लिए। हम भी तो अकेले थे, तब मैंने भी तुमसे यही पूछी थी कि कहां जाऊं। तब तुमने मुझे अपने हाल पर छोड़ दिए थे ये कहकर कि जहां तुम्हारी मर्ज़ी वहां चली जाओ।
रफीक जाने लगा तभी पीछे से दौड़कर रूही आई और रफीक का हाथ पकड़कर बोली आप कहीं मत जाओ। यहीं रहो हमारे साथ, रफीक ने रूही को गले लगा लिया और माफी मांगने लगा। रूही को इस तरह पिता के लिए तरसते देख रेहाना भी कुछ न बोल सकी और रफीक को यहीं रहने की इजाज़त दे दी। एक नई शुरुआत के लिए जिंदगी में हमेशा तैयार रहें, कैसा भी वक्त हो परिवार को कभी मत छोड़ो।☺️
Sophia had lied to Rafiq that Jamal was her cousin. Whereas, along with Jamal, he had planned to kill Rafiq after grabbing his property. After leaving Rehana's house, Sophia called her cousin Jamal to help Rafiq. But all this could not last long because Jamal and Sophia were in debt, so they were in a hurry to take it all in their hands quickly.
Sophia and Jamal were actually cheating people and they didn't know when they got into so much debt while doing small and big cheating. They lived in a large rented house and had not paid the rent for several months. Now to get rid of the debt, they planned to trap Rafiq. Rafiq used to go to the big markets to buy fruits, that is where he met Jamal. It was Jamal who introduced Rafiq to Sophia for the first time, saying that she was an orphan with no one in this world. Rafiq had kindly given Sophia some money to buy the necessary stuff for herself with this money. Here Sophia had understood that their plan had succeeded. Because it had been proven that Rafiq is merciful. Now, whenever Rafiq went to buy fruit, Jamal would take him to meet Sophia and they would spend hours together. Sophia would stop Rafiq at night for some excuse. She used to tell him that if you stay, I feel like I have someone in this world who wants me to do anything for me. Sophia wanted to catch Rafiq in her words and Rafiq was now beginning to believe her words. Rafiq had talked to his mother about Sophia that she is an orphan, she has no one in this world and I want to bring her home. It was then that Rafiq's mother had explained to him that he should not spoil his settled home. Who knows who she is and what she is like, even then Rafiq did not agree and stubbornly brought Sophia into the house. You know what happened after that. Sophia and Jamal were husband and wife, when Sophia was pregnant, the baby qas not Rafiq's but Jamal's. Sophia even came with Jamal. Saying she was going to take a computer course, Sophia would go to see Jamal every day. She came home and acted like there was no one more honest and straightforward. Well ! Sophia got the house and work all to herself by being caught in the trap of appearance. Jamal was here he also came, and now Rafiq was having to live like a servant. He had lost all respect in the house, his mother passed away in shock and his father left Rafiq. Rafiq had no idea where his father had gone. He used to cry just remembering his past days. He used to regret why he did not listen to Rehana. Now where to find his daughter and wife? Rehana was in this city but it is difficult to find her.
Still, Rafiq gathered courage to go to his in - law's house and from there he brought Rehana's address. Next day, he improved his condition a bit and sat in the auto and reached Dr. Rehana's bungalow. He had no idea where to start the conversation. While he was thinking all this, the servant brought water and asked him to wait for a while. The sound of Ruhi laughing were coming from inside, then Rehana came. Rehana was surprised to see Rafiq in this condition. She looked at Rafiq with surprise and said, what kind of condition have you created for yourself ? What happened in your life? After telling the whole story, Rafiq started crying, repeating his mother's words and said, Mothe had already warned me about all this. But I was a fool, I set my own happiness on fire.
Then Rafiq's father came from inside and said to Rehana, daughter, such people have no place in our lives, tell him to leave from here. Rafiq held his father's feet and started apologizing but he shook him off and went inside. Now Rafiq turned towards Rehana and asked her, you tell me where should I go? Everything is mine here, don't punish me so much for my mistake. Then Rehana said, how much you cared for me and Ruhi, didn't you have any duty towards us? When we were alone, I also asked you where to go. Then you left me to my own devices saying that you can go wherever you want.
Rafiq started leaving then Ruhi came running from behind and holding Rafiq's hand said don't go anywhere. Stay here with us, Rafiq hugged Ruhi and started apologizing. Seeing Ruhi longing for her father like this, Rehana also could not say anything and allowed Rafiq to stay here. Always be ready for a new beginning in life, no matter what the time, never leave your family. ☺️
Tags

Post a Comment

6 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.